बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) 2025 का फाइनल मुकाबला फॉर्च्यून बारिशल ने चटगांव किंग्स को 3 विकेट से हराकर अपने नाम कर लिया. इस जीत के साथ ही बारिशल ने लगातार दूसरा खिताब अपने नाम किया. चटगांव किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 194 रन बनाए. फॉर्च्यून बारिशनल से इस टारगेट को आखिरी ओवर में हासिल कर लिया.
फाइनल में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले फॉर्च्यून बारिशल टीम के कप्तान तमीम इकबाल को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला. वहीं मेहदी हसन मिराज को प्लेयर ऑफ द सिराज का अवॉर्ड मिला.
Fortune Barishal are your 2025 #BPL Champions! 🏆
— FanCode (@FanCode) February 7, 2025
Barishal make it back-to-back titles after an absolute thriller of a finale against Chittagong Kings! 🤩#BPLonFanCode pic.twitter.com/v1p3KaBrlr
तमीम इकबाल की शानदार पारी
फॉर्च्यून बारिशल के कप्तान तमीम इकबाल ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और टीम को मैच में मजबूत स्थिति में पहुंचाया. उन्होंने 29 गेंदों में 184 के स्ट्राइक रेट से 54 रन बनाये, जिसमें 9 चौके और 1 छक्का शामिल था. उनके साथ तौहीद हिरदॉय ने भी अच्छा साथ दिया और 32 रन बनाए. इसके बाद काइल मेयर्स ने 28 गेंदों में 46 रन बनाकर मैच को और करीब लाया. अंतिम ओवर में बारिशल को जीत के लिए एक रन की जरूरत थी, तब हुसैन तलत ने वाइड गेंद फेंकी, जिससे बारिशल को जीत मिल गई.
चटगांव किंग्स के गेंदबाजों का फ्लॉप प्रदर्शन
चटगांव किंग्स के लिए शोरिफुल इस्लाम ने चार ओवर में 34 रन देकर चार विकेट झटके, लेकिन उनके अन्य गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए. इससे चटगांव किंग्स की टीम को हार का सामना करना पड़ा.
चटगांव किंग्स की शानदार शुरुआत
चटगांव किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की. ख्वाजा नफे और परवेज हुसैन ने शानदार अर्धशतक लगाए. नफे ने 66 रन और हुसैन ने 78 रन बनाए. दोनों की साझेदारी से चटगांव किंग्स मजबूत स्थिति में दिख रही थी. इसके बाद ग्राहम क्लार्क ने 44 रन का योगदान दिया, लेकिन बारिशल के गेंदबाजों ने उन्हें जल्द ही नियंत्रित कर लिया.
ये भी पढ़ें:- Champions Trophy के लिए Pakistan ने जारी की Jersey, PCB ने गद्दाफी स्टेडियम की Opening Ceremony में दिखाई तैयारी
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
फॉर्च्यून बरिशल- तमीम इकबाल (कप्तान), तौहीद हृदोय, डेविड मालन, काइल मेयर्स, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, मोहम्मद नबी, रिशाद हुसैन, एबादोत हुसैन, तनवीर इस्लाम, मोहम्मद अली.
चटगांव किंग्स- ख्वाजा नफे, परवेज हुसैन इमोन, ग्राहम क्लार्क, हुसैन तलत, शमीम हुसैन, मोहम्मद मिथुन (कप्तान और विकेटकीपर), खालिद अहमद, अराफात सनी, नईम इस्लाम, बिनुरा फर्नांडो, शोरफुल इस्लाम.
ये भी पढ़ें:- संजू सैमसन की वकालत करना S Sreesanth को पड़ा भारी, KCA ने जारी किया नोटिस