Champions Trophy 2025: भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होने जा रहा है. टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में एक बार फिर आईसीसी खिताब पर कब्जा करने के लिए उतरेगी. भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले पाकिस्तान के बाहर दुबई में खेलने वाली है. दुबई में होने वाले मुकाबलों के लिए आईसीसी की तरफ से बड़ा अपडेट सामने आया है. फैंस 3 फरवरी से दुबई में होने वाले सभी मुकाबलों की टिकट खरीद सकेंगे. टिकट का प्राइस कितना होगा और कहां से टिकट खरीदे जा सकेंगे आइए आपको बताते हैं.
कहां से खरीदें भारत के मैचों की टिकट
दुबई में होने वाले टीम इंडिया के मैचों के लिए टिकट 3 फरवरी शाम 5:30 बजे से मिलना शुरू हो जाएंगे. आईसीसी की तरफ से बताया गया है कि सबसे सस्ती टिकट का रेट 125 दिरहम रखा गया है जो कि भारतीय रुपये के अनुसार 2978 रुपये होगा. फैंस मैचों की टिकट ऑनलाइन टिकटिंग वेबसाइट से खरीद सकते हैं. भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ 20 फरवरी को खेलती हुई नजर आने वाली है.
Here’s when the tickets for four #ChampionsTrophy matches in Dubai – including India’s group stage fixtures – go on sale 👇https://t.co/GufmfRsYGO
— ICC (@ICC) February 3, 2025
फाइनल का टिकट कब खरीद पाएंगे?
आईसीसी की तरफ जारी किए गए अपडेट में बताया गया है कि 9 मार्च को होने वाले फाइनल मुकाबले की टिकट पहले सेमीफाइनल मैच के बाद खरीदे जा सकते हैं. इसके अलावा पिछले मंगलवार को पाकिस्तान के स्टेडियम लाहौर, रावलपिंडी और कराची में होने वाले मुकाबलों की ऑनलाइन बिक्री शुरू हो चुकी है. अगर कोई ऑनलाइन टिकट नहीं खरीदना चाहता है तो उसके लिए 3 फरवरी शाम 4 बजे (पाकिस्तान समयानुसार) से ऑफलाइन टिकट 26 शहरों में 108 टीसीएस केंद्रों पर उपलब्ध रहेंगे.
टॉप 8 टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान और दुबई में किया जा रहा है. इस टूर्नामेंट में 8 टॉप टीमें हिस्सा ले रही है. लीग मैचों के लिए टीमों को 4-4 के दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप ए में भारत के साथ पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड को शामिल किया गया है तो वहीं ग्रुप बी की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका को रखा गया है.
ये भी पढ़िए- कप्तानी में सूर्या भी निभा रहे हैं धोनी, विराट और रोहित की परंपरा, T20 सीरीज़ जीतकर किया दिल जीतने वाला काम