27 वर्षीय जिमबाब्वे खिलाड़ी का अनोखा रिकॉर्ड, फाफ डु प्लेसिस और बाबर को पीछे छोड़ खेल डाली ऐतिहासिक पारी
SL vs ZIM: श्रीलंका की टीम ने पहले टी20 मैच में जीत जरूर हासिल की लेकिन जिम्बाब्वे के बल्लेबाज ने एक अनोखा रिकॉर्ड इस मैच में अपने नाम किया है. ऐतिहासिक पारी खेलते हुए उन्होंने फाफ डु प्लेसिस और बाबर आजम जैसे धुरंधरों को पीछे छोड़ा है.

SL vs ZIM: एशिया कप 2025 से पहले श्रीलंका की टीम इन दिनों जिम्बाब्वे के दौरे पर है. वनडे सीरीज पर कब्जा करने के बाद अब टी20 सीरीज के पहले मैच में भी श्रीलंका ने जीत से शुरुआत कर दी है. हरारे के मैदान पर खेले गए मैच में श्रीलंकाई टीम ने 4 विकेट से जीत दर्ज की. जिम्बाब्वे को इस मैच में भले ही हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन टीम के एक 27 साल के खिलाड़ी ने इस मैच में धमाकेदार पारी खेल टी20 इंटरनेशनल का अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इस पारी के दम पर खिलाड़ी ने फाफ डु प्लेसिस और बाबर आजम जैसे स्टार खिलाड़ियों को भी पीछे छोड़ा. यहां जानिए इस खास रिकॉर्ड के बारे में…
Fifth T20I fifty for Brian Bennett 👏
📝: https://t.co/hkdQQpwMMv#ZIMvSL #ExperienceZimbabwe pic.twitter.com/GP8V1tuyU8---Advertisement---— Zimbabwe Cricket (@ZimCricketv) September 3, 2025
बिना छक्के खेल डाली सबसे बड़ी पारी
जिम्बाब्वे के सलामी बल्लेबाज ब्रायन बेनेट ने श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी की. उन्होंने 57 गेंदों का सामना करते हुए 81 रनों की पारी खेली. इस पारी में अनोखा काम ये हुआ कि उन्होंने एक भी छक्का नहीं लगाया और केवल 12 केवल चौके ही जड़े. टी20 इंटरनेशनल में कोई इतनी बड़ी पारी खेल दे और एक छक्का भी न लगे ऐसा बहुत कम ही देखने को मिलता है. इसी के साथ अब ब्रायन बेनेट बिना छक्के लगाए टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. ये उनके टी20 करियर का 5वां शतक रहा. उन्होंने अब तक खेले 35 मैचों में टीम के लिए 886 रन बनाए हैं.
बाबर आजम और प्लेसिस को छोड़ा पीछे
ब्रायन बेनेट से पहले ये रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस और पाकिस्तान के बाबर आजम के नाम था. प्लेसिस ने साल 2016 में बांग्लादेश के खिलाफ खेले टी20 इंटरनेशनल में बिना चौके लगाए 79 रनों की पारी खेली थी. बाबर आजम ने भी न्यूजीलैंड के खिलाफ बिना चौके लगाए 79 रनों की पारी खेली थी. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मोहम्मद रिजवान का नाम है. उन्होंने ने भी वेस्टइंडीज के खिलाफ 78 रनों की ऐसी ही एक पारी खेली थी.
ब्रायन बेनेट की पारी हुई बेकार
ब्रायन बेनेट की ये पारी भी उनकी टीम को मैच नहीं जिता पाई. जिम्बाब्वे ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 175 रन बनाए. इसके बाद श्रीलंका मे 19.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर मैच अपने नाम किया. कमिंडू मेंडिस की 19 गेंदों में 41 रनों की तूफानी पारी के दम पर टीम ने मैच जीता और 3 टी20 इंटरनेशनल की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की है.