---Advertisement---

 
क्रिकेट

Asia Cup 2025 से पहले गरजा संजू सैमसन का बल्ला, तूफानी फिफ्टी ठोक इरादे कर दिए साफ

Sanju Samson: एशिया कप 2025 से पहले टीम इंडिया का स्टार विकेटकीपर बैटर पूरी तरह तैयार है. टीम के ऐलान से पहले ही उसने टी20 मैच में तूफानी फिफ्टी ठोक दी है.

Sanju Samson
Sanju Samson

Sanju Samson: एशिया कप 2025 से पहले टीम इंडिया के लिए एक गुड न्यूज है. ये गुड न्यूज वो खिलाड़ी लेकर आया है, जो एशिया कप 2025 में भारतीय टीम का आगाज करता नजर आएगा. उसे स्क्वाड में जगह मिलना लगभग तय है. इस खिलाड़ी ने एक टी20 मुकाबले में बल्ले से तबाही मचाई और अपनी टीम को जिताने में अहम रोल अदा किया. उसने बल्ले से 3 छक्के उड़ा और 2 चौके भी लगाए. कुल 36 बॉल पर 54 रन कूटे और स्ट्राइक रेट 150 का रहा. ये कोई और नहीं बल्कि संजू सैमसन हैं, जो इन दिनों केरला टी20 लीग के दूसरे सीजन में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं, जो 21 अगस्त से शुरू होने जा रहा है और उसका फाइनल 7 सितंबर को होगा.

संजू ने कहां ठोकी तूफानी फिफ्टी?

केरला क्रिकेट लीग के दूसरे सीजन के आगाज से पहले 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर केरल क्रिकेट एसोसिएशन ने खास मैच आयोजित कराया था. KCA Presidents XI और KCA Presidents XI के बीच हुए इस मुकाबले में संजू ने बल्ले से तबाही मचाई और ये बता दिया कि वो एशिया कप 2025 के लिए तैयार हैं. संजू की 50 रनों की यह पारी उस विकेट पर आई जहां बैटिंग करना मुश्किल था. विकेटक लगातार गिर रहे थे, लेकिन संजू ने बेखौफ अंदाज में बैटिंग की और अपनी टीम KCA Secretary XI के लिए 2 विकेट से जीत दिलाई दी. खास बात ये भी रही कि संजू ने इस मैच में सचिन बेबी का डाइव लगाकर एक शानदार कैच भी लपका.

---Advertisement---

मैच का लेखा जोखा

अगर मैच की बात करें तो यह मुकाबला 15 अगस्त की शाम खेला गया. जिसमें KCA Secretary XI और KCA Presidents XI की टीमें आमने-सामने थीं, संजू KCA Secretary XI के लिए खेले. उनकी टीम को KCA Presidents ने 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 185 रनों का टारगेट दिया था. प्रेसिडेंट टीम के लिए रोहन एस कुन्नुमल ने 29 गेंदों पर 5 चौके और 4 छक्के लगाकर 60 रन किए थे. आखिर में अभिजीत प्रवीण ने 18 बॉल पर 4 छक्के और 3 चौके से 47 रनों की तूफानी पारी खेली थी. उनके अलावा एमडी निधेश ने 22 बॉल पर 29 रन किए.

---Advertisement---

2 विकेट से जीती संजू की टीम

185 रनों के टारगेट को चेज करने उतरी संजू सैमसन की टीम को दूसरे ही ओवर में पहला झटका लगा. महज 16 रनों के स्कोर पर ओपनर कृष्णा प्रसाद 8 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद तीसरे नंबर पर आए शॉन रोजर 30 रन बनाकर आउट हो गए. टीम मुश्किल में थी, ऐसे में संजू आए और उन्होंने ओपनर विष्णु विनोद के साथ बढ़िया साझेदारी की और टीम को मुश्किल से निकाला. विष्णु ने जहां 29 बॉल पर 5 छक्के और 7 चौके लगाकर 59 रन बनाए तो वहीं संजू ने 36 बॉल पर 54 रन किए. उनकी टीम ने 19.4 ओवरों में 9 विकेट खोकर यह मैच जीता. मतलब जीत बेहद रोमांच थी.

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025 के लिए हरभजन सिंह ने चुनी टीम इंडिया, संजू समेत इन 3 खिलाड़ियों को रखा बाहर, चौंकाने वाला नाम शामिल

Who is Saliya Saman: आखिर कौन हैं सालिया समन, जिन पर ICC ने लगाया 5 साल का बैन, किस देश से है ताल्लुक?

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.