Michael Clarke On Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होने में अब सिर्फ 6 दिनों का वक्त बचा है. पाकिस्तान और दुबई में होने वाले इस बड़े टूर्नामेंट का सभी को बेसब्री से इंतजार है. इस मेगा इवेंट में दुनिया की टॉप-8 टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी. टूर्नामेंट के शुरुआत से पहले क्रिकेट दिग्गजों के बीच खिताब जीतने वाली टीम को लेकर चर्चा शुरू हो गई है.
इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के विजेता टीम को लेकर भविष्यवाणी की है. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने एक पॉडकास्ट पर बातचीत के दौरान एक ऐसी टीम का नाम लिया, जो इस प्रतिष्ठित खिताब को जीत सकती है. यह टीम कोई और नहीं, बल्कि भारतीय टीम हैं, जिसे क्लार्क ने आगामी चैंपियंस ट्रॉफी का विजेता मान लिया है.
क्लार्क ने भारत को बताया चैंपियन
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने Beyond 23 पॉडकास्ट में कहा कि भारत इस टूर्नामेंट का सबसे मजबूत दावेदार है. क्लार्क ने टीम इंडिया की तारीफ करते हुए कहा, “भारत की टीम बेहद मजबूत है. उनके पास बेहतरीन बल्लेबाज और शानदार स्पिनर हैं. दुबई की पिचें अलग तरह की होंगी. लेकिन रोहित शर्मा शानदार फॉर्म में लौट आए हैं. हार्दिक पंड्या एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं. वनडे में भारतीय टीम को हराना दूसरी टीमों के लिए बेहद मुश्किल होगा.”
चोटों के बावजूद ऑस्ट्रेलिया अब भी खतरनाक टीम
माइकल क्लार्क ने भारत के अलावा ऑस्ट्रेलियाई टीम को भी खिताब की रेस में बताया. हालांकि, उन्होंने यह स्वीकार किया कि कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ी चोटिल हैं. इसके बावजूद, उनके अनुसार ऑस्ट्रेलिया अभी भी एक खतरनाक टीम है. उन्होंने कहा, “भले ही, ऑस्ट्रेलिया के कुछ अहम खिलाड़ी चोटिल हैं, लेकिन टीम में अभी भी शानदार खिलाड़ी मौजूद हैं. ट्रेविस हेड एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी होंगे, जबकि स्टीव स्मिथ कप्तानी कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया अभी भी एक मजबूत टीम है.” ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम, भारत के इस खिताबी रेस में काँटा बन सकती है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया ने 2-2 बार जीते हैं खिताब
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है. दोनों टीमें 2-2 बार यह ट्रॉफी अपने नाम करने में सफल रही है. भारत ने 2002 और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था. जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 2006 और 2009 में यह ट्रॉफी जीती थी. बता दें कि, पाकिस्तान ने 2017 में पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था. अब देखना दिलचस्प होगा कि 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब कौन सी अपने नाम करती है.
ये भी पढ़ें- Champions Trophy से बाहर होंगे 2 और बड़े चैंपियन? रूक नहीं रही है घायल सितारों की लिस्ट!