AFG vs AUS Champions Trophy 2025: आज (28 फरवरी) लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच जबरदस्त रोमांचक मुकाबला देखने को मिलने वाला है. इस मुकाबले में जीतने वाली टीम को सीधे सेमीफाइनल का टिकट मिल जाएगा, जबकि हारने वाली टीम का सफर यहीं खत्म हो जाएगा. हालांकि, इस हाई वोल्टेज मुकाबले पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है.
मौसम रिपोर्ट के मुताबिक, लाहौर में गुरुवार को 71% बारिश होने की संभावना है. ऐसे में फैंस के सवाल है कि अगर अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच बारिश में धुल जाएगा तो सेमीफाइनल की तस्वीर कैसी होगी? मैच रद्द होने पर कौन फायदे में रहेगा और किसे नुकसान होगा? आइए जानते हैं…
बारिश हुई तो किसे होगा फायदा?
अगर बारिश के कारण मैच रद्द हो जाता है, तो ऑस्ट्रेलिया के लिए ये खुशखबरी होगी और अफगानिस्तान के लिए झटका. ऑस्ट्रेलिया के पास अभी 3 अंक हैं. अगर मैच नहीं हो पाता तो दोनों टीमों को 1-1 अंक मिलेगा, जिससे ऑस्ट्रेलिया के 4 अंक हो जाएंगे और कंगारू टीम सीधे सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. वहीं, अफगानिस्तान के सिर्फ 2 अंक हैं, यानी उनके लिए जीत के अलावा कोई और ऑप्शन नहीं है. अगर मैच बारिश के भेंट चढ़ता है तो अफगान टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 – ग्रुप बी पॉइंट्स टेबल
रैंक | टीम | मैच | जीते | हारे | एन/आर (NR) | नेट रन रेट (NRR) | अंक (Pts) |
---|---|---|---|---|---|---|---|
1 | दक्षिण अफ़्रीका | 2 | 1 | 0 | 1 | 2.14 | 3 |
2 | ऑस्ट्रेलिया | 2 | 1 | 0 | 1 | 0.475 | 3 |
3 | अफ़ग़ानिस्तान | 2 | 1 | 1 | 0 | -0.99 | 2 |
4 | इंग्लैंड | 2 | 0 | 2 | 0 | -0.305 | 0 |
Head coach Jonathan Trott believes Afghanistan won’t fly under the radar in a must-win contest against Australia 👀
More ➡️ https://t.co/UtQpA27Xja#ChampionsTrophy pic.twitter.com/xyhkWqoI7N---Advertisement---— ICC (@ICC) February 27, 2025
अफगानिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने का समीकरण
अफगानिस्तान के लिए सेमीफाइनल में जाने का एक ही रास्ता है और वह है जीत. अफगानिस्तान को किसी भी हाल में जीत चाहिए, वरना उनका सफर यहीं खत्म हो जाएगा. अगर अफगान टीम ऑस्ट्रेलिया को हरा देती हैं, तो वह सीधे सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. इसके बाद उनका स्थान ग्रुप में पहला या दूसरा होगा, जो इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका का मैच के रिजल्ट पर निर्भर करेगा.
अगर साउथ अफ्रीका हार भी जाता है, तो भी उनका सेमीफाइनल का टिकट लगभग पक्का है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे सेफ ऑप्शन यही है कि मैच हो ही ना. अगर मैच ड्रा भी होता है तो वे सीधे अगले राउंड में पहुंच जाएंगे.
ये भी पढ़ें- AFG vs AUS: ‘करो या मरो’ का मुकाबला, इन 3 खिलाड़ियों की टक्कर से तय होगी सेमीफाइनल की राह