---Advertisement---

क्रिकेट

AFG vs AUS: मैच पर छाया बारिश का खतरा! अगर मैच रद्द हुआ तो कौन पहुंचेगा सेमीफाइनल? जानें पूरा समीकरण

Champions Trophy 2025: अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले अहम मुकाबले में बारिश का खतरा मंडरा रहा है. इस हाई-वोल्टेज मैच पर 71% बारिश की संभावना है. अगर मैच रद्द हुआ तो किसका टिकट कटेगा, किसकी होगी एंट्री? आइए जानते हैं..

Afghanistan Vs Australia
Afghanistan Vs Australia

AFG vs AUS Champions Trophy 2025: आज (28 फरवरी) लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच जबरदस्त रोमांचक मुकाबला देखने को मिलने वाला है. इस मुकाबले में जीतने वाली टीम को सीधे सेमीफाइनल का टिकट मिल जाएगा, जबकि हारने वाली टीम का सफर यहीं खत्म हो जाएगा. हालांकि, इस हाई वोल्टेज मुकाबले पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है.

मौसम रिपोर्ट के मुताबिक, लाहौर में गुरुवार को 71% बारिश होने की संभावना है. ऐसे में फैंस के सवाल है कि अगर अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच बारिश में धुल जाएगा तो सेमीफाइनल की तस्वीर कैसी होगी? मैच रद्द होने पर कौन फायदे में रहेगा और किसे नुकसान होगा? आइए जानते हैं…

---Advertisement---

बारिश हुई तो किसे होगा फायदा?

अगर बारिश के कारण मैच रद्द हो जाता है, तो ऑस्ट्रेलिया के लिए ये खुशखबरी होगी और अफगानिस्तान के लिए झटका. ऑस्ट्रेलिया के पास अभी 3 अंक हैं. अगर मैच नहीं हो पाता तो दोनों टीमों को 1-1 अंक मिलेगा, जिससे ऑस्ट्रेलिया के 4 अंक हो जाएंगे और कंगारू टीम सीधे सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. वहीं, अफगानिस्तान के सिर्फ 2 अंक हैं, यानी उनके लिए जीत के अलावा कोई और ऑप्शन नहीं है. अगर मैच बारिश के भेंट चढ़ता है तो अफगान टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 – ग्रुप बी पॉइंट्स टेबल

रैंकटीममैचजीतेहारेएन/आर (NR)नेट रन रेट (NRR)अंक (Pts)
1दक्षिण अफ़्रीका21012.143
2ऑस्ट्रेलिया21010.4753
3अफ़ग़ानिस्तान2110-0.992
4इंग्लैंड2020-0.3050

अफगानिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने का समीकरण

अफगानिस्तान के लिए सेमीफाइनल में जाने का एक ही रास्ता है और वह है जीत. अफगानिस्तान को किसी भी हाल में जीत चाहिए, वरना उनका सफर यहीं खत्म हो जाएगा. अगर अफगान टीम ऑस्ट्रेलिया को हरा देती हैं, तो वह सीधे सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. इसके बाद उनका स्थान ग्रुप में पहला या दूसरा होगा, जो इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका का मैच के रिजल्ट पर निर्भर करेगा.

अगर साउथ अफ्रीका हार भी जाता है, तो भी उनका सेमीफाइनल का टिकट लगभग पक्का है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे सेफ ऑप्शन यही है कि मैच हो ही ना. अगर मैच ड्रा भी होता है तो वे सीधे अगले राउंड में पहुंच जाएंगे.

ये भी पढ़ें- AFG vs AUS: ‘करो या मरो’ का मुकाबला, इन 3 खिलाड़ियों की टक्कर से तय होगी सेमीफाइनल की राह

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Vaibhav Suryavanshi and Rahul Dravid
क्रिकेट

Vaibhav Suryavanshi: 14 की उम्र में छाया सुपरस्टार, लेकिन राहुल द्रविड़ को सता रहा ये डर

आईपीएल 2025 में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने 35 गेंदों में तूफानी शतक जड़कर तहलका मचा दिया है. आज हर जगह बस वैभव की चर्चा हो रही है. लेकिन इस चर्चा को लेकर कोच राहुल द्रविड़ को एक डर भी सता रहा है.

View All Shorts