Champions Trophy 2025: अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के मैच में बारिश ने पेंच फंसा दिया है. सेमीफाइनल के लिहाज से दोनों ही टीमों के लिए ये मैच काफी अहम है. जो भी टीम इस मैच में जीत दर्ज करेगी वो सीधे तौर पर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर लेगी. अगर बारिश के चलते मैच रद्द हो जाता है तो ऑस्ट्रेलिया की राह सेमीफाइनल के लिए आसान हो जाएगी. ग्रुप ए की बात करें तो भारत और न्यूजीलैंड की टीमें सेमीफाइनल में पहले ही जगह पक्की कर चुके हैं.
बारिश ने बिगाड़ा समीकरण
लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में हो रहे मैच में बारिश ने दोनों टीमों के लिए समीकरण बदल दिए हैं. प्वाइंट्स टेबल पर नजर डाले तो मैच रद्द होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के 4 अंक हो जाएंगे और वो टॉप पर खत्म करेगी. इसके बाद साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच रन रेट को लेकर मामला फंसता दिखेगा. साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच के बाद जिस भी टीम का रन रेट या प्वाइंट्स ज्यादा रहेंगे वो सेमीफाइनल जगह बना लेगी. अधिक जानकारी के लिए देखिए पूरी वीडियो
ये भी पढ़िए- Champions Trophy 2025: कौन चटकाएगा सबसे ज्यादा विकेट? इन 4 खिलाड़ियों में चल रही गजब रेस