---Advertisement---

क्रिकेट

AFG vs AUS: ‘करो या मरो’ का मुकाबला, इन 3 खिलाड़ियों की टक्कर से तय होगी सेमीफाइनल की राह

AFG Vs AUS: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला मैच सेमीफाइनल के लिहाज से काफी अहम होने वाला है. दोनों ही टीमों के लिए ‘करो या मरो’ वाली स्थिति होगी, क्योंकि सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए यह आखिरी मौका है.

Afghanistan Vs Australia
Afghanistan Vs Australia

AFG vs AUS Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज (28 फरवरी) अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक बड़ा मुकाबला खेला जाना है. यह मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा. दोनों ही टीमों के लिए ‘करो या मरो’ वाली स्थिति होगी, क्योंकि सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए यह आखिरी ग्रुप मैच है, यानी जो जीतेगा वही अगले राउंड में जाएगा.

अफगानिस्तान ने हाल के वर्षों में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ गजब का खेल दिखाया है. ऐसे में अफगान टीम को हल्के में लेना ऑस्ट्रेलिया के लिए भारी पड़ सकता है. वहीं, कंगारू टीम भी अपनी पूरी ताकत के साथ मैदान पर उतरेगी और मैच में जीत दर्ज कर सेमीफाइनल का टिकट पक्का करना चाहेगी. इससे पहले आइए जानते हैं इस मुकाबले के उन 3 बड़े खिलाड़ियों की टक्कर के बारे में जिन पर सबकी नजर रहने वाली है.

---Advertisement---

1. ट्रैविस हेड बनाम फजलहक फारूकी

ट्रैविस हेड ऑस्ट्रेलिया के सबसे खतरनाक सलामी बल्लेबाजों में से एक हैं. वह अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और किसी भी गेंदबाजी अटैक की धज्जियां उड़ाने का दम रखते हैं. दूसरी ओर, अफगानिस्तान के फजलहक फारूकी नई गेंद के साथ जबरदस्त स्विंग निकालने में माहिर हैं.

खास बात यह है कि वनडे में 80.16 की औसत से रन बनाने वाले हेड का लेफ्ट आर्म पेसर्स के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड रहा है. वहीं, टूर्नामेंट में फारूकी को अपनी लय हासिल करने में काफी संघर्ष करना पड़ा है. वहीं, फारूकी इस टूर्नामेंट में अब तक ज्यादा प्रभावशाली नहीं रहे हैं और लय हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. दोनों खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से इस मैच को और रोमांचक बना सकते हैं.

---Advertisement---

2. जोश इंग्लिस बनाम राशिद खान

जोश इंग्लिस ऑस्ट्रेलियाई टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं और वह तेजतर्रार बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने पिछले मैच में शानदार 120 रन की नाबाद पारी खेली थी, जिससे उनका आत्मविश्वास चरम पर होगा. वहीं, अफगानिस्तान के लिए राशिद खान तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं. राशिद अपनी स्पिन से बड़े-बड़े बल्लेबाजों को छकाने के लिए मशहूर हैं.
राशिद के नाम 94 वनडे मैचों में 183 विकेट हैं, और वह हमेशा 4.19 की किफायती इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हैं. इंग्लिस के खिलाफ राशिद का असली इम्तिहान होगा क्योंकि वह तेज बैटिंग करते हैं और स्पिन को बेखौफ होकर खेलते हैं. अगर राशिद ने इंग्लिस को जल्दी आउट कर दिया, तो अफगानिस्तान को मिडिल ओवर्स में बड़ी राहत मिलेगी.

3. स्पेंसर जॉनसन बनाम इब्राहिम जादरान

अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान अभी जबरदस्त फॉर्म में हैं. इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 146 गेंदों पर 177 रन की ऐतिहासिक पारी खेली थी, जो चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है. वह वनडे में 41.64 की औसत से रन बना रहे हैं और इस मैच में भी अफगानिस्तान को उन्हीं से दमदार शुरुआत की उम्मीद होगी. लेकिन उनके सामने होंगे ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन हैं, जो लिस्ट ए क्रिकेट में 4.72 की शानदार इकॉनमी के साथ गेंदबाजी करते हैं.

जादरान की कमजोरी यह है कि वह लेफ्ट-आर्म पेसर्स के खिलाफ थोड़े संघर्ष करते हैं, इसलिए जॉनसन के लिए यह मुकाबला एक सुनहरा मौका होगा. अगर जादरान इस मैच में भी बड़ी पारी खेल गए, तो अफगानिस्तान के लिए सेमीफाइनल का रास्ता साफ हो सकता है. लेकिन अगर जॉनसन ने उन्हें जल्दी आउट कर दिया, तो अफगानिस्तान की बल्लेबाजी कमजोर पड़ सकती है.

ये भी पढ़ें- WPL 2025 MI vs DC: हरमनप्रीत की अगुवाई में बदला लेने उतरेगी मुंबई, दिल्ली के लिए कौन बनेगा मैच विनर?

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Cricket Stadium
क्रिकेट

भारत के इस शहर में बनेगा दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्टेडियम, हो गया ऐलान

महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि राज्य सरकार MCA को 1,00,000 दर्शकों की क्षमता वाले नए क्रिकेट स्टेडियम के लिए जमीन देगी.

View All Shorts