4 साल बाद हुई दिग्गज की टीम में वापसी, इंटरनेशनल क्रिकेट में मिला एक अद्भुत रिकॉर्ड पूरा करने का मौका
Brendan Taylor Return: श्रीलंका के खिलाफ 2 मैचों की वनडे सीरीज के लिए जिम्बाब्वे की तरफ से 16 खिलाड़ियों के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है. इस बार टीम में एक दिग्गज खिलाड़ी की 4 साल बाद वापसी हो रही है. ये खिलाड़ी एक बड़े रिकॉर्ड से महज 11 रन दूर है.

Brendan Taylor Return: जिम्बाब्वे क्रिकेट की तरफ से श्रीलंका के खिलाफ 2 मैचों की वनडे सीरीज के लिए स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. मैनेजमेंट की तरफ से स्क्वाड में 16 खिलाड़ियों को जगह दी गई है जो कि श्रीलंका के खिलाफ दम दिखाएंगे. 29 अगस्त से शुरू हो रही सीरीज का दूसरा मुकाबला 31 अगस्त को होगा. सीरीज के दोनों ही मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाएंगे. इस सीरीज के लिए जिम्बाब्वे की टीम में एक दिग्गज खिलाड़ी की 4 साल के लंबे इंतजार के बाद वनडे में वापसी हो रही है. ये खिलाड़ी पहले मैच में उतरते ही कमाल का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकता है. आइए आपको भी बताते हैं कि हम किस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं.
Zimbabwe name squad for ODI series against Sri Lanka
Details 🔽https://t.co/iRENqwofvp pic.twitter.com/JRVwso8UP6---Advertisement---— Zimbabwe Cricket (@ZimCricketv) August 25, 2025
ब्रेंडन टेलर कर रहे वनडे में वापसी
जिम्बाब्वे के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान ब्रेंडन टेलर 4 साल के बाद फॉर्मेट में वापसी कर रहे हैं. वो टेस्ट क्रिकेट में तो टीम के लिए खेल रहे थे लेकिन साल 2021 में उन्होंने आखिरी बार वनडे मैच में अपना दम दिखाया था. आयरलैंड के खिलाफ मैच में वो आखिरी बार उतरे थे, हालांकि उस मैच में वो फ्लॉप रहे थे और केवल 7 रन ही बना पाए थे.
इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे करेंगे 10 हजार रन
ब्रेंडन टेलर के पास इस सीरीज के पहले ही मैच में इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 10 हजार रन पूरा करने का मौका होगा. उन्होंने अब तक टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. कुल मिलाकर उनके नाम अब तक 9,989 रन दर्ज हैं. टेस्ट में उन्होंने खेली 70 पारियों में 35.90 की औसत से 2371 रन बनाए हैं. इसके बाद वनडे में उन्होंने 205 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 35.55 की औसत से 6684 रन दर्ज हैं. इसी के साथ 45 टी20 मैचों में उन्होंने 934 रन बनाए हैं. ऐसे में अब वो सिर्फ 11 रन बनाते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में बड़ी उपलब्धि हासिल कर लेंगे.
जिम्बाब्वे का पूरा स्क्वाड
क्रेग एर्विन (कप्तान), ब्रायन बेनेट, जोनाथन कैंपबेल, बेन कर्रन, ब्रैड इवांस, ट्रेवर ग्वांडु, वेस्ली मढेवेरे, क्लाइव मडांडे, अर्नेस्ट मसुकु, टोनी मुनयोंगा, ब्लेसिंग मुजाराबानी, रिचर्ड नगारावा, न्यूमैन न्यामहुरी, सिकंदर रजा, ब्रेंडन टेलर, सीन विलियम्स