CT 2025 ENG vs AFG: इंग्लैंड के लिए ‘काल’ बनी अफगानिस्तानी टीम, टूर्नामेंट से किया बाहर
CT 2025 ENG vs AFG: अफगानिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में शानदार प्रदर्शन किया है. वनडे आईसीसी टूर्नामेंट में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को दूसरी बार हराया है. यहां पढ़िए मैच का पूरा लेखा जोखा.

CT 2025 ENG vs AFG: इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी में एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए अफगानिस्तान ने आईसीसी टूर्नामेंट में एक बार फिर से बड़ा उलटफेर कर दिया है. 16 महीने पहले अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को विश्व कप में भी हराया था. अफगानिस्तान की तरफ से इब्राहिम जादरान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा जिसके दम पर टीम ने 50 ओवरों में 325 रन बनाए. इंग्लैंड की टीम लक्ष्य का पीछा करने में कामयाब नहीं रही और 8 रन से मुकाबला गवा दिया.
दबाव में बिखरे इंग्लिश बल्लेबाज
अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में इंग्लैंड जीत हासिल कर सकती अगर उसके बल्लेबाज दबाव में बिखरते नहीं. जो रूट ने शतक जरूर जड़ा लेकिन मैच को खत्म नहीं कर पाए. जो रूट की 120 रनों की पारी ने इंग्लैंड को मैच में बनाए रखा लेकिन अंत में अफागनिस्तान के बल्लेबाजों ने बाजी मार ली. रूट के अलावा कोई भी इंग्लिश बल्लेबाज अर्धशतक नहीं बना पाया जो कि टीम की हार की मुख्य वजह भी रही. इंग्लैंड की टीम केवल 317 रन ही बना पाई.
INCREDIBLE SCENES! Afghanistan knock England out of the Champions Trophy!https://t.co/jzYvFS723f | #AFGvENG pic.twitter.com/wZEMeeynjY
---Advertisement---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 26, 2025
जादरान ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
इंग्लैंड के खिताब मैच में इब्राहिम जादरान ने शानदार शतक जड़ा. इस मैच में सलामी बल्लेबाजी करने उतरे जादरान ने 146 गेंदों में 177 रनों की पारी खेली. उनके शतक और निचले क्रम के बल्लेबाजों की ताबड़तोड़ पारियों के दम पर ही अफगानिस्तान ने इंग्लैंड के सामने 326 रनों का लक्ष्य रखा. शहीदी और नबी ने 40 रनों की अहम पारी खेली तो वहीं अज़मतुल्लाह उमरज़ई ने भी आतिशी 41 रन बनाए. ओमरजई ने गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट भी अपने नाम किए हैं.
ये भी पढ़िए- भारतीय दिग्गजों से बाबर आजम को मिली खास सलाह, खेल सुधारने के लिए बता डाली ये बड़ी बात