IPL 2025: माथे पर 7 टांकों के साथ जयपुर में हार्दिक ने मचाया कोहराम, 13 साल बाद खत्म किया जीत का सूखा
IPL 2025: मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या इस मैच पहले चोटिल हो गए थे लेकिन उन्होंने खेलने का फैसला किया और कमाल का प्रदर्शन दिखाया. जयपुर के मैदान पर मुंबई ने 13 साल बाद जीत दर्ज की है.

IPL 2025: मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 100 रनों से जीत दर्ज करते हुए सीजन की लगातार छठी जीत हासिल की है. इस हार के साथ ही राजस्थान की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है तो वहीं मुंबई टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या इस मैच में माथे पर 7 टांकों के साथ खेलने उतरे थे. इसके बाद भी उनके प्रदर्शन पर इसका कोई असर नजर नहीं आया और उन्होंने कप्तानी के साथ साथ बल्लेबाजी में भी कमाल की पारी खेली. मुंबई के लिए जयपुर के मैदान पर 13 सालों में पहली जीत है.
🚨 HARDIK PANDYA ARMY RULING IN IPL 2025 🚨
– SIXTH CONSECUTIVE WIN 💙 pic.twitter.com/dwO0DSi5hW---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) May 1, 2025
मैदान पर उतरा चोटिल कप्तान
हार्दिक पांड्या को प्रैक्टिस के दौरान आंख के ऊपर माथे पर चोट लग गई जिसके चलते उन्हें 7 टांके भी लगे हैं. मैच के दौरान उनकी इस चोट को साफ तौर पर देखा जा सकता था. इसका कोई भी असर उनके खेल पर नजर नहीं आया. उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंदों में 48 रनों की तूफानी पारी खेली. इसके अलावा गेंदबाजी में भी उन्होंने एक विकेट अपने नाम किया.
Hardik Pandya played today's match with 7 stitches, he got a cut above his left eye and that is why he had a white tape on the top of left eye. 🫡
– The Leader of MI…!!!! pic.twitter.com/ukHjS2CjOw---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) May 1, 2025
जयपुर में खत्म हुआ 13 साल का इंतजार
मुंबई ने जयपुर के मैदान पर राजस्थान के खिलाफ आखिरी जीत साल 2012 में दर्ज की थी. इसके बाद से ही टीम जयपुर में जीत दर्ज नहीं कर पाई थी. हार्दिक की कप्तानी में इस सीजन टीम ने ये कमाल भी कर दिखाया. मुंबई की तरफ से गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट और कर्ण शर्मा ने 3-3 विकेट झटके तो वहीं जसप्रीत बुमराह को 2 विकेट मिले.
मुंबई के लिए इस सीजन की ये लगातार छठी जीत है. इससे पहले टीम ने जब भी लगातार 5 या उससे ज्यादा मैच जीते हैं तो फाइनल में जगह बनाई है. इस बार भी टीम के फॉर्म को देखकर फाइनल में जगह पक्की ही नजर आ रही है.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: ‘हमें अच्छी शुरुआत मिल रही है लेकिन…’, शर्मनाक हार के बाद झलका कप्तान पराग का दर्द