T20 World Cup 2026: इस छोटी सी टीम का धमाल, भारत में दूसरी बार खेलने आ रही वर्ल्ड कप
T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी. अभी तक 13 टीमों ने क्वालिफाई कर लिया है. अभी 7 टीमें क्वालिफाई होने बाकी है. कनाडा ने बहामास को हराकर इस टूर्नामेंट के लिए अपनी जगह पक्की की है. पढ़ें पूरी खबर..

T20 World Cup 2026: भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए 4 करोड़ की आबादी वाला एक देश क्वालिफाई कर चुका है. यह वही टीम है, जिसने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी हिस्सा लिया था. जिस टीम की हम बात कर रहे हैं, उसका नाम कनाडा है. 2024 में हुए टूर्नामेंट में उसे ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, यूएसए और आयरलैंड के साथ जगह मिली थी. अमेरिका रीजनल फाइनल में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इस टीम ने आईसीसी टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई किया है.
अमेरिका रीजनल फाइनल में खेले गए मुकाबले में बहामास की टीम ने कनाडा के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में 57 रन बनाए. इसके जवाब में कनाडा की टीम 5.3 ओवर में 3 विकेट खोकर इस आसान टारगेट को हासिल कर लिया और आगामी आईसीसी इवेंट के लिए क्वालिफाई कर लिया.
दूसरी बार भारत में ICC टूर्नामेंट खेलेगी कनाडा टीम
कनाडा टीम के लिए ये दूसरा मौका होगा, जब उसे भारत में होने वाले किसी आईसीसी टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी. इससे पहले साल 2011 में भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश की मेजबानी में खेले गए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में उसे पहली बार भारतीय सरजमीं पर खेलने का मौका मिला था.
ये भी पढ़ें:- ENG vs IND 1st Test: ‘जब उन्होंने 100 रन बनाए तो…’, पोप के शतक को लेकर डकेट ने किया बड़ा खुलासा
T20 World Cup 2026 के लिए 13 टीमें क्वालिफाई
भारत, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज, आयरलैंड, अमेरिका, कनाडा.
नोट- टी20 वर्ल्ड कप के लिए अभी 7 टीमें और क्वालिफाई करेगी.
ये भी पढ़ें:- ENG vs IND: दूसरे मुकाबले में स्टोक्स कराएंगे तूफानी बॉलर की एंट्री? 4 साल से नहीं खेला एक भी टेस्ट, आते ही मचा सकता है तबाही
ये भी पढ़ें:- Joe Root: कारवां बढ़ता गया, रिकॉर्ड्स बनते गए; रूट इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा करने वाले बने 9वें खिलाड़ी