---Advertisement---

 
क्रिकेट

Champion Trophy 2025: वो 8 खिलाड़ी जिनके ऊपर है सबसे बड़ी जिम्मेदारी, कौन मारेगा बाजी?

Champion Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आठ खिलाड़ियों पर अपनी टीम को चैंपियन बनाने की बड़ी जिम्मेदारी होगी. इसकी तैयारी में सभी टीमें जुटी हुई है. पढ़ें पूरी खबर..

Rohit Sharma An Najmul Husain Shanto

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी को पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच से होगी. भारत समेत कुल 8 टीमें इस आईसीसी टूर्नामेंट में खिताब जीतने के लिए अपना दमखम दिखाएंगी. टूर्नामेंट के सभी मैच पाकिस्तान के तीन शहरों और दुबई में खेले जाएंगे। 19 दिनों तक चलने वाले इस क्रिकेट महाकुंभ में कुल 15 मुकाबले खेले जाएंगे। पाकिस्तान डिफेंडिंग चैंपियन है, जबकि भारत इस बार ट्रॉफी का प्रबल दावेदार माना जा रहा है.

भारत अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से करेगा. इसके बाद 23 फरवरी को भारत और मेजबान पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस टूर्नामेंट में आठ ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके कंधों पर अपनी-अपनी टीमों को जीत दिलाने की बड़ी जिम्मेदारी होगी? आइए जानते हैं इनके बारे में…

---Advertisement---

इन खिलाड़ियों के ऊपर बड़ी जिम्मेवारी

  1. भारत: रोहित शर्मा
  2. पाकिस्तान: मोहम्मद रिजवान
  3. ऑस्ट्रेलिया: स्टीव स्मिथ
  4. इंग्लैंड: जोस बटलर
  5. न्यूजीलैंड: मिचेल सैंटनर
  6. साउथ अफ्रीका: टेम्बा बावुमा
  7. बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शान्तो
  8. अफगानिस्तान: हशमतुल्लाह शाहिदी

1. रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पर भारत को खिताब दिलाने की बड़ी जिम्मेदारी है. भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में आखिरी बार 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. ऐसे में रोहित शर्मा के पास दूसरी बार ट्रॉफी देश में लाने का सुनहरा मौका होगा. वह टूर्नामेंट के सबसे उम्रदराज कप्तान हैं, जिससे उनका अनुभव अन्य कप्तानों की तुलना में कहीं ज्यादा है. ऐसे में न सिर्फ टीम को सही रणनीति के साथ मैदान पर उतारने, बल्कि खिलाड़ियों को मैनेज करने की भी बड़ी जिम्मेदारी उनकी होगी.

2. मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan)

पाकिस्तान को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी का अवसर मिला है और टीम डिफेंडिंग चैंपियन भी है। ऐसे में कप्तान मोहम्मद रिजवान पर ट्रॉफी बचाने की बड़ी जिम्मेदारी होगी. रिजवान को पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट में टीम की कमान मिली है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या रिजवान अपनी कप्तानी में पाकिस्तान को दोबारा चैंपियन बना पाते हैं या नहीं.

---Advertisement---

3. स्टीव स्मिथ (Steve Smith)

ऑस्ट्रेलियाई टीम के नियमित कप्तान पैट कमिंस चोटिल होने के कारण आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए हैं. उनकी गैरमौजूदगी में स्टीव स्मिथ को टीम की कमान सौंपी गई है. वनडे वर्ल्ड कप 2023 की चैंपियन टीम के सामने अब चैंपियंस ट्रॉफी जीतने की चुनौती होगी. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि स्टीव स्मिथ अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम को ट्रॉफी दिला पाते हैं या नहीं.

4. जोस बटलर (Jos Buttler)

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर इस बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपनी टीम को चैंपियन बनाने के इरादे से उतरेंगे. हालांकि, इस टूर्नामेंट से ठीक पहले इंग्लैंड को भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में करारी हार झेलनी पड़ी थी. अब देखना होगा कि बटलर अपनी टीम के प्रदर्शन को कैसे सुधारते हैं और इंग्लैंड को खिताबी जीत दिला पाते हैं या नहीं.

5. मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner)

न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी इस बार मिचेल सैंटनर के हाथों में होगी. वह इस टूर्नामेंट में अपनी टीम को मजबूती से आगे ले जाने और खिताब जीतने के इरादे से उतरेंगे. न्यूजीलैंड ने हाल ही में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में उन्हें कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि सैंटनर अपनी रणनीति और नेतृत्व से टीम को कहां तक पहुंचा पाते हैं.

6. टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma)

साउथ अफ्रीका की कमान टेम्बा बावुमा के पास होगी. वह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपनी टीम को खिताबी जीत दिलाने के इरादे से उतरेंगे. हालांकि, हाल ही में साउथ अफ्रीकी टीम का प्रदर्शन ठीक नहीं रहा है, लेकिन बावुमा के नेतृत्व में टीम किसी भी परिस्थिति में मजबूत वापसी करने की क्षमता रखती है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या बावुमा अपनी टीम को खिताबी सफलता दिला पाते हैं या नहीं.

7. नजमुल हुसैन शान्तो (Najmul Hossain Shanto)

बांग्लादेश टीम की कप्तानी नजमुल हुसैन शान्तो के हाथों में होगी. आईसीसी के इस इवेंट में वह सबसे कम उम्र के कप्तान हैं. वह इस बड़े टूर्नामेंट में अपनी टीम को बेहतर प्रदर्शन कराने और विपक्षी टीमों को टक्कर देने के इरादे से उतरेंगे. अब देखना होगा कि क्या वह बांग्लादेश को ऐतिहासिक सफलता दिला पाते हैं या नहीं.

8. हशमतुल्लाह शाहिदी (Hashmatullah Shahidi)

अफगानिस्तान की कप्तानी इस बार हशमतुल्लाह शाहिदी के हाथों में होगी. वह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपनी टीम को मजबूती से आगे ले जाने और पहली बार खिताब जीतने के इरादे से उतरेंगे. अफगानिस्तान टीम पिछले कुछ वर्षों में बेहद मजबूत बनी है और बड़े टूर्नामेंट में उलटफेर करने की क्षमता रखती है. अब देखना होगा कि शाहिदी अपनी टीम को कहां तक पहुंचा पाते हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लेने वाले कप्तानों की उम्र

क्रमकप्तानटीमजन्मतिथिआयु (वर्ष, माह, दिन) (17 फरवरी 2025 तक)
1नजमुल हुसैन शान्तोबांग्लादेश25 अगस्त 199826 वर्ष, 5 माह, 23 दिन
2हशमतुल्लाह शाहिदीअफगानिस्तान4 नवंबर 199430 वर्ष, 3 माह, 13 दिन
3मोहम्मद रिजवानपाकिस्तान1 जून 199232 वर्ष, 8 माह, 16 दिन
4मिचेल सैंटनरन्यूजीलैंड5 फरवरी 199233 वर्ष, 0 माह, 12 दिन
5जोस बटलरइंग्लैंड8 सितंबर 199034 वर्ष, 5 माह, 9 दिन
6टेंबा बावुमादक्षिण अफ्रीका17 मई 199034 वर्ष, 9 माह
7स्टीव स्मिथऑस्ट्रेलिया2 जून 198935 वर्ष, 8 माह, 15 दिन
8रोहित शर्माभारत30 अप्रैल 198737 वर्ष, 9 माह, 18 दिन

सबसे युवा कप्तान: नजमुल हुसैन शान्तो (बांग्लादेश) – 26 वर्ष, 5 माह, 23 दिन
सबसे उम्रदराज कप्तान: रोहित शर्मा (भारत) – 37 वर्ष, 9 माह, 18 दिन

ये भी पढ़ें:- Champions Trophy 2025: दुबई से आई सबसे बड़ी गुड न्यूज, फैंस कर रहे जश्न मनाने की तैयारी

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.