---Advertisement---

क्रिकेट

BPL 2025: इस टीम ने जीता खिताब, फाइनल का हीरो बना ये खिलाड़ी

BPL 2025: फॉर्च्यून बारिशल ने BPL 2025 के फाइनल में चटगांव किंग्स को तीन विकेट से हराकर लगातार दूसरा खिताब जीता. तमीम इकबाल की शानदार पारी और काइल मेयर्स के योगदान ने टीम को जीत दिलाई, जबकि चटगांव के ओपनर्स की शानदार शुरुआत के बावजूद उनके गेंदबाजों का प्रदर्शन कमजोर रहा. पढ़ें पूरी खबर..

BPL

बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) 2025 का फाइनल मुकाबला फॉर्च्यून बारिशल ने चटगांव किंग्स को 3 विकेट से हराकर अपने नाम कर लिया. इस जीत के साथ ही बारिशल ने लगातार दूसरा खिताब अपने नाम किया. चटगांव किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 194 रन बनाए. फॉर्च्यून बारिशनल से इस टारगेट को आखिरी ओवर में हासिल कर लिया.

फाइनल में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले फॉर्च्यून बारिशल टीम के कप्तान तमीम इकबाल को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला. वहीं मेहदी हसन मिराज को प्लेयर ऑफ द सिराज का अवॉर्ड मिला.

---Advertisement---

तमीम इकबाल की शानदार पारी

फॉर्च्यून बारिशल के कप्तान तमीम इकबाल ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और टीम को मैच में मजबूत स्थिति में पहुंचाया. उन्होंने 29 गेंदों में 184 के स्ट्राइक रेट से 54 रन बनाये, जिसमें 9 चौके और 1 छक्का शामिल था. उनके साथ तौहीद हिरदॉय ने भी अच्छा साथ दिया और 32 रन बनाए. इसके बाद काइल मेयर्स ने 28 गेंदों में 46 रन बनाकर मैच को और करीब लाया. अंतिम ओवर में बारिशल को जीत के लिए एक रन की जरूरत थी, तब हुसैन तलत ने वाइड गेंद फेंकी, जिससे बारिशल को जीत मिल गई.

---Advertisement---

चटगांव किंग्स के गेंदबाजों का फ्लॉप प्रदर्शन

चटगांव किंग्स के लिए शोरिफुल इस्लाम ने चार ओवर में 34 रन देकर चार विकेट झटके, लेकिन उनके अन्य गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए. इससे चटगांव किंग्स की टीम को हार का सामना करना पड़ा.

चटगांव किंग्स की शानदार शुरुआत

चटगांव किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की. ख्वाजा नफे और परवेज हुसैन ने शानदार अर्धशतक लगाए. नफे ने 66 रन और हुसैन ने 78 रन बनाए. दोनों की साझेदारी से चटगांव किंग्स मजबूत स्थिति में दिख रही थी. इसके बाद ग्राहम क्लार्क ने 44 रन का योगदान दिया, लेकिन बारिशल के गेंदबाजों ने उन्हें जल्द ही नियंत्रित कर लिया.

ये भी पढ़ें:- Champions Trophy के लिए Pakistan ने जारी की Jersey, PCB ने गद्दाफी स्टेडियम की Opening Ceremony में दिखाई तैयारी

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

फॉर्च्यून बरिशल- तमीम इकबाल (कप्तान), तौहीद हृदोय, डेविड मालन, काइल मेयर्स, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, मोहम्मद नबी, रिशाद हुसैन, एबादोत हुसैन, तनवीर इस्लाम, मोहम्मद अली.

चटगांव किंग्स- ख्वाजा नफे, परवेज हुसैन इमोन, ग्राहम क्लार्क, हुसैन तलत, शमीम हुसैन, मोहम्मद मिथुन (कप्तान और विकेटकीपर), खालिद अहमद, अराफात सनी, नईम इस्लाम, बिनुरा फर्नांडो, शोरफुल इस्लाम.

ये भी पढ़ें:- संजू सैमसन की वकालत करना S Sreesanth को पड़ा भारी, KCA ने जारी किया नोटिस

HISTORY

Written By

Vikash Jha

Updated By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Varun Chakravarthy (1)
क्रिकेट

चैंपियंस ट्रॉफ़ी के बाद वरुण चक्रवर्ती का ‘धमकी’ वाला खुलासा

वरुण चक्रवर्ती ने 2021 टी20 विश्व कप के बाद मिली धमकियों और आलोचनाओं का सामना किया, लेकिन कड़ी मेहनत के बाद 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी शानदार वापसी की.

View All Shorts