Duleep Trophy 2025: सेमीफाइनल में भी नहीं खेलेगा इस टीम का कप्तान, इंजरी नहीं इस कारण के चलते हुआ बाहर
Duleep Trophy 2025: टीम इंडिया का स्टार खिलाड़ी और दलीप ट्रॉफी में टीम की कप्तानी कर रहा ये खिलाड़ी सेमीफाइनल मैच से भी बाहर हो गया है. इस खिलाड़ी को लेकर लगातार खबरें सामने आ रही थीं लेकिन अब टीम के कोच ने ही सच्चाई बताई है.

Duleep Trophy 2025: भारत में इन दिनों घरेलू टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी में खिलाड़ी अपना दम दिखा रहे हैं. इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं. क्वार्टर फाइनल के मैचों के बाद अब हर किसी की नजरें सेमीफाइनल पर टिकी हुई हैं. सेमीफाइनल की शुरुआत 4 सितंबर से होने वाली है, जिसमें साउथ जोन का सामना नॉर्थ जोन से होगा तो वहीं वेस्ट जोन का सामना सेंट्रल जोन से होगा. इससे पहले सेंट्रल जोन की टीम को बड़ झटका लगा है और टीम के कप्तान क्वार्टर फाइनल के बाद अब सेमीफाइनल मैच से भी बाहर हो गए हैं. हालांकि, इसकी वजह इंजरी नहीं हैं.
Central Zone SQUAD for 2025/26 Duleep Trophy
Dhruv Jurel, Rajat Patidar, Aryan Juyal, Danish Malewar, Sanchit Desai, Kuldeep Yadav, Aditya Thakare,Deepak Chahar, Saransh Jain,Ayush Pandey,Shubham Sharma,Yash Rathod,Harsh Dubey,Manav Suthar,Khaleel#Cricket #DuleepTrophy pic.twitter.com/wgXlGqcNxG---Advertisement---— Indian Domestic Cricket Forum – IDCF (@IDCForum) August 7, 2025
सेमीफाइनल से बाहर हुए ध्रुव जुरेल
इंग्लैंड दौरे के बाद वापस लौटे ध्रुव जुरेल दलीप ट्रॉफी में खेलने वाले थे लेकिन डेंगू के चलते वो सेमीफाइनल से भी बाहर हो गए हैं. इससे पहले क्वार्टर फाइनल मैच से भी उनको बाहर होना पड़ा था. सामने आई रिपोर्ट में दावा किया गया था ग्रोइन इंजरी के चलते वो बाहर हैं लेकिन अब टीम के हेड कोच उस्मान घनी ने बताया है कि उनको डेंगू हुआ है जिसके चलते वो लंबे समय के लिए खेल से दूर हो गए हैं. उन्होंने साफ किया कि, ध्रुव जुरेल की जगह अक्षय वाडेकर को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टीम में रिप्लेस किया गया है.
रजत पाटीदार कर रहे टीम की कप्तानी
ध्रुव जुरेल की अनुपस्थिति में सेंट्रल जोन की कप्तानी रजत पाटीदार के हाथों में है. क्वार्टर फाइनल मैच में उनकी कप्तानी में टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया और सेमीफाइनल में जगह पक्की की है. पाटीदार ने 96 गेंदों में शानदार 125 रनों की पारी खेली थी.
सोमीफाइनल में टीम का सामना वेस्ट जोन की टीम से होगा. वेस्ट जोन को इस बार सीधे तौर पर सेमीफाइनल में एंट्री मिली है. टीम की कमाल शार्दुल ठाकुर के हाथों में है तो वहीं टीम यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर और रुतुराज गायकवाड़ जैसे स्टार खिलाड़ियों की भी भरमार है.
सेंट्रल जोन का पूरा स्क्वाड
रजत पाटीदार (कप्तान), अक्षय वाडेकर (विकेटकीपर), आर्यन जुयाल, दानिश मालेवार, संचित देसाई, कुलदीप यादव, आदित्य ठाकरे, दीपक चाहर, सारांश जैन, आयुष पांडे, वाई शुभम शर्मा, यश राठौड़, हर्ष दुबे, मानव सुथार, खलील अहमद