---Advertisement---

 
क्रिकेट

पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर जमकर बरसेगा पैसा, इसके लिए PCB ने दी ये कुर्बानी

पाकिस्तान के सैंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में बड़ा बदलाव जल्द ही होने वाला है. इससे पुरुष और महिला दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों की सैलरी में इजाफा होगा. इसके लिए पीसीबी की तरफ से घरेलू खिलाड़ियों को भेंट चढ़ा दिया गया है. ऐसा हम क्यों कह रहे हैं आइए आफको बताते हैं.

PCB Central Contract
PCB Central Contract

PCB Central Contract: पाकिस्तान क्रिकेट टीम बीते कई सालों से अपने खराब प्रदर्शन को लेकर सवालों के घेरे में है. टीम के खिलाड़ी किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट में अच्छा नहीं कर पा रहे हैं जिसका नतीजा टीम को हार झेलनी पड़ रही है. हाल ही में हुई चैंपियंस ट्रॉफी को पाकिस्तान ने ही होस्ट किया था लेकिन घर में खेलते हुए भी पाक टीम के खिलाड़ियों ने नाक कटाने का काम किया था. इस खराब प्रदर्शन के बाद भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपने खिलाड़ियों पर मेहरबान नजर आ रहा है. हालांकि इसके लिए बोर्ड ने एक बड़ी कुर्बानी भी दी है. ऐसा हम क्यों कह रहे हैं आइए आपको भी बताते हैं.

कॉन्ट्रैक्ट प्लेयर्स पर बरसेगा पैसा

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड कॉन्ट्रैक्ट में शामिल खिलाड़ियों की सैलरी बढ़ाने पर काम कर रहा है. पीटीआई से सामने आई जानकारी के अनुसार पीसीबी ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट प्लेयर्स के लिए बजट में बढ़ोतरी की है. इसमें 37 फीसदी की बढ़ोतरी की जा रही है और अब 18.30 बिलियन कर दिया गया है. इसी के साथ खबरों से सामने आ रही जानकारी के अनुसार इस बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल खिलाड़ियों की संख्या में भी इजाफा किया जाएगा. पहले 25 खिलाड़ियों को पीसीबी इसमें शामिल करता था लेकिन अब इसे बढ़ाकर 30 कर दिया जाएगा. 

पुरुष टीम के साथ-साथ महिला टीम को भी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के तहत फायदा होगा. उनके कॉन्ट्रैक्ट में भी जबरदस्त तरीके से इजाफा किया गया है साथ ही कॉन्ट्रैक्ट में शामिल खिलाड़ियों की सूची को भी बढ़ाया जाएगा. महिला टीम में शामिल खिलाड़ियों के लिए 69 मिलियन पाकिस्तानी डॉलर का बजट तैयार किया जा रहा है और इसमें खिलाड़ियों की संख्या को बढ़ाकर 16 से 24 किया जाएगा.

---Advertisement---

डोमेस्टिक क्रिकेट के बजट में होगी कटौती

पीसीबी के इस फैसले से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल बड़े नामी खिलाड़ियों की तो चांदी हो जाएगी लेकिन इसका सीधा असर डॉमेस्टिक क्रिकेट पर भी पड़ेगा. सामने आ रही जानकारी के अनुसार पीसीबी इसकी गाज डोमेस्टिक क्रिकेट पर गिराने का मन बना चुकी है जिसके तहत बजट में भारी कटौती करने का प्लान तैयार किया गया है. आपको बता दें पहले इसके लिए 684 मिलियन पाकिस्तानी डॉलर का बजट था जिसे घटाकर अब 450 मिलियन डॉलर का कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़िए-IND vs ENG: लॉर्ड्स में खत्म हो जाएगा Karun Nair के कमबैक का सफर? कप्तान गिल के हाथों में फैसला

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.