---Advertisement---

 
क्रिकेट

Buchi Babu Trophy 2025: 23 दिन, 27 मुकाबले, खिताब के लिए भिड़ेंगी 16 टीमें, यहां जानिए शेड्यूल से लेकर लाइव तक की पूरी डिटेल्स

Buchi Babu Trophy 2025: 18 अगस्त से ऑल इंडिया बुची बाबू इनविटेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 की शुरुआत होने जा रही है, जो 9 सितंबर तक चलेगा. इस दौरान कुल 27 मुकाबले खेले जाएंगे और 16 टीमें खिताब के लिए एक-दूसरे से भिड़ेंगी. यहां जानिए टूर्नामेंट की पूरी जानकारी.

Buchi Babu Trophy 2025
Buchi Babu Trophy 2025

Buchi Babu Trophy 2025: तमिलनाडु का सबसे प्रतिष्ठित घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट बुची बाबू ट्रॉफी एक बार फिर धमाल मचाने के लिए तैयार है. 18 अगस्त से बुची बाबू ट्रॉफी 2025 का आगाज होने जा रहा है, जो 9 सितंबर तक तमिलनाडु में खेला जाएगा. 23 दिनों तक चलने वाले इस घरेलू टूर्नामेंट में कई सितारे मैदान पर उतरने वाले हैं. इसमें कुल 16 टीमें खिताब के लिए जंग करेगी.

सभी टीमें अपने टॉप खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरेगी, जिससे टूर्नामेंट में रोमांचक एक्शन और कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है. इस ट्रॉफी का नाम क्रिकेट के लीजेंड मोथावरपु वेंकट महिपति नायडू, जिन्हें बुची बाबू नायडू के नाम से भी जाना जाता है, के नाम पर रखा गया है. तो चलिए हम आपको बुची बाबू ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल, टीमों और लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारी देते हैं.

---Advertisement---

बुची बाबू ट्रॉफी 2025 का फॉर्मेट

बुची बाबू ट्रॉफी 2025 में तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन की दो टीमें, प्रेसिडेंट XI और टीएनसीए XI के साथ कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी. लीग चरण में प्रत्येक मैच तीन दिन का होगा, जिसमें पहली पारी 90 ओवर की और दूसरी पारी 45 ओवर की होगी. इसके बाद, नॉकआउट चरण में चार दिन मुकाबले होंगे, जिसमें प्रत्येक टीम को दोनों पारियों में 90 ओवर खेलने का मौका मिलेगा. यह टूर्नामेंट तमिलनाडु के अलग-अलग मैदान पर आयोजित किया जाएगा. टूर्नामेंट के विजेता को 3 लाख रुपये और उपविजेता को 2 लाख रुपये मिलेंगे.

बुची बाबू ट्रॉफी 2025 के ग्रुप

16 टीमों को चार-चार के 4 ग्रुपों में बांटा गया है. प्रत्येक टीम अपने ग्रुप की अन्य तीन टीमों से एक-एक बार खेलेगी.

ग्रुप ए : टीएनसीए प्रेसिडेंट XI, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र
ग्रुप बी: रेलवे, जम्मू और कश्मीर, बड़ौदा, ओडिशा
ग्रुप सी: टीएनसीए XI, मुंबई, हरियाणा, बंगाल
ग्रुप डी: हैदराबाद, पंजाब, मध्य प्रदेश, झारखंड

बुची बाबू ट्रॉफी 2025 की सभी टीमें

महाराष्ट्र: अंकित बावने (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, पृथ्वी शॉ, सिद्धेश वीर, सचिन धस, अर्शिन कुलकर्णी, हर्षल केट, सिद्धार्थ म्हात्रे, सौरभ नवाले (विकेटकीपर), मंदार भंडारी (विकेटकीपर), रामकृष्ण घोष, मुकेश चौधरी, प्रदीप दाधे, विक्की ओस्तवाल, हितेश वालुंज, प्रशांत सोलंकी, राजवर्धन हंगरगेकर.

मुंबई: आयुष म्हात्रे (कप्तान), मुशीर खान, दिव्यांश सक्सेना, सरफराज खान, सुवेद पार्कर (उपकप्तान), पी कनपिल्लेवार, हर्ष अघव, साईराज पाटिल, आकाश पारकर, आकाश आनंद, हार्दिक तमोरे, श्रेयस गुरव, यश डिचोलकर, हिमांशु सिंह, रॉयस्टन डायस, सिल्वेस्टर डिसूजा, इरफान उमैर.

टीएनसीए प्रेसिडेंट XI: प्रदोष रंजन पॉल (कप्तान), सी. आंद्रे सिद्दार्थ सी (उप-कप्तान), बी. इंद्रजीत, विजय शंकर, आर. विमल खुमार, एस. राधाकृष्णन, एस. लोकेश्वर, जी. अजितेश, जे. हेमचुदेशन, आरएस अंबरीश, सीवी अच्युथ, एच. त्रिलोक नाग, पी. सरवण कुमार, पी. विद्युत, के. अभिनव.

टीएनसीए XI: एम. शाहरुख खान (कप्तान), बूपति वैष्ण कुमार (उप-कप्तान), बी. सचिन, एम. सिद्धार्थ, तुषार रहेजा, किरण कार्तिकेयन, एस. मोहम्मद अली, एस. रितिक ईश्वरन, एसआर आतिश, एस. लक्ष्य जैन, डीटी चंद्रशेखर, पी. विग्नेश, आर. सोनू यादव, डी. दीपेश, जे. प्रेम कुमार, ए. एसाक्कीमुथु, टीडी लोकेश राज.

जम्मू-कश्मीर: क़मरान इक़बाल, विवरांत शर्मा, पारस डोगरा, यावर हसन, अब्दुल समद, मुसैफ़ अज़ाज़, कवलप्रीत सिंह, शिवांश शर्मा, आबिद मुश्ताक, दीक्षांत कुंडल, उमरान मलिक, उमर नज़ीर, रोहित शर्मा, वंशज शर्मा, सुनील कुमार और साहिल लोत्रा.

बंगाल: सुदीप घरामी, अनुस्तुप मजूमदार, अभिषेक पोरेल, सुमंत गुप्ता, आदित्य पुरोहित, सौरभ सिंह, चिन्मय सिंह, विशाल भाटी, ऐशिक पटेल, करणलाल, विकाश सिंह (जूनियर), आमिर गनी, राहुल प्रसाद, मुकेश कुमार, सूरज सिंधु जयसवाल, ईशान पोरेल, युधाजीत गुहा, नूरुद्दीन मंडल, कनिष्क सेठ, सुमित मोहंता, सुभम सरकार.

कहां देख सकते हैं लाइव?

ऑल इंडिया बुची बाबू इनविटेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 के सभी मुकाबलों का सीधा प्रसारण TNCA यूट्यूब चैनल पर किया जाएगा. फैंस यहां फ्री में मैच का लुत्फ उठा सकते हैं.

बुची बाबू ट्रॉफी 2025 का पूरा शेड्यूल

तारीखमैचवेन्यू
18 – 20 अगस्तटीएनसीए प्रेसिडेंट XI बनाम एचपीसीएगोजन कॉलेज ए ग्राउंड
18 – 20 अगस्तटीएनसीए XI बनाम मुंबईगोजन कॉलेज बी ग्राउंड
18 – 20 अगस्तछत्तीसगढ़ बनाम महाराष्ट्रगुरुनानक कॉलेज
18 – 20 अगस्तजम्मू एंड कश्मीर बनाम रेलवेएमआरएफ-पचियप्पा
18 – 20 अगस्तओडिशा बनाम बड़ौदासीपीटी आईपी
18 – 20 अगस्तहरियाणा बनाम बंगालएएम जैन कॉलेज
18 – 20 अगस्तएमपीसीए बनाम झारखंडएसआरएम कॉलेज
18 – 20 अगस्तहैदराबाद बनाम पंजाबमुरुगप्पा ग्राउंड
22 – 24 अगस्तटीएनसीए XI बनाम हरियाणागोजन कॉलेज ए ग्राउंड
22 – 24 अगस्तटीएनसीए प्रेसिडेंट XI बनाम महाराष्ट्रगोजन कॉलेज बी ग्राउंड
22 – 24 अगस्तहैदराबाद बनाम झारखंडगुरुनानक कॉलेज
22 – 24 अगस्तपंजाब बनाम एमपीसीएएमआरएफ-पचियप्पा
22 – 24 अगस्तछत्तीसगढ़ बनाम एचपीसीएएसएसएन कॉलेज
22 – 24 अगस्तजम्मू और कश्मीर बनाम बड़ौदामुरुगप्पा ग्राउंड
22 – 24 अगस्तमुंबई बनाम बंगालआईआईटी मद्रास
22 – 24 अगस्तरेलवे बनाम ओडिशाएसआरएम कॉलेज
26 – 28 अगस्तटीएनसीए प्रेसिडेंट XI बनाम छत्तीसगढ़गोजन कॉलेज ए ग्राउंड
26 – 28 अगस्तटीएनसीए XI बनाम बंगालगोजन कॉलेज बी ग्राउंड
26 – 28 अगस्तमुंबई बनाम हरियाणाएमआरएफ-पचियप्पा
26 – 28 अगस्तरेलवे बनाम बड़ौदागुरुनानक कॉलेज
26 – 28 अगस्तहैदराबाद बनाम एमपीसीएएएम जैन कॉलेज
26 – 28 अगस्तपंजाब बनाम झारखंडसीपीटी आईपी
26 – 28 अगस्तजम्मू एंड कश्मीर बनाम ओडिशाएसएसएन कॉलेज
26 – 28 अगस्तमहाराष्ट्र बनाम एचपीसीएमुरुगप्पा ग्राउंड
31 अगस्त – 3 सितंबरसेमीफाइनल 1: ग्रुप ए का विजेता बनाम ग्रुप बी का विजेताटीबीसी
31 अगस्त – 3 सितंबरसेमीफाइनल 2: ग्रुप सी का विजेता बनाम ग्रुप डी का विजेताटीबीसी
6 – 9 सितंबरफाइनलटीबीसी

ये भी पढ़ें- Who is Waqar Salamkheil: कौन हैं वकार सलामखिल, जिन्होंने CPL 2025 में गेंदबाजी से मचाया तहलका, 6 साल पहले खेला था इंटरनेशनल मैच

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.