---Advertisement---

 
क्रिकेट

Brett Lee को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दिया सबसे बड़ा सम्मान, ‘हॉल ऑफ फेम’ में हुए शामिल

Brett Lee: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली को हॉल ऑफ फेम में शामिल कर उन्हें बड़ा सम्मान दिया है. ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट हॉल ऑफ फेम की शुरुआत 1996 में हुई थी और इसमें शेन वॉर्न और सर डॉन ब्रैडमैन जैसे महान खिलाड़ी पहले से शामिल हैं.

Brett Lee
Brett Lee

Brett Lee inducted into the Australian Cricket Hall of Fame: क्रिकेट इतिहास के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों में से एक ब्रेट ली को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बड़ा सम्मान दिया है. ब्रेट ली को ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है. इस हॉल ऑफ फेम की शुरुआत क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 1996 में की थी और इसमें सर डॉन ब्रैडमैन जैसे कई महान खिलाड़ियों को जगह मिल चुकी है. ली अपने करियर में रफ्तार और सटीक लाइन-लेंथ के लिए जाने जाते थे, जिनसे अच्छे-अच्छे बल्लेबाज खौफ खाते थे.

ब्रेट ली ऑस्ट्रेलियन हॉल ऑफ फेम में हुए शामिल

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली को उनके शानदार करियर के लिए ‘ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट हॉल ऑफ फेम’ में शामिल कर सम्मानित किया है. ब्रेट ली ने साल 1999 में ऑस्ट्रेलिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. जिस दौर में शेन वॉर्न और ग्लेन मैक्ग्रा अपनी घातक गेंदबाजी से दुनिया पर राज कर रहे थे, उसी दौर में ली ने अपनी रफ्तार से दुनिया में अलग पहचान बनाई. ली ने अपने पहले ही टेस्ट मैच की पहली पारी में भारत के खिलाफ 5 विकेट लेकर सबका ध्यान खींचा था.

---Advertisement---

उनके नाम क्रिकेट इतिहास की दूसरी सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड भी है. साल 2003 में उन्होंने श्रीलंका के बल्लेबाज मार्वन अट्टापट्टू को 161.1 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाली थी, जिस पर अट्टापट्टू आउट हो गए थे. सबसे तेज गेंद का रिकॉर्ड शोएब अख्तर के नाम है, जिन्होंने 2003 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ 161.3 किमी/घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकी थी.

2003 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का थे हिस्सा

ब्रेट ली 2003 वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा रहे थे. इसके अलावा, वह 2006 और 2009 की चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम में भी शामिल थे. 2008 में उन्हें एलन बॉर्डर मेडल मिला और उसी साल उन्हें ऑस्ट्रेलियन टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर भी चुना गया था. ली ने बिग बैश लीग, आईपीएल और कई दूसरी टी20 लीग्स में भी खेला. खास बात यह है कि वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज भी बने थे.

ब्रेट ली का शानदार करियर

49 साल के ब्रेट ली के करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 1999 से 2012 तक 76 टेस्ट मैचों में 310 विकेट लिए, 221 वनडे में 380 विकेट झटके और 25 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 28 विकेट अपने नाम किए. वह निचले क्रम में काम आने वाले बल्लेबाज भी थे. टेस्ट में उनके नाम 5 अर्धशतकों की मदद से 1451 रन और वनडे में 3 अर्धशतकों के साथ 1176 रन दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें- IND W vs SL W: तिरुवनंतपुरम में स्मृति मंधाना बनाएंगी नया कीर्तिमान! सिर्फ 27 रन बनाते ही बनेंगी ऐसा करने वाली दूसरी भारतीय


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.