---Advertisement---

 
क्रिकेट

IPL 2025: PBKS को Final जिताएगा श्रेयस का ‘स्पेशल मसाज’ फॉर्मूला? MI पर जीत के बाद सलाह वायरल

PBKS vs MI Qualifier 2: आईपीएल 2025 के फाइनल से पहले पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपनी टीम के खिलाड़ियों को खास सलाह दी है. ये सलाह उन्होंने मुंबई के खिलाफ क्वालीफायर 2 मुकाबले में मिली जीत के बाद दी.

Shreyas Iyer

PBKS vs MI Qualifier 2: आईपीएल 2025 के फाइनल में आरसीबी और पंजाब किंग्स ने जगह बना ली है. 3 जून को खिताबी मुकाबला होना है. 1 जून को हुए क्वालीफायर 2 में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स ने मुंबई की टीम मजबूत टीम को 5 विकेट से मात देकर फाइनल का टिकट कराया. पूरे 11 साल बाद पंजाब की टीम खिताबी जंग में दिखेगी. 204 रनों के लक्ष्य को पंजाब ने 6 गेंद शेष रहते चेज किया. इस मुकाबले में कप्तान श्रेयस अय्यर जीत के हीरो रहे, जिन्होंने 41 गेंदों में 87 रनों की बेहतरीन पारी खेली. उन्होंने 5 चौके और 8 छक्के जमाए. इसलिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया. मैच के बाद अय्यर ने टीम के खिलाड़ियों को एक खास सलाह दी है.

क्वालीफायर-2 जीतने के बाद श्रेयस अय्यर ने कहा ‘मैं इस पल को संजोना चाहता हूं. टीम के साथ जश्न मनाऊंगा कि हम फाइनल में पहुंचे हैं, लेकिन मुझे लगता है कि अभी आधा काम बाकी है. मैं फाइनल के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहा. अय्यर ने टीम के खिलाड़ियों को सलाह दी है कि बस इस मोमेंट में जीएं, तरोताज रहें, आराम करें, फाइनल से पहले मसाज करवाएं और अच्छे माइंडसेट के साथ फाइनल खेलने उतरें’. अब देखना होगा कि अय्यर का यह रेस्ट, एंजॉय और मसाज वाला स्पेशल फॉर्मूला पंजाब को फाइनल जिताता है या नहीं…

---Advertisement---

मुझे बड़े मौके पसंद हैं- अय्यर

अय्यर से जब क्वालीफायर-2 में मुंबई के खिलाफ बैटिंग के समय शांत रहने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा ‘ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं पता. मुझे ऐसे बड़े मौके पसंद हैं. मैं हमेशा खुद से और टीम में अपने साथियों से कहता हूं कि जितना बड़ा मौका होगा, आप उतने ही शांत रहेंगे, आपको बड़े नतीजे मिलेंगे. क्वालीफायर-2 इसका एक सही उदाहरण है.’

---Advertisement---

आरसीबी से मिली हार पर क्या बोले अय्यर?

पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने क्वालीफायर-1 में आरसीबी से मिली हार पर कहा ‘हमने इस बारे में ज्यादा बात नहीं की, क्योंकि पूरे सीजन में हमने शानदार क्रिकेट खेला है. पहले मैच से ही इंटेंट और सकारात्मकता जरूरी थी. एक मैच हमें एक टीम के रूप में परिभाषित नहीं कर सकता.’ अब आरसीबी और पंजाब के बीच 3 जून को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल होना है. अय्यर ने अपने बयान से साफ कर दिया है कि सामने कोई भी टीम हो, उन्हें फर्क नहीं पड़ता.

मैच का हाल

अगर मैच की बात करें तो मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए बोर्ड पर 6 विकेट खोकर 203 रन बनाए थे. टीम के लिए जॉनी बेयरस्टो ने 24 गेंदों पर 38, तिलक वर्मा ने 29 गेंदों पर 44, सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों पर 44 और आखिरी में नमन धीर ने 18 गेंदों पर 37 रन किए थे. 204 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी पंजाब के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर ने मोर्चा संभाला. शुरुआती विकेट जल्दी गिरने के बाद अय्यर आखिरी तक डटे रहे और उन्होंने 41 गेंदों पर 5 चौके और 8 छक्कों के दम पर नाबाद 87 रन बनाए और मैच जिताकर लौटे.

ये भी पढ़ें: इसलिए Glenn Maxwell ने अचानक ले लिया संन्यास, विश्व कप 2027 को लेकर किया बड़ा खुलासा

IPL 2025: MI के छठे खिताब का सपना टूटने के बाद हताश दिखे हार्दिक, बताया टीम से कहां हुई गलती

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.