---Advertisement---

 
क्रिकेट

CLT20: नए नाम के साथ वापसी करने जा रहा ये फेमस टी20 लीग, एक साथ खेलते नजर आएंगे IND-PAK के खिलाड़ी

CLT20: रिपोर्ट के अनुसार, चैंपियंस लीग टी20 नए नाम के साथ 2026 में वापसी करने वाली है. इस लीग में आईपीएल (IPL), बिग बैश लीग (BBL), पाकिस्तान सुपर लीग (PSL), साउथ अफ्रीका की SA20 और इंग्लैंड की The Hundred लीग की विजेता टीमें भिड़ेंगी.

Champions League T20
Champions League T20

CLT20 to return as World Club Championship 2026: क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. टी20 फ्रेंचाइजी क्रिकेट को नया मुकाम देने के लिए कई सालों से बंद पड़ी चैंपियंस लीग टी20 अब नए अवतार में वापसी करने जा रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, 2026 में ये टूर्नामेंट ‘वर्ल्ड क्लब चैंपियनशिप’ के नाम से दोबारा शुरू किया जाएगा और इसमें दुनियाभर की टॉप टी20 लीग्स की चैंपियन टीमें भिड़ेंगी.

इससे घरेलू टी20 क्रिकेट को वैश्विक मंच मिलेगा और एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी एक साथ खेलते हुए नजर आएंगे. फैंस लंबे समय से इस लीग की वापसी का इंतजार कर रहे थे.

---Advertisement---

चैंपियंस लीग की होगी वापसी!

द क्रिकेटर की रिपोर्ट के अनुसार, चैंपियंस लीग टी20 अब वर्ल्ड क्लब चैंपियनशिप के नाम से वापसी करने को तैयार है. पुराने फॉर्मेट की तरह ही इस बार भी अलग-अलग देशों की टॉप टी20 लीग्स की चैंपियन टीमें इस ग्लोबल मुकाबले का हिस्सा बनेंगी. यानी अब फैंस एक ही टूर्नामेंट में आईपीएल (IPL), बिग बैश लीग (BBL), पाकिस्तान सुपर लीग (PSL), इंग्लैंड की “The Hundred” और साउथ अफ्रीका की SA20 जैसी लीग्स की विनिंग टीमों को आमने-सामने देख सकेंगे.

लीग को मिल रहा फुल सपोर्ट

चैंपियंस लीग की वापसी को लेकर BCCI और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) दोनों पूरी तरह से सपोर्ट में हैं. ICC चेयरमैन जय शाह भी इसे हरी झंडी दे चुके हैं. ECB चाहता है कि इंग्लैंड से ‘Vitality Blast’ नहीं बल्कि ‘The Hundred’ की विजेता टीम खेले.
ESPNcricinfo से बातचीत में ECB के CEO रिचर्ड गूल्ड ने भी टूर्नामेंट को लेकर अच्छे संकेत दिए हैं. उन्होंने साफ कहा, “ये अब होना तय है. पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए ये टूर्नामेंट भविष्य का बड़ा कदम होगा.”

---Advertisement---

क्यों बंद हुई थी CLT20?

2009 में जब चैंपियंस लीग टी20 की शुरुआत हुई थी, तब फैंस ने इसे खूब पसंद किया था. लेकिन व्यूअर्स और स्पॉन्सर्स की कमी के कारण इसे बंद कर दिया गया. उस समय आईपीएल की टीमों का दबदबा इतना ज्यादा था कि बाकी टीमें पीछे रह जाती थीं. नतीजा 2014 के बाद टूर्नामेंट बंद हो गया. इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस ने दो-दो बार खिताब जीता थे.

हालांकि, अब समय बदल चुका है और हर बड़े क्रिकेट देश के पास अपनी खुद की एक धमाकेदार टी20 लीग है. इनमें टैलेंट भी खूब है. ऐसे में अगर इन सभी लीग्स की बेस्ट टीमों को एक टूर्नामेंट में इकट्ठा कर दिया जाए, तो जबरदस्त कॉम्पिटिशन देखने को मिल सकता है. अगर इस टूर्नामेंट की ब्रांडिंग और प्रेजेंटेशन अच्छी हो, तो ये क्रिकेट का अपना UEFA Champions League बन सकता है, जहां हर साल दुनिया की टॉप टीमें भिड़ेंगी और अपनी पहचान बनाएगी.

ये भी पढ़ें- SA vs ZIM: साउथ अफ्रीका ने फिर बदल दिया टेस्ट कप्तान, केशव महाराज के बाद किसे सौंपी कमान?

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.