---Advertisement---

 
क्रिकेट

IPL 2026 ऑक्शन के अगले दिन ही बढ़ी KKR की टेंशन! रिकॉर्ड तोड़ बोली के बाद फ्लॉप हुए कैमरून ग्रीन

Cameron Green: आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन में कैमरून ग्रीन सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बने. ग्रीन को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 25.20 करोड़ की मोटी रकम पर अपनी टीम में शामिल किया. वहीं, ऑक्शन के अगले दिन ही ग्रीन जब मैदान पर उतरते तो वह बुरी तरह से फ्लॉप रहे.

Cameron Green
Cameron Green

IPL 2026 Auction, Cameron Green: मंगलवार, 16 दिसंबर को अबू धाबी में हुए आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में रहा. ग्रीन को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आईपीएल 2026 सीजन के लिए 25.20 करोड़ रुपये की भारी भरकम कीमत पर खरीदा. जबकि उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था.

इसी के साथ ग्रीन आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए. हालांकि, ऑक्शन में रिकॉर्ड तोड़ बोली लगने के अगले दिन ही ग्रीन फ्लॉप साबित हुए. इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में ग्रीन बिना खाता खोले ही आउट हो गए.

---Advertisement---

एशेज में बिना खाता खोले आउट हुए कैमरून ग्रीन

आईपीएल 2026 ऑक्शन में सबसे महंगे बिकने के बाद कैमरून ग्रीन अगले दिन इंग्लैंड के खिलाफ जारी एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में बल्लेबाजी करने उतरे, लेकिन वह बुरी तरह से फ्लॉप रहे. नंबर-5 पर बैटिंग करने उतरे ग्रीन सिर्फ 2 गेंदों का सामना कर सके और बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. उन्हें जोफ्रा आर्चर ने अपना शिकार बनाया.

भले ही आईपीएल के शुरू होने में अभी काफी समय बचा है, लेकिन ग्रीन पर करोड़ों रुपये लगाने वाली फ्रेंचाइजी केकेआर को इस प्रदर्शन से जरूर झटका लगा होगा. बता दें कि, एडिलेड में खेले जा रहे तीसरे एशेज टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 8 विकेट पर 326 रन बना लिए हैं.

---Advertisement---

ग्रीन का आईपीएल करियर

कैमरून ग्रीन अब तक आईपीएल में दो सीजन खेल चुके हैं. ग्रीन ने 2023 में मुंबई इंडियंस की ओर से आईपीएल में डेब्यू किया था और उस सीजन खेले 16 मैचों में 452 रन बनाए थे. इसके अगले सीजन यानी आईपीएल 2024 में ग्रीन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेले और 13 मैचों में 255 रन बनाए. हालांकि, वह आईपीएल 2025 में नहीं खेल पाए थे.

अब ग्रीन आईपीएल 2026 में तीन बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स की जर्सी में खेलते हुए नजर आएंगे. केकेआर फैंस को उनसे गेंद और बल्ले दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

ये भी पढ़ें- ICC Rankings में जबरदस्त उथल-पुथल, तिलक वर्मा को जबरदस्त फायदा तो वहीं सूर्यकुमार यादव लुढ़के


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.