---Advertisement---

क्रिकेट

Champions Trophy 2025: कौन बनेगा टीम इंडिया के लिए X Factor? एबी डिविलियर्स ने लिया ये नाम

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मंच तैयार है. टीम इंडिया इस इवेंट को इसलिए भी जीतना चाहेगी, क्योंकि रोहित शर्मा और विराट कोहली अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर हैं. इस टूर्नामेंट में भारत के लिए कौन सा खिलाड़ी एक्स फैक्टर होगा, इसे लेकर साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने अपनी राय दी है.

Champions Trophy 2025 AB de Villiers
Champions Trophy 2025 AB de Villiers

Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारी पूरी हो गई है. सभी 8 टीमें इस इवेंट में जलवा दिखाएंगी. पाकिस्तान को छोड़कर सभी देश अपना स्क्वाड जारी कर चुके हैं. भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में यह खिताब जीतने के इरादे से मैदान में होगी. टीम इंडिया में विशेषज्ञ स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव को मौका मिला है. इस स्पिनर को लेतकर साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कुलदीप को टीम इंडिया के एक्स फैक्टर के रूप में चुना.

एबी डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,’मेरे हिसाब से दुबई की पिचों पर कुलदीप यादव भारत के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं. वहां की परिस्थितियां स्पिन गेंदबाजों के लिए अनुकूल होती हैं और कुलदीप अपनी विविधता के साथ भारतीय टीम के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं.’

---Advertisement---

बता दें कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान और दुबई में 19 फरवरी से होगा. भारत अपने तीनों ग्रुप मैच दुबई में खेलेगा. अगर टीम इंडिया सेमीफाइनल में जाती है तो वो दुबई में होगी अपने अगले मैच खेलेगी.

कैसा रहा कुलदीप यादव का वनडे करियर?

कुलदीप यादव का वनडे करियर शानदार रहा है. अब तक उन्होंने 106 वनडे मैचों में 172 विकेट लिए हैं. उनका पिछला इंटरनेशनल मैच अक्टूबर 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु में था. इसके बाद चोट के कारण वह कुछ समय के लिए टीम से बाहर हो गए थे.

---Advertisement---

हाल ही में कुलदीप ने हार्निया का ऑपरेशन करवाया था.अब फिट होकर कुलदीप 30 जनवरी से शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी मैच में उत्तर प्रदेश की टीम के लिए खेलते नजर आएंगे. इसके बाद वह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे.

फैंस को बड़ी उम्मीदें

टीम इंडिया के फैंस को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे सितारों से बड़ी उम्मीदें होंगी, लेकिन कुलदीप यादव की स्पिन गेंदबाजी टूर्नामेंट में भारत की सफलता में अहम भूमिका निभा सकती है. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या कुलदीप यादव भारत के लिए एक्स फैक्टर साबित होंगे या नहीं.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जड़ेजा.

ये भी पढ़ें: विराट की दीवानगी में हो गई भगदड़, अरुण जेटली स्टेडियम में अनहोनी, इतने घायल

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Champions Trophy 2025 The match against Team India became a virtual knockout for Pakistan
क्रिकेट

Champions Trophy 2025: टीम इंडिया के खिलाफ मुकाबला पाकिस्तान के लिए बना वर्चुअल नॉकआउट

पाकिस्तान की टीम को अपना अगला मुकाबला 23 फरवरी को टीम इंडिया के खिलाफ खेलना है, जोकि दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए जीतना ही होगा. 

View All Shorts