AFG vs ENG: करो या मरो के मुकाबले में क्या बारिश बनेगी विलेन? जानें कैसा रहेगा लाहौर का मौसम
Champions Trophy 2025: आज (26 फरवरी) ग्रुप-बी में इंग्लैंड और अफगानिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही टीमें अपना पहला मैच हार चुकी हैं और इस मुकाबले में हारने वाली टीम का चैंपियंस ट्रॉफी सफर यहीं खत्म हो जाएगा.
AFG vs ENG Champions Trophy 2025 Match Weather Report: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रोमांच लगातार बढ़ता जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच का मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ने के बाद ग्रुप बी में सेमीफाइनल की रेस और भी दिलचस्प हो गई है. अब सभी की नजरें इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच होने वाले मैच पर टिकी हैं, जो आज (26 फरवरी) लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा.
इस मुकाबले में हारने वाली टीम का चैंपियंस ट्रॉफी सफर यहीं खत्म हो जाएगा. ऐसे में फैंस के मन में इस अहम मैच को लेकर भी बारिश का डर है, क्योंकि कोई नहीं चाहेगा कि लगातार दूसरा मैच खराब मौसम की वजह से रद्द हो जाए. मैच से पहले आइए जानते हैं कैसा रहेगा लाहौर का मौसम.
इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच करो या मरो का मुकाबला
इंग्लैंड और अफगानिस्तान दोनों ही टीमें इस समय मुश्किल स्थिति में हैं. एक और हार उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर सकती है. इंग्लैंड को अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. वहीं, अफगानिस्तान को अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 100+ रनों से करारी हार मिली थी. ऐसे में दोनों टीमों के लिए ये मुकाबला ‘करो या मरो’ जैसा होगा.
लाहौर की पिच रिपोर्ट
लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है. चैंपियंस ट्रॉफी में इस मैदान पर खेले गए पहले मुकाबले में दोनों ही पारियों में 350 से ज्यादा रन बने थे. ऐसे में इस मैच में भी रनों की बारिश हो सकती है. यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है.
क्या लाहौर में होगी बारिश?
Accuweather के मुताबिक, लाहौर में बुधवार को बारिश की संभावना बेहद कम है. हालांकि, मैच के दौरान हल्के बादल छाए रह सकते हैं, लेकिन बारिश होने की कोई संभावना नहीं है. लाहौर में 26 फरवरी को तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे टॉस होगा और पूरे मैच के बिना किसी रुकावट के खेले जाने की उम्मीद है. यानी क्रिकेट फैंस को इस हाई-वोल्टेज मुकाबले का पूरा मजा लेने का मौका मिलेगा.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), फिल साल्ट, बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जोफ्रा आर्चर, रेहान अहमद, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), आदिल राशिद और मार्क वुड.
अफगानिस्तान: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, सिद्दिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), गुलबदीन नईब, मोहम्मद नबी, राशिद खान, अजमतुल्लाह उमरजई, फजल हक फारूकी और नूर अहमद.
ये भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: बारिश ने बिगाड़ा खेल, ग्रुप बी की जंग हुई और रोमांचक, देखें पॉइंट्स टेबल