CEAT Awards 2025: सीएट की तरफ से क्रिकेट जगत के सितारों को सम्मानित करने के लिए एक खास अवॉर्ड शो का आयोजन किया गया. इस अवॉर्ड शो में रोहित शर्मा ने खूब सुर्खियां बटोरीं. सीएट की तरफ से ये 27वां सीजन था. संजू सैमसन और श्रेयस अय्यर भई इस अवॉर्ड शो में पहुंचे. टीम इंडिया से वनडे टीम की कप्तानी जाने के बाद रोहित शर्मा ने इस अवॉर्ड शो में पहली बार खुलकर सामने आए.
इस सीजन संजू सैमसन ने मेन्स टी20 बैटर ऑफ द ईयर का खिताब जीता तो वहीं वरुण चक्रवर्ती को मेन्स टी20 बॉलर ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से नवाजा गया. महिला खिलाड़ियों ने भी इस शो में अवॉर्ड जीते लेकिन विश्व कप की वजह से वो इस शो में शामिल नहीं हो पाए.
टीम इंडिया के पूर्व वनडे कप्तान रोहित शर्मा इस शो में लाइमलाइट बनकर रहे. वो इस अवॉर्ड शो में पूरी तरह से फिट नजर आए और अपने सभी आलोचकों को करारा जवाब दिया. कप्तानी जाने के बाद वो पहली बार किसी फैंस के सामने आए हैं.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें….