---Advertisement---

क्रिकेट

चैंपियंस ट्रॉफी में आज ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की भिड़ंत, जानें संभावित प्लेइंग XI, पिच रिपोर्ट और सबकुछ

AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सातवां मुकाबला रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच से पहले यहां जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी डिटेल्स.

Australia vs South Africa
Australia vs South Africa

AUS vs SA Champions Trophy 2025 Match Preview: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सातवें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों टीमें चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में पहरी बार भिड़ेंगी. यह मैच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगा. ये दोनों टीमों के लिए बेहद अहम होने वाला है क्योंकि जो भी टीम यह मैच जीतेगी, वह सेमीफाइनल के करीब पहुंच जाएगी.

ऑस्ट्रेलिया ने अपने पहले मैच में इंग्लैंड को पांच विकेट से हराया था, जबकि दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान के खिलाफ 107 रनों से जीत हासिल की. ग्रुप ए से भारत और न्यूजीलैंड पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं, जिससे बाकी टीमों पर दबाव और बढ़ गया है. ऐसे में यह मुकाबला बेहद दिलचस्प होने वाला है. मैच से पहले आइए जानते हैं दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी डिटेल्स.

---Advertisement---

किसका पलड़ा रहेगा भारी?

अगर हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच ज्यादा बड़ा फर्क नहीं है. वनडे में अब तक 110 बार ये टीमें आमने-सामने आई हैं, जिसमें 55 मैच दक्षिण अफ्रीका ने जीते हैं और 51 में ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी है. पिछली बार वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में दोनों की भिड़ंत हुई थी, जहां ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की थी. इस बार भी एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है.

रावलपिंडी की पिच रिपोर्ट

रावलपिंडी की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है और यहां बड़ा स्कोर आसानी से बनाया जा सकता है. शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाज को पिच से उछाल और मूवमेंट की मदद मिलती है, जिससे बल्लेबाजों को रन बनाने में कठिनाई होती है, लेकिन जैसे-जैसे गेंद पुरानी होती जाती है, बल्लेबाज पिच पर जमने लगते हैं और शानदार शॉट खेलने में सक्षम होते हैं.

---Advertisement---

इस मैदान पर अब तक 26 वनडे मैच खेले जा चुके हैं, जिनमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 11 बार जीत दर्ज की है, जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को 14 मैचों में सफलता मिली है. यहां पहली पारी का औसत स्कोर 242 रन है, जबकि दूसरी पारी का औसत स्कोर 213 रन रहता है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम का पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर सकती है.

मौसम का हाल

मौसम रिपोर्ट के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले मुकाबले में बारिश खलल डाल सकती है. इस दिन 67% बारिश की संभावना है और पूरे दिन बादल छाए रहेंगे. तापमान 12 से 19 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा, जिससे गर्मी महसूस नहीं होगी. दोपहर में रुक-रुक कर बारिश होने की उम्मीद है, जबकि हवा 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी.

कहां देखें लाइव?

भारत में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आधिकारिक प्रसारण अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं. फैंस ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स और स्पोर्ट्स18 चैनलों पर विभिन्न भाषाओं में देख सकते हैं. इसके अलावा, ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच की लाइव स्ट्रीमिंग JioHotstar ऐप और वेबसाइट उपलब्ध होगी.

AUS vs SA: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

ऑस्ट्रेलिया: जोश इंगलिस (विकेटकीपर), एलेक्स कैरी, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, ट्रेविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, एडम जैम्पा, नाथन एलिस, स्पेंसर जॉनसन, बेन ड्वार्शिस.

दक्षिण अफ्रीका: हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), रयान रिकेल्टन, टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्कराम , रासी वैन डेर डुसेन, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, मार्को जानसन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी.

ये भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: बीच टूर्नामेंट इंग्लैंड की टीम में हुआ बड़ा बदलाव, इस पाकिस्तानी खिलाड़ी को हुई टीम में एंट्री

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

LSG
क्रिकेट

IPL 2025: लखनऊ से मिली हार के बाद टूटा राजस्थान रॉयल्स का हौसला!, सोशल मीडिया पर लिखा- ‘Logout’

IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स को लखनऊ से 2 रन से हार मिली, जिससे टीम की प्लेऑफ की उम्मीदें लगभग खत्म हो गईं. सोशल मीडिया पर "Logout" पोस्ट कर टीम ने अपनी निराशा जाहिर की.

View All Shorts