---Advertisement---

 
क्रिकेट

BPL में मैच फिक्सिंग में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, बांग्लादेश के कई बड़े क्रिकेटरों के साथ टीमें भी रंगे हाथ पकड़ी गई

BPL Match Fixing: बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) लंबे समय से मैच फिक्सिंग को लेकर चर्चा में है. बांग्लादेश के कुछ इंटरनेशनल क्रिकेटरों के नाम भी इस फिक्सिंग कांड में सामने आ चुके हैं. खिलाड़ियों के अलावा कई टीमें भी इस लीग में मैच फिक्सिंग के मामले में लिप्त पाई गई हैं.

Bangladesh Premier League
Bangladesh Premier League

Match Fixing in Bangladesh Premier League 2025: बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है, जिसने एक बार फिर से क्रिकेट को कलंकित कर दिया है. इस लीग में मैच फिक्सिंग के मामले में सिर्फ खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि टीमें भी रंगे हाथ पकड़ी गई हैं. नई जांच में इस कांड का भांडाफोड़ हुआ है. मैच फिक्सिंग में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कुछ नामी खिलाड़ी भी शामिल बताए जा रहे हैं, जो इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके हैं.

नई जांच में हुआ खुलासा

बांग्लादेश का दैनिक अखबार प्रोथोम आलो की रिपोर्ट के मुताबिक, BPL जांच कमेटी ने पिछले सीजन में मैच फिक्सिंग के 36 संदिग्ध घटनाओं को की पहचान की थी. इनमें अजीब बल्लेबाजी और गेंदबाजी पैटर्न सामने आए. जांच में 10 से 12 खिलाड़ियों के नाम सामने आए, जिनमें से दो मौजूदा इंटरनेशनल खिलाड़ी भी हैं, जिसमें एक तेज गेंदबाज और एक ऑफ स्पिनर है.

---Advertisement---

इनके अलावा, कुछ लोकल प्लेयर तो जानबूझकर वाइड, नो बॉल और अजीब तरीके से गेंदें डालते पाए गए ताकि मैच का नतीजा बदल सके. मैच फिक्सिंग से जुड़ी जांच के में खिलाड़ियों को सबूतों के हिसाब से अलग-अलग कैटेगरी में रखा गया है. 3-4 खिलाड़ी ‘हाईली सस्पेक्टेड’ यानी जिनके खिलाफ पक्के सबूत हैं. बाकी को ‘मध्यम’ या ‘कम संदिग्ध’ कैटेगरी में रखा गया है.

श्रीलंका सीरीज का हिस्सा था खिलाड़ी

हैरानी की बात ये है कि फिक्सिंग में फंसा एक खिलाड़ी हाल ही में बांग्लादेश की श्रीलंका सीरीज वाली टीम का हिस्सा था. इससे बांग्लादेश की नेशनल टीम पर भी खतरे के बादल मंडराने लगे हैं. जांच में ये भी सामने आया है कि ज्यादातर आरोपी खिलाड़ी 35 साल से ऊपर के हैं और अब उनके लिए इंटरनेशनल ही नहीं, डोमेस्टिक क्रिकेट भी लगभग खत्म माना जा रहा है.

मैच फिक्सिंग में टीमें भी लिप्त

इस घोटाले में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) की एक सब-कमेटी का सदस्य भी फंसा हुआ है, जिस पर फिक्सिंग में शामिल फ्रेंचाइजियों से डील कराने का आरोप है. इतना ही नहीं, लीग की कई टीमें इस मैच फिक्सिंग के मामले में रंगे हाथ पकड़ी गई. जिनमें दरबार राजशाही, सिलहट स्ट्राइकर्स और ढाका कैपिटल्स जैसी बड़ी टीमें शामिल हैं, जो यह स्वीकार भी कर चुकी है कि उनका हाथ मैचों में गड़बड़ी कराने में था.

ये भी पढ़ें- Asia Cup 2025: इन 7 खिलाड़ियों की जगह बनना मुश्किल, लिस्ट में गिल समेत ये स्टार हैं शामिल

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.