Asia Cup 2025: एशिया कप में दिखेगा IPL 2025 का असर, इन खिलाड़ियों पर होगी बड़ी जिम्मेदारी
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया में आईपीएल 2025 में दमदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को तरजीह दी गई है. हालांकि, इनमें से कुछ खिलाड़ियों को नजरअंदाज भी किया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान हो गया है. कप्तानी की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है, जबकि टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को टी20 टीम का उपकप्तान बनाया गया है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी ने टीम को और मजबूती दी है. टीओआई की रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार टीम चयन में आईपीएल 2025 के प्रदर्शन को सबसे ज्यादा तवज्जो दी गई.
आईपीएल में बढ़िया खेलकर जगह कर ली पक्की
सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन किया. मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए उन्होंने 16 मैचों में 717 रन बनाए और 167.91 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. वहीं उपकप्तान शुभमन गिल ने गुजरात टाइटंस के लिए 650 रन बनाए और अपनी कप्तानी के साथ बल्लेबाजी से भी सबको प्रभावित किया. बाएं हाथ के ओपनर अभिषेक शर्मा ने 193.39 के विस्फोटक स्ट्राइक रेट से 439 रन बनाए, जिसमें एक पारी में 141 रन भी शामिल हैं. वहीं रिंकू सिंह और तिलक वर्मा का प्रदर्शन थोड़ा फीका रहा.
ऑलराउंडरों और स्पिनर्स का भी दबदबा
हार्दिक पांड्या ने बल्ले से 224 रन और गेंद से 14 विकेट लेकर ऑलराउंडर के तौर पर खुद को साबित किया. वहीं अक्षर पटेल ने भी बल्ले से योगदान दिया. हालांकि, गेंदबाजी में वह थोड़े फीके रहे. स्पिन डिपार्टमेंट में कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने किफायती गेंदबाजी कर सभी को प्रभावित किया.
बुमराह की वापसी सबसे बड़ी राहत
जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल 2025 में 6.67 की इकॉनमी से 18 विकेट झटके और दिखाया कि वो अब भी भारत के सबसे भरोसेमंद गेंदबाज हैं. उनके साथ अर्शदीप सिंह (21 विकेट) और हर्षित राणा (15 विकेट) टीम का पेस अटैक मजबूत करेंगे. रिजर्व खिलाड़ियों में यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे नाम शामिल हैं, जिन्होंने IPL में शानदार प्रदर्शन किया है. खासकर प्रसिद्ध कृष्णा ने 25 विकेट लेकर पर्पल कैप जीती.
श्रेयस अय्यर का बाहर होने से फैंस हैरान
आईपीएल 2025 में 604 रन बनाने वाले श्रेयस अय्यर का एशिया कप के लिए टीम से बाहर होना फैंस और एक्सपर्ट्स को चौंका दिया. एशिया कप में टीम इंडिया का पहला मुकाबला 9 सितंबर को यूएई में होगा. 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान की टीमें भिड़ेंगी. अब देखना होगा कि आईपीएल की फॉर्म को ये सभी खिलाड़ी एशिया कप में दोहरा पाते हैं या नहीं.
एशिया कप के लिए भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह.
स्टैंडबाय प्लेयर्स- यशस्वी जायसवाल, वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल और रियान पराग.