Asia Cup 2025 में टीम इंडिया की सबसे बड़ी कमजोरी, गंभीर-सूर्या के सामने खड़े ये 3 सवाल
Asia Cup 2025: 9 सितंबर से टूर्नामेंट की शुरुआत होने जा रही है. इस बार टीम इंडिया काफी मजबूत नजर आ रही है. हालांकि इसके बाद भी टीम में 3 बड़ी कमजोरियां सामने आ रही हैं जिनका हल सूर्या और कोच गंभीर को जल्द से जल्द ढूंढना होगा. पढ़िए पूरी खबर

Asia Cup 2025: यूएई में 9 सितंबर से एशिया कप के लिए 8 टीमें भिड़ती हुई नजर आने वाली हैं. इस बार ये टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है. बीते एक साल में टीम इंडिया टी20 इंटरनेशनल में फॉर्म पर नजर डाले तो खिताबी जीत के लिए सबसे प्रबल दावेदार नजर आ रही है. टीम में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी हैं जो किसी भी वक्त मैच का पासा पलट सकते हैं. इसके बावजूद टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव और हेड कोच गौतम गंभीर के लिए टूर्नामेंट से पहले 3 बड़े सवाल खड़े हैं. जिनका जवाब ढूंढना बेहद जरूरी है नहीं तो एशिया कप और आगामी साल में होने वाले टी20 विश्व कप में टीम इंडिया को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
ओपनर कौन,संजू को कहां खिलाएंगे?
शुभमन गिल के स्क्वाड में शामिल होने के बाद संजू सैमसन की जगह पर अब सवाल खड़े हो रहे हैं. क्या वो ओपनिंग करते हुए ही नजर आएंगे या उन्हें मिडिल ऑर्डर में जाना होगा. टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करते हुए उनके आंकड़े बेहद शानदार हैं. उन्होंने साल 2024 में इसी पोजीशन पर 3 शतक जड़े थे तो वहीं मिडिल ऑर्डर में आते ही उनका बल्ला खामोश हो जाता है. मिडिल ऑर्डर में उन्होंने 5 पारियां खेली हैं जिसमें केवल 62 रन ही बना पाए हैं. हालांकि उनका ताजा फॉर्म बेहद शानदार है और वो केरल प्रीमियर लीग में रनों की बारिश कर के आ रहे हैं, लेकिन ये रन भी उन्होंने सलामी बल्लेबाज के तौर पर ही बनाए हैं.
Ravi Shastri backs Sanju Samson: 'He should be left alone at the top. He is dangerous, lethal, and a great match-winner. pic.twitter.com/m4KrMnXfki
— Mahi Patel (@Mahi_Patel_07) September 8, 2025
फिनिशर के तौर पर कौन खेलेगा?
टी20 क्रिकेट में फिनिशर का रोल काफी अहम होता है. टीम इंडिया के स्क्वाड में रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे और जितेश शर्मा के रूप में ऐसे ताबड़तोड़ बल्लेबाज हैं जो कि फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं लेकिन इनमें से प्लेइंग 11 में जगह कौन बना पाएगा ये बड़ा सवाल है. हार्दिक पांड्या की जगह टीम में पक्की है लेकिन उनका साथ कौन देगा? रिंकू सिंह का हालिया फॉर्म शानदार है लेकिन वो गेंदबाजी का विकल्प नहीं देते हैं. शिवम दुबे ने टी20 विश्व कप में टीम इंडिया के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन बीते आईपीएल में वो कुछ खास कमाल नहीं कर पाए. बात करें जितेश शर्मा की तो संजू के विकेटकीपर रहते हुए उनका टीम में शामिल होना मुमकिन नहीं नजर आ रहा है.
7 नंबर के बाद बाद बैटिंग खत्म
टीम इंडिया का स्क्वाड तो काफी मजबूत नजर आ रहा है लेकिन निचले क्रम में बल्लेबाजों की साफ कमी भी नजर आ रही है. नंबर के बाद बल्लेबाजी के लिए कोई भी धाकड़ खिलाड़ी नजर नहीं आ रहा है. हार्दिक के बाद एक दम से गेंदबाजी शुरू हो जा रही है. ऐसे में सवाल ये है कि अगर बल्लेबाजी फ्लॉप हो जाती है तो कौन संभालेगा टीम इंडिया को? हार्दिक के बाद कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी जिनका बल्ले के साथ छत्तीस का आंकड़ा ही रहता है. ऐसे में टीम इंडिया के बल्लेबाजों को जरा संभल कर बल्लेबाजी करनी होगी.