Cameron Green: ‘रन मशीन’ बना ऑस्ट्रेलिया का नया हीरो, T20 WC 2026 में गेंदबाजों के लिए बनेगा बड़ा खतरा?
Cameron Green: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कैमरून ग्रीन इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे पर लगातार रन बना रहे हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज में अब तक 4 अर्धशतक लगाए हैं. उनकी तूफानी बल्लेबाजी को देखकर ऐसा लगता है कि अगर इसी रफ्तार में उनका बल्ला चलता रहा तो आगामी टी20 वर्ल्ड कप में कंगारू टीम में उनकी एंट्री पक्की हो जाएगी. पढ़ें पूरी खबर..

Cameron Green: टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को एक नया मैच जिताने वाला खिलाड़ी मिल गया है. इस खिलाड़ी के बल्ले से लगातार रन निकल रहे हैं. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि कैमरून ग्रीन हैं, जिनका बल्ला वेस्टइंडीज टूर लगातार बोल रहा है. अगर ग्रीन की रन बनाने की यही रफ्तार आगे भी जारी रहा तो अगले साल भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 में ऑस्ट्रेलिया टीम में उनकी जगह पक्की हो सकती है.
वेस्टइंडीज के खिलाफ वार्नर पार्क, बैसेटेरे, सेंट किट्स में खेले गए चौथे टी20 मैच में ग्रीन ने तूफानी बल्लेबाजी की और टीम को जीत दिला दी. ग्रीन ने 35 गेंदों में नाबाद 55 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने तीन चौके और इतने ही छक्के लगाए.
– 52(123) in the 2nd Test.
— Tanuj (@ImTanujSingh) July 27, 2025
– 46(108) in 3rd Test 1st innings.
– 42(76) in 3rd Test 2nd innings.
– 51(26) in the 1st T20I.
– 56*(32) in the 2nd T20I.
– 55*(35) in the 4th T20I.
Cameron Green is going to be the most expensive player in 2026 IPL auction – WHAT A PLAYER HE IS. 🔥 pic.twitter.com/r8UG6DoFs9
वेस्टइंडीज दौरे पर गरज रहा ग्रीन का बल्ला
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है. जहां दोनों टीमों के बीच इस समय तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है. अब तक चार मुकाबले हो चुके हैं और चारों में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की है. इस सीरीज में ग्रीन के बल्ले से भी खुब रन निकले हैं. वो गेंदबाजों पर काल बनकर टूटे है और लगातार रन बनाए हैं.
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ग्रीन ने 3 मैच की 6 पारियों में 30.67 की एवरेज और 45.77 की स्ट्राइक रेट से 184 रन बनाए थे. वो ट्रेविस हेड (224), एलेक्स कैरी (187) के बाद तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिला़ड़ी रहे थे. उन्होंने टेस्ट में दो अर्धशतक भी लगाया था. वहीं इस सीरीज में उनके बल्ले से कुल 22 चौके निकले थे.
टेस्ट के बाद टी20 सीरीज में ग्रीन ने अब तक 4 मुकाबले खेले हैं और 161.68 की स्ट्राइक रेट से 173 रन बनाए हैं. ग्रीन के बल्ले से इस सीरीज में अब तक 12 छक्के निकले हैं. वो इस सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी हैं.
कैमरून ग्रीन का इंटरनेशनल करियर
कैमरुन ग्रीन के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने दिसंबर 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था. ग्रीन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अभी तक 32 टेस्ट, 28 वनडे और 17 टी20 मुकाबले खेले हैं. जिसमें टेस्ट में उन्होंने 1565 रन, वनडे में 626 रन और टी20 में 436 रन बनाए हैं. ग्रीन ने तीनों फॉर्मेट में कुल 67 विकेट भी चटकाए हैं.