Buchi Babu Tournament 2025: ऋतुराज गायकवाड़ ने ठोका शानदार शतक, कुलकर्णी के साथ मिलकर 220 रनों की साझेदारी की
Buchi Babu Tournament 2025: बुची बाबू टूर्मामेंट में ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार शतक ठोक दिया है. इससे पहले उनकी टीम के ओपनर अर्शिन कुलकर्णी ने शतक ठोका था. पढ़ें पूरी खबर...

Buchi Babu Tournament 2025: बुच्ची बाबू टूर्नामेंट 2025 के तीसरे राउंड में मंगलवार (26 अगस्त) को हिमाचल प्रदेश के खिलाफ महाराष्ट्र की ओर से खेलते हुए ऋतुराज गायकवाड़ ने जबरदस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. अर्शिन कुलकर्णी के शतक के बाद ऋतुराज ने भी शतक ठोककर फॉर्म में वापसी का संकेत दे दिया.
END OF A FANTASTIC KNOCK BY RUTURAJ GAIKWAD…!!! 🙇
– 133 runs from 144 balls including 10 fours & 4 sixes in Buchi Babu Trophy, A fantastic start for the Domestic season, Time to start Rutu 2.0 pic.twitter.com/fDHueCaMzi---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) August 26, 2025
नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे ऋतुराज ने 122 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. उनके शतक के तुरंत बाद अर्शिन कुलकर्णी 190 गेंदों में 146 रन बनाकर पवेलियन लौटे. अर्शिन ने अपनी पारी के दौरान 16 चौके और 1 छक्का जड़ा. दोनों बल्लेबाजों के बीच 220 रन की मजबूत साझेदारी हुई, जिसने महाराष्ट्र की पारी को मजबूती दी.
A knock of substance by Arshin Kulkarni !
102* (138). Pure class. 🌟🏏#MCA #mcacricket #cricketmaharshtra #TeamMaharashtra #teammaha pic.twitter.com/wnXH4VUqiK---Advertisement---— Maharashtra Cricket Association (@MahaCricket) August 26, 2025
144 गेंदों पर खेली 133 रनों की पारी
ऋतुराज ने कुल 144 गेंदों पर 133 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 4 छक्के शामिल थे. उनका स्ट्राइक रेट 92.36 रहा और उन्होंने लगभग 48 प्रतिशत रन बाउंड्री से बनाए. उन्हें प्रिंस ठाकुर ने आउट किया. इससे पहले पहले राउंड में ऋतुराज का बल्ला नहीं चला था, जहां वे छत्तीसगढ़ के खिलाफ सिर्फ 1 और 11 रन ही बना सके थे. इस शतक के साथ उन्होंने दलीप ट्रॉफी से पहले शानदार लय हासिल कर ली है.
मैच का हाल
मैच में महाराष्ट्र ने 70 ओवर में 3 विकेट पर 341 रन बना लिए हैं. अर्शिन कुलकर्णी और ऋतुराज गायकवाड़ के अलावा सिद्धेश वीर ने 22 रन और अंकित बवाने ने 18 रन बनाए. बवाने और ऋतुराज के बीच 47 गेंदों में 52 रन की साझेदारी हुई. हिमाचल के लिए प्रिंस ठाकुर ने 2 विकेट और अमन जायसवाल ने 1 विकेट चटकाए.