AUS vs SA: चैंपियंस ट्रॉफी में बारिश बनी बाधा, रावलपिंडी में टॉस का इंतजार
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सातवां मैच ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्राकी के बीच होना है, बारिश के कारण टॉस में देरी हो रही है.

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सातवां मैच ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका रावलपिंडी में खेला जाना है, लेकिन बारिश ने मैच में खलल डाल दिया है, जिसके चलते टॉस में देरी हो रही है. चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में पहली बार दोनों टीमें आमने-सामने आ रही हैं. दोनों ने अपने-अपने पहले मैच में जीत दर्ज की थी, जहां साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को हराया था, वहीं ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को मात दी थी. अब देखना होगा कि बारिश के चलते यह मुकाबला कब शुरू हो पाता है और किस टीम को फायदा मिलेगा.
चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप बी में इस समय साउथ अफ्रीका की टीम पहले स्थान पर है, जबकि ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर मौजूद है. आज का मुकाबला दोनों टीमों के लिए बेहद अहम होगा, क्योंकि जो भी टीम जीत दर्ज करेगी, उसके सेमीफाइनल में पहुंचने के रास्ते लगभग पक्के हो जाएंगे.
Rain, rain, go away! We’ve got #Australia vs #SouthAfrica to watch today!
— Star Sports (@StarSportsIndia) February 25, 2025
🌧️ Live from Rawalpindi: Rain delays the toss. Stay tuned for updates!#ChampionsTrophyOnJioStar 👉 #AUSvSA | LIVE NOW on Star Sports 2 & Sports 18-1.
📺 📱Start Watching FREE on JioHotstar! pic.twitter.com/mTvkSnRPMY
आईसीसी इवेंट में हेड टू हेड
आईसीसी टूर्नामेंट के इतिहास में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक आठ बार मुकाबला हुआ है. इनमें से चार मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं, जबकि तीन मुकाबलों में साउथ अफ्रीका को जीत मिली है. दोनों टीमों के बीच एक मैच टाई रहा है.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए दोनों टीमें
ऑस्ट्रेलिया की टीम– स्टीवन स्मिथ (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेट कीपर), मैथ्यू शॉर्ट, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, स्पेंसर जॉनसन, सीन एबॉट, आरोन हार्डी, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, तनवीर संघा.
साउथ अफ्रीका टीम- रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी ज़ोरज़ी, रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, मार्को जानसन, वियान मुल्डर, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, तबरेज़ शम्सी, हेनरिक क्लासेन, ट्रिस्टन स्टब्स, कॉर्बिन बॉश.
ये भी पढ़ें- AUS vs SA: चैंपियंस ट्रॉफी में बारिश बनी बाधा, रावलपिंडी में टॉस का इंतजार