T20I इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, इन 2 टीमों ने एक मैच में बिना शतक के बना डाला ये वर्ल्ड रिकॉर्ड
Bulgaria Tri-Nation T20I Series: बुल्गारिया में खेली जा रही ट्राई-नेशन टी20I सीरीज में एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला, जिसमें बुल्गारिया और जिब्राल्टर ने बिना कोई शतक के इतने रन बनाए कि टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया.

Bulgaria Tri-Nation T20I Series: टी20 क्रिकेट अपने छोटे और बेहद रोमांचक मैचों के लिए जाना जाता है, जहां बल्लेबाज खूब रन बरसाते नजर आते हैं. ऐसा ही कुछ बुल्गारिया ट्राई नेशन टी20 सीरीज के एक मुकाबले में देखने को मिला, जिसमें इतने रन लगे कि वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया. बुल्गारिया और जिब्राल्टर के बीच खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में दोनों टीमों की तरफ से कुल 487 रन बने, लेकिन हैरानी की बात ये रही कि किसी ने भी शतक नहीं जड़ा. इसी के साथ ये मैच T20I इतिहास का सबसे हाई-स्कोरिंग मुकाबला बन गया, जिसमें एक भी शतक नहीं लगा.
बिना शतक के बना वर्ल्ड रिकॉर्ड
टॉस हारकर जिब्राल्टर ने पहले बैटिंग करते हुए 243 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. इसके जवाब में बुल्गारिया ने सिर्फ 14.2 ओवर में 244 रन बनाकर 6 विकेट से मैच जीत लिया. इस मैच में 41 छक्के और 39 चौके लगे और कुल मिलाकर 487 रन बन बने, लेकिन कोई भी खिलाड़ी शतक नहीं बना पाया. इसी के साथ किसी भी T20 इंटरनेशनल मैच में बिना सेंचुरी के सबसे ज्यादा रन का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड 2016 T20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड मैच में बना था, जिसमें कुल 459 रन बने थे.
Highest combined total in a T20I match without a century
— Kausthub Gudipati (@kaustats) July 12, 2025
487 – Bulgaria🇧🇬 v Gibraltar🇬🇮, 2025
459 – England🏴 v South Africa🇿🇦, 2016
459 – England🏴 v West Indies🏝️, 2025
454 – Bulgaria🇧🇬 v Serbia🇷🇸, 2022
बुल्गारिया के बल्लेबाजों का जलवा
इस मुकाबले में बुल्गारिया के बल्लेबाजों का जलवा देखने को मिला. 244 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बुल्गारिया की ओर से ईसा जारू, मनन बशीर और मिलन गोगेव ने धमाकेदार बल्लेबाजी की और ताबड़तोड़ फिफ्टी लगाईं. जारू ने 24 गेंदों पर 69 रन, मिलन ने 27 गेंदों पर 69 रन और बशीर ने 21 गेंदों पर 70 रन बनाए. तीनों ने मिलकर जिब्राल्टर के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और टीम को एक यादगार जीत दिलाई.
इसस पहले फिलिप राइक्स और कप्तान इयान लैटिन के अर्धशतकों के दम पर जिब्राल्टर ने 243 रन का स्कोर खड़ा किया था. इन दोनों के अलावा, लुई ब्रूस ने 24 रन, जबकि माइकल राइकस और कबीर मीरपुरी ने 21-21 रनों का योगदान दिया था. वहीं, गेंदबाजी में बुल्गारिया के लिए जैकब गुल ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए.