Champions Trophy 2025: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने के बाद देश वापस लौट आए हैं. मुंबई एयरपोर्ट से वो अपनी बेटी को गोद में लिए बाहर निकलते हुए नजर आए. इस दौरान उनकी सुरक्षा में भारी मात्रा में पुलिसकर्मी दिख रहे हैं. एक साल के अंदर दो आईसीसी के खिताब जीतने वाले रोहित दुनिया के पहले कप्तान हैं. खबरों की मानें तो टी20 विश्व कप की तरह विक्ट्री परेड का आयोजन नहीं किया जाएगा.
दुबई में बजा टीम इंडिया का डंका
चैंपियंस ट्रॉफी के सभी मुकाबले टीम इंडिया ने दुबई में खेले और बिना कोई मैच हारे खिताब अपने नाम किया. फाइनल मुकाबले में रोहित शर्मा की कप्तानी पारी के दम पर टीम इंडिया ने रोमांचक जीत हासिल की. देश वापस लौटते ही सभी खिलाड़ी आईपीएल की तैयारी में जुट जाएंगे. 22 मार्च से आगामी सीजन की शुरुआत होने जा रही है.