---Advertisement---

 
क्रिकेट

Brendan Taylor: 17 शतक 52 फिफ्टी, 3.5 साल का बैन झेलने के बाद फिर लौटा आया ये स्टार, 39 की उम्र में दिखाएगा जलवा

Brendan Taylor: जिम्बाब्वे के स्टार खिलाड़ी ब्रेंडन टेलर 3.5 साल के आईसीसी बैन के बाद एक बार फिर से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में वो प्लेइंग 11 का हिस्सा हो सकते हैं. पढ़िए पूरी खबर

Brendan Taylor
Brendan Taylor

Brendan Taylor: जिम्बाब्वे की टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच से पहले बड़ी खुशखबरी मिली है. टीम में एक ऐसा दिग्गज खिलाड़ी वापसी कर रहा है जिसका इंटरनेशनल क्रिकेट में रिकॉर्ड बेहद ही शानदार रहा है और उसने टीम को कई मैचों में जीत दिलाने का काम किया है. ये खिलाड़ी अब तक 17 शतक और 52 अर्धशतक जड़ चुका है. 39 साल के ये खिलाड़ी 3.5 साल का बैन झेलने के बाद टीम में लौट रहा है. इस खिलाड़ी के ऊपर आईसीसी की तरफ से बैन लगा दिया गया था.

वापसी करने को तैयार ब्रेंडन टेलर

जिम्बाब्वे की टीम से ब्रेंडन टेलर न्यूजीलैंड के खिलाफ वापसी करने को पूरी तरह से तैयार हैं. आईसीसी की तरफ से टेलर के ऊपर लगा 3.5 साल का बैन अब खत्म हो चुका है. साल 2021 में उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला खेला था. बैन के दौरान उनको किसी भी प्रकार का कोई भी घेरलू मैच खेलने तक की अनुमति नहीं थी. 25 जुलाई को उनके ऊपर लगा बैन खत्म हुआ है. उनके ऊपर एंटी डोपिंग संहिता के तहत बैन लगाया गया था. 

टेलर पर लगे थे भ्रष्टाचार के आरोप

साल 2022 में जब वो भारत के दौरे पर आए थे तब उनके ऊपर भ्रष्टाचार का आरोप लगा था. उन्होंने भारत के एक बिजनेसमैन से 15 हजार अमेरिकी डॉलर लिए थे. ये पैसा जिम्बाब्वे में एक प्राइवेट टी20 लीग को शुरू करने के लिए था. साथ ही इसके अलावा बाद में भी 20 हजार डॉलर देने का वादा भी किया गया था. आईसीसी की तरफ से बाद में खुलासा किया था कि उन्होंने इसको रिपोर्ट करने में देरी की थी. साथ ही देश वापस लौटते हुए वो ड्रग टेस्ट में भी पेल हो गए थे.

---Advertisement---

वापसी पर खुश नजर आए जिम्बाब्वे के कप्तान

ब्रेंडन टेलर की टीम में वापसी पर जिम्बाब्वे के मौजूदा कप्तान क्रेग एर्विन काफी खुश नजर आए. उन्होंने उनको लेकर कहा, “बिल्कुल वो दूसरा टेस्ट खेलने के लिए उपलब्ध हैं. ये बात हम जानते हैं कि उन्होंने इसके लिए कितनी मेहनत की है और हम सभी उनकी वापसी को लेकर बेहद ही खुश हैं.”

उन्होंने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत साल 2004 में की थी और साल 2021 तक उन्होंने 34 टेस्ट मुकाबले खेले. इस दौरान उन्होंने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 2320 रन बनाए हैं और उनका औसत 36.25 का रहा है. इसी के साथ वनडे में उन्होंने 205 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 6684 रन बनाए हैं. साथ ही 11 शतक और 39 अर्दशतक भी जड़े हैं. 

ये भी पढ़िए- IND vs ENG: ‘…मुझे समझ नहीं आ रहा बवाल क्यों’, गंभीर-पिच क्यूरेटर विवाद पर क्या बोले कप्तान गिल

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.