Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज दो दिन बाद 19 फरवरी से होने जा रहा है. टीम इंडिया 20 फरवरी को इस टूर्नामेंट में अपना पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलने के लिए उतरेगी. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया जसप्रीत बुमराह के बिना उतरेगी, जो इंजरी के चलते टीम से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह पर हर्षित राणा को भारतीय टीम में शामिल किया गया था. हालांकि, बांग्लादेश के खिलाफ मैच में हर्षित राणा को खेलने का मौका नहीं मिलेगा.
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत बनाम बांग्लादेश मैच में अर्शदीप सिंह को हर्षित के ऊपर मौका दिया जा सकता है.
Arshdeep Singh likely to start in the opening match of Champions Trophy.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 17, 2025
– Harshit Rana unlikely to play. (PTI). pic.twitter.com/w6iOvcv5XT
दूसरे पेसर की रेस में अर्शदीप सिंह का पलड़ा भारी
चैंपियंस ट्रॉफी में मोहम्मद शमी के साथ दूसरा पेसर कौन होगा? टीम में शमी के अलावा दो तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा शामिल हैं और दूसरे पेसर की रेस में अर्शदीप सिंह का पलड़ा ज्यादा भारी है. क्योंकि अर्शदीप सिंह गेंद को दोनों और मुव कराने की क्षमता रखते हैं. इतना ही नहीं दोनों खिलाड़ियों के रन देने की बात करें तो अर्शदीप सिंह का इकॉनोमी रेट 5.17 का है, जबकि हर्षित राणा का 6.95 प्रति ओवर है. ऐसे में पावरप्ले में अर्शदीप सिंह अहम भूमिका निभा सकते हैं.
चैंपियंस ट्रफी में भारत का शेड्यूल
मैच नंबर | तारीख | दिन | मैच | स्थान |
---|---|---|---|---|
1 | 20 फरवरी, 2025 | गुरुवार | भारत बनाम बांग्लादेश | दुबई |
2 | 23 फरवरी, 2025 | रविवार | भारत बनाम पाकिस्तान | दुबई |
3 | 02 मार्च, 2025 | रविवार | भारत बनाम न्यूजीलैंड | दुबई |
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती.
ये भी पढ़ें:- Champions Trophy से पहले टीम इंडिया को झटका, प्रैक्टिस में ऋषभ पंत घायल, VIDEO वायरल