---Advertisement---

 
क्रिकेट

CPL 2025: जिसने नाराज होकर लिया था संन्यास, उसने 38 साल की उम्र में ठोका तूफानी शतक, उड़ाए 20 चौके-छक्के

CPL 2025, Colin Munro century: इन दिनों वेस्टइंडीज में CPL 2025 की धूम है. वहां एक ऐसे खिलाड़ी ने बल्ले से तबाही मचाई है, जिसकी उम्र 38 साल हो चुकी है. ये वही खिलाड़ी है, जिसने नाराज होकर इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ दिया था. अब उसने 57 बॉल पर 120 रनों की तूफानी पारी खेली और गेंदबाजों के होश उड़ा डाले.

Colin Munro Smashed Hundred 120 Run
Colin Munro Smashed Hundred 120 Run

CPL 2025, Colin Munro century: एक खिलाड़ी जिसे टी20 विश्व कप में जब जगह नहीं मिली तो उसने गुस्से में संन्यास लिया. अब पूरे 1 साल बाद 38 साल की उम्र में उसी खिलाड़ी ने बल्ले से तबाही मचाकर ये साबित कर दिया कि उसमें अभी काफी दमखम बचा हुआ है. इस बात कही गवाही इस खिलाड़ी ने 17 अगस्त को वेस्टइंडीज की सरजमीं पर तूफानी शतक ठोककर दी है. ये वही खिलाड़ी, जिसे टी20 का स्टार बैटर कहा जाता है. नाम है कॉलिन मुनरो, वही मुनरो जिन्होंने सालों तक न्यूजीलैंड टीम के लिए खेला. वो इस वक्त वेस्टइंडीज में चल रही CPL 2025 में जलवा दिखा रहे हैं.

कैरेबियन लीग 2025 में कॉलिन मुनरो ट्रिनबागो नाइट राइडर्स का हिस्सा हैं. सीजन के चौथे मुकाबले में उन्होंने सेंट किट्स और नेविस पैट्रियट्स की टीम के खिलाफ ऐसी तबाही मचाई कि सब देखते रहे. उनके बल्ले से 57 बॉल पर 14 चौके और 6 छक्कों के दम पर 120 रन निकले. उन्हें जेसन होल्डर ने आउट किया. जब तक वो आउट हुए अपना काम कर चुके थे. उनकी इस तूफानी पारी के दम पर ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने 20 ओवरों में 231 रन किए और नेविस पैट्रियट्स की टीम की टीम को 291 रनों पर रोककर 12 रनों से जीत हासिल की.

---Advertisement---

करियर की छठी सेंचुरी ठोकी, सूर्या की बराबरी की

कॉलिन मुनरो की ये पारी देखने लायक थी. उन्होंने तूफानी अंदाज में पारी का आगाज किया और महज 21 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया. उन्होंने पावरप्ले में ही 50 रन पूरे किए और 50 बॉल पर सेंचुरी ठोकी. जब वो 97 रनों पर थे तो छक्के से शतक पूरा किया. उनकी इस पारी में चौके-छक्के मिलाकर कुल 20 बाउंड्री शामिल रहीं, ये उनके टी20 करियर की छठी सेंचुरी थी. अब वो टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल के बराबर पहुंच गए हैं.

---Advertisement---

इस मामले में गुप्टिल की बराबरी की

कॉलिन मुनरो टी20 फॉर्मेट में न्यूजीलैंड के लिए भी सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में अब संयुक्त रूप से मार्टिन गुप्टिल के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं, नंबर एक पर 7 शतक के साथ ब्रैंडन मैकुलम का नाम है.

इस लिस्ट में नंबर 3 पर पहुंचे

वॉर्नर पार्क में खेले गए इस मुकाबले में मुनरो पुराने रंग में दिखे. मुनरो के बल्ले से निकली 120 रनों की पारी कैरेबियन प्रीमियर लीग के इतिहास में तीसरी सर्वाधिक निजी रनों की पारी है. इस लिस्ट में नंबर एक पर ब्रैंडन किंग हैं, जिन्होंने 123 रन बनाए थे. दूसरे नंबर पर आंद्रे रसेल हैं, जिन्होंने 121 रन किए थे.

गुस्से में आकर क्यों लिया था संन्यास?

ये वही कॉलिन मुनरो हैं, जिन्होंने गुस्से में आकर साल 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. ऐसा इसलिए क्योंकि मुनरो को T20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम में जगह नहीं मिली थी. वो 2020 से ही कीवी टीम से बाहर थे, लेकिन टी20 लीग में गजब की बैटिंग कर रहे थे. जब स्क्वाड में उनका नाम नहीं आया तो उन्होंने बिना देर किए इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. कीवी टीम के लिए करियर में 65 T20 इंटरनेशनल, 57 वनडे और 1 टेस्ट मैच समेत कुल 123 मैच खेले, जिनमें उनके नाम 3010 रन हैं. गेंद से 7 विकेट भी निकाले थे.

ये भी पढ़ें: Diamond League 2025: फाइनल में पहुंचे गोल्ड बॉय नीरज चोपड़ा, इस दिन होगा महामुकाबला

Asia Cup 2025: टीम इंडिया के सलेक्शन पर बड़ी खबर, शुभमन गिल समेत इन 4 खिलाड़ियों का कट सकता है पत्ता

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.