Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अब अपने आखिरी स्टेज पर है. 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. जहां पर टीम इंडिया और न्यूजीलैंड आमने-सामने रहने वाली है. इस आईसीसी इवेंट में कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है, जिसमें से 3 खिलाड़ी फिलहाल प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनने की रेस में सबसे आगे नजर आ रहे हैं. लिस्ट में न्यूजीलैंड के 2 खिलाड़ी शामिल हैं.
🇮🇳 🆚 🇳🇿#ChampionsTrophy 2025 Final 🤩
Dubai 📍 pic.twitter.com/mD112FDOIh---Advertisement---— ICC (@ICC) March 5, 2025
1. रचिन रवींद्र
न्यूजीलैंड टीम के सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र ने इस टूर्नामेंट में अब तक शानदार प्रदर्शन करके 2 शतक जड़ दिए हैं. रचिन ने 3 मैच की 3 पारियों में 75.33 की शानदार औसत से 226 रन बनाए हैं. इस दौरान रचिन का स्ट्राइक रेट 103.67 का रहा है. रचिन ने इसके अलावा टूर्नामेंट में 4 कैच भी पकड़े हैं, वहीं गेंद के साथ 2 विकेट भी हासिल किया है. रचिन फाइनल मुकाबले में अगर अर्धशतक जड़ते हैं, तो वो प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार अपने नाम कर सकते हैं. रवींद्र दुबई की पिच पर गेंद और बल्ले दोनों से ही कमाल दिखाने का दमखम रखते हैं. जिसके कारण ही वो इस रेस में नंबर 1 पर नजर आ रहे हैं.
Will Young and Rachin Ravindra take on South Africa bowlers early 👊
Watch this live in your territory now – head here 👉 https://t.co/S0poKnxpTX#SAvNZ #ChampionsTrophy pic.twitter.com/pu9YLwRpQv---Advertisement---— ICC (@ICC) March 5, 2025
2. विराट कोहली
क्रिकेट जगत के सबसे बड़े सुपरस्टार विराट कोहली ने भी इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. कोहली ने टीम इंडिया के लिए बेहद अहम मौके पर रन बनाए हैं. कोहली ने टूर्नामेंट में अब तक खेले 4 मुकाबलों की 4 पारियों में 72.33 की औसत से 217 रन बनाए हैं. कोहली का इस दौरान स्ट्राइक रेट 83.14 का रहा है. कोहली ने फील्डर के दौर पर 7 कैच भी पकड़े हैं. मौजूदा समय में किंग कोहली जिस फॉर्म में चल रहे हैं, वो फाइनल मुकाबले में भी रन बनाते हुए नजर आ सकते हैं. दुबई के स्लो विकेट पर कोहली बड़ी पारी खेलना जानते हैं, ऐसे में किंग भी प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनने की रेस में टॉप पर नजर आ रहे हैं.
Virat Kohli turned up once again when it mattered – this time with a half-century in a chase in the semi-final against Australia 👏
— ICC (@ICC) March 4, 2025
He wins the @aramco POTM award 🎖️ #ChampionsTrophy pic.twitter.com/0wd9zT1Ym8
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड टीम को जल्द मिल सकते हैं 2 नए कप्तान, विश्व कप विनर को मिलेगी नई जिम्मेदारी
3. मिचेल सैंटनर
कीवी टीम के कप्तान और स्टार ऑलराउंडर मिचेल सैंटनर का नाम भी इस रेस में नजर आ रहा है. सैंटनर बतौर कप्तान भी इस टूर्नामेंट में अच्छा करते हुए नजर आ रहे हैं. दुबई के स्लो विकेट पर मिचेल सैंटनर पहले से ज्यादा खतरनाक साबित हो सकते हैं. अब तक इस टूर्नामेंट में मिचेल ने 4 मैच में 40 ओवर डाले हैं, जिसमें उन्होंने 27.71 की औसत से 7 विकेट अपने नाम किया है. सैंटनर की इकॉनमी रेट इस दौरान 4.85 का रहा है. बल्ले के साथ सैंटनर ने 30 रन जोड़े हैं. वहीं फील्डर के तौर पर 2 कैच भी लपके हैं. सैंटनर बल्ले और गेंद के साथ ही साथ फील्डर के तौर पर भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. फाइनल मुकाबले में भी वो अगर इसी प्रदर्शन को बरकरार रखते हैं, तो प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट की रेस में वो सबसे आगे निकल सकते हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs NZ चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले ICC का बड़ा फैसला, इन दो दिग्गजों को मिली अहम जिम्मेदारी