---Advertisement---

 
क्रिकेट

क्रिकेट जगत में पसरा मातम, मैच शुरू होने से चंद मिनट पहले हार्ट अटैक से कोच की हुई मौत

Mahbub Ali Zaki Passed Away: बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2025-26 सीजन की शुरुआत 26 दिसंबर से हुई और अगले ही दिन यानी 27 दिसंबर को एक बुरी खबर सामने आई. ढाका कैपिटल्स के असिस्टेंट कोट महबूब अली जाकी को हार्ट अटैक आया और उनकी मौत हो गई.

Mahbub Ali Zaki Passed Away
Mahbub Ali Zaki Passed Away

BPL 2025-26, Dhaka Capitals coach Mahbub Ali Zaki Passed Away: क्रिकेट जगत में उस वक्त मातम पसर गया, जब बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2025 में एक मैच के शुरू होने से ठीक पहले ढाका कैपिटल्स के असिस्टेंट कोच महबूब अली जाकी का निधन हो गया. 59 साल के कोच जाकी को मैच शुरू होने से चंद मिनट पहले हार्ट अटैक आया, जिससे उनकी जान चली गई. बीपीएल टीम ढाका कैपिटल्स ने अपने असिस्टेंट कोच की मौत जानकारी दी है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने भी कोच जाकी के निधन पर शोक जताया है.

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने जताया शोक

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने शनिवार को अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर असिस्टेंट कोच महबूब अली जाकी के निधन पर गहरा शोक जताया. बोर्ड ने अपने पोस्ट में लिखा, “BCB गेम डेवलपमेंट डिपार्टमेंट के स्पेशलिस्ट पेस बॉलिंग कोच और बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) T20 2026 में ढाका कैपिटल्स के असिस्टेंट कोच महबूब अली जाकी (59) के निधन पर गहरा दुख जताता है.”

---Advertisement---

बोर्ड ने आगे बताया, “आज, 27 दिसंबर 2025 को सिलहट में दोपहर करीब 1:00 बजे उनका निधन हो गया. फास्ट बॉलिंग और बांग्लादेश क्रिकेट के विकास में महबूब अली जाकी के समर्पण और अमूल्य योगदान को बहुत सम्मान और आभार के साथ याद किया जाएगा. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड इस अपार क्षति की घड़ी में उनके परिवार, दोस्तों, सहकर्मियों और पूरी क्रिकेट जगत के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता है.”

हार्ट अटैक से गई जान

बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2025-26 सीजन की शुरुआत 26 दिसंबर से हुई और अगले ही दिन यानी 27 दिसंबर को एक बुरी खबर सामने आई. दरअसल, बीपीएल का तीसरा मैच ढाका कैपिटल्स और राजशाही वॉरियर्स के बीच सिलहेट में खेला जाना था. मैच दोपहर एक बजे से शुरू होना था, लेकिन इसके कुछ मिनट पहले ही ढाका कैपिटल्स के असिस्टेंट कोट महबूब अली जाकी को हार्ट अटैक आया और उनकी मौत हो गई.

कोच जाकी तब मैच से पहले टीम को तैयारी करा रहे थे. वह अचानक मैदान पर गिर पड़े और फिर उठ नहीं सके. इसके बाद उन्हें मैदान पर ही CPR दिया गया, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ. जिसके तुरंत बाद उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषत कर दिया गया.

ये भी पढ़ें- Ashes 2025-26: ‘ये दुनिया में कहीं और होता तो…’, 2 दिन में बॉक्सिंग डे टेस्ट खत्म होने पर बेन स्टोक्स ने खड़े किए सवाल


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.