---Advertisement---

 
क्रिकेट

Buchi Babu tournament 2025: एक ही टीम में धमाल मचाएंगे ऋतुराज-पृथ्वी शॉ, जानिए कब दिखेगा जलवा

Buchi Babu Tournament 2025: क्रिकेट फैंस के लिए गुड न्यूज है. टीम इंडिया से बाहर चल रहे पृथ्वी शॉ और ऋतुराज गायकवाड़ एक ही टीम के लिए मैदान पर कमाल दिखाते नजर आएंगे. आइए जानते हैं दोनों किस टूर्नामेंट में और किस टीम के लिए खेलेंगे.

Buchi Babu tournament 2025
Buchi Babu tournament 2025

Buchi Babu tournament 2025: ऋतुराज गायकवाड़ और पृथ्वी अब एक ही टीम में धमाल मचाते दिखेंगे. दोनों महाराष्ट्र के लिए घरेलू क्रिकेट में चौके-छ्क्कों की बारिश करेंगे. दोनों ही खिलाड़ी लंबे समय से मैदान से दूर हैं. पृथ्वी शॉ जहां आईपीएल 2025 में अनसोल्ड थे तो वहीं ऋतुराज बीच सीजन चोटिल हो गए थे. अब दोनों ही स्टार बुची बाबू टूर्नामेंट 2025 के लिए महाराष्ट्र टीम सलेक्ट हुए हैं. 14 अगस्त को महाराष्ट्र टीम का ऐलान हुआ है, जिसमें कुल 17 खिलाड़ियों को जगह मिली है.

ये वही पृथ्वी शॉ हैं, जिन्होंने आते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाल मचा दिया था, लेकिन उनका करियर जल्द ही पटरी से उतर गया. वो फिलहाल गुमनाम हो चुके हैं. टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट में उनकी जगह नहीं हैं. यही हाल ऋतुराज गायकवाड़ का भी है. शॉ ने आखिरी बार 2021 में इंटरनेशनल मैच खेला था, वहीं ऋतुराज 2024 में आखिरी बार भारत के लिए टी20 फॉर्मेट खेले थे. अब इस टूर्नामेंट के जरिए दोनों के पास टीम इंडिया में वापसी करने का दावा मजबूत करने का मौका है.

---Advertisement---

महाराष्ट्र टीम में आईपीएल के यह नाम भी शामिल

महाराष्ट्र की टीम में ऋतुराज और शॉ के अलावा आईपीएल खेल चुके अर्शिन कुलकर्णी, मुकेश चौधरी और राजवर्धन हंगरगेकर का नाम भी शामिल है.

18 अगस्त से 9 सितंबर तक चलेगा टूर्नामेंट

अखिल भारतीय बुची बाबू आमंत्रण टूर्नामेंट 18 अगस्त से 9 सितंबर तक चेन्नई में होना है. जिसमें कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी. इन सभी को 4 ग्रुप में डिवाइड किया गया है. टूर्नामेंट का आगाज 18 अगस्त से होगा और फाइनल 9 सिंतबर को रखा गया है. हैदराबाद की टीम डिफेंडिंग चैंपियन है, जिसने पिछले साल खिताब जीता था. लीग चरण के बाद हर ग्रुप से टॉप पर रहने वाली टीम 21 अगस्त से 10 सितंबर तक सेमीफाइनल खेलेगी. फिर टॉप 2 टीमें फाइनल में भिड़ेंगी.

बुची बाबू टूर्नामेंट 2025 के लिए महाराष्ट्र टीम इस प्रकार है

अंकित बवाने (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, पृथ्वी शॉ, सिद्धेश वीर, सचिन धस, अर्शिन कुलकर्णी, हर्षल केट, सिद्धार्थ म्हात्रे, सौरभ नवाले (विकेटकीपर), मंदार भंडारी (विकेटकीपर), रामकृष्ण घोष, मुकेश चौधरी, प्रदीप दाधे, विक्की ओस्तवाल, हितेश वालुंज, प्रशांत सोलंकी, राजवर्धन हंगरगेकर.

बुची बाबू टूर्नामेंट 2025 की टीमें इस प्रकार हैं

ग्रुप ए– टीएनसीए अध्यक्ष एकादश, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र.

ग्रुप बी– रेलवे, जम्मू और कश्मीर, बड़ौदा, ओडिशा.

ग्रुप सी– टीएनसीए एकादश, मुंबई, हरियाणा, बंगाल.

ग्रुप डी– हैदराबाद, पंजाब, मध्य प्रदेश, झारखंड

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025 की टीम में नहीं बनेगी शुभमन गिल की जगह! सामने आए 3 बड़े कारण

Asia Cup 2025 की टीम में नहीं बनेगी शुभमन गिल की जगह! सामने आए 3 बड़े कारण

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.