BPL में मैच फिक्सिंग में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, बांग्लादेश के कई बड़े क्रिकेटरों के साथ टीमें भी रंगे हाथ पकड़ी गई
BPL Match Fixing: बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) लंबे समय से मैच फिक्सिंग को लेकर चर्चा में है. बांग्लादेश के कुछ इंटरनेशनल क्रिकेटरों के नाम भी इस फिक्सिंग कांड में सामने आ चुके हैं. खिलाड़ियों के अलावा कई टीमें भी इस लीग में मैच फिक्सिंग के मामले में लिप्त पाई गई हैं.
Match Fixing in Bangladesh Premier League 2025: बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है, जिसने एक बार फिर से क्रिकेट को कलंकित कर दिया है. इस लीग में मैच फिक्सिंग के मामले में सिर्फ खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि टीमें भी रंगे हाथ पकड़ी गई हैं. नई जांच में इस कांड का भांडाफोड़ हुआ है. मैच फिक्सिंग में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कुछ नामी खिलाड़ी भी शामिल बताए जा रहे हैं, जो इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके हैं.
नई जांच में हुआ खुलासा
बांग्लादेश का दैनिक अखबार प्रोथोम आलो की रिपोर्ट के मुताबिक, BPL जांच कमेटी ने पिछले सीजन में मैच फिक्सिंग के 36 संदिग्ध घटनाओं को की पहचान की थी. इनमें अजीब बल्लेबाजी और गेंदबाजी पैटर्न सामने आए. जांच में 10 से 12 खिलाड़ियों के नाम सामने आए, जिनमें से दो मौजूदा इंटरनेशनल खिलाड़ी भी हैं, जिसमें एक तेज गेंदबाज और एक ऑफ स्पिनर है.
इनके अलावा, कुछ लोकल प्लेयर तो जानबूझकर वाइड, नो बॉल और अजीब तरीके से गेंदें डालते पाए गए ताकि मैच का नतीजा बदल सके. मैच फिक्सिंग से जुड़ी जांच के में खिलाड़ियों को सबूतों के हिसाब से अलग-अलग कैटेगरी में रखा गया है. 3-4 खिलाड़ी ‘हाईली सस्पेक्टेड’ यानी जिनके खिलाफ पक्के सबूत हैं. बाकी को ‘मध्यम’ या ‘कम संदिग्ध’ कैटेगरी में रखा गया है.
Match fixing in Kanglu Premier League 😭😭😭😭 pic.twitter.com/OUKqdK4PZm
---Advertisement---— Incognito (@Incognito_qfs) April 21, 2025
श्रीलंका सीरीज का हिस्सा था खिलाड़ी
हैरानी की बात ये है कि फिक्सिंग में फंसा एक खिलाड़ी हाल ही में बांग्लादेश की श्रीलंका सीरीज वाली टीम का हिस्सा था. इससे बांग्लादेश की नेशनल टीम पर भी खतरे के बादल मंडराने लगे हैं. जांच में ये भी सामने आया है कि ज्यादातर आरोपी खिलाड़ी 35 साल से ऊपर के हैं और अब उनके लिए इंटरनेशनल ही नहीं, डोमेस्टिक क्रिकेट भी लगभग खत्म माना जा रहा है.
🚨 BPL × FIXING 💰
— Cricketangon (@cricketangon) August 18, 2025
Primary investigation reports reveal shocking facts (Source: Prothom Alo) ‼️
– In the 10th edition of the BPL, a team was allegedly offered ৳400 crore just to lose a match.
– The investigators shortlisted 10-12 cricketers who allegedly got involved in fixing… pic.twitter.com/Jp2f0TLVK0
मैच फिक्सिंग में टीमें भी लिप्त
इस घोटाले में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) की एक सब-कमेटी का सदस्य भी फंसा हुआ है, जिस पर फिक्सिंग में शामिल फ्रेंचाइजियों से डील कराने का आरोप है. इतना ही नहीं, लीग की कई टीमें इस मैच फिक्सिंग के मामले में रंगे हाथ पकड़ी गई. जिनमें दरबार राजशाही, सिलहट स्ट्राइकर्स और ढाका कैपिटल्स जैसी बड़ी टीमें शामिल हैं, जो यह स्वीकार भी कर चुकी है कि उनका हाथ मैचों में गड़बड़ी कराने में था.