Champions Trophy 2025, BAN vs NZ: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के छठे मुकाबले में ही टूर्नामेंट को 2 सेमीफाइनलिस्ट मिल गए हैं, वहीं 2 टीमों को सफर भी अब खत्म हो चुका है. न्यूजीलैंड की टीम ने रावलपिंडी में बांग्लादेश को 5 विकेट से हराकर पाकिस्तान की भी उम्मीद तोड़ दी है. न्यूजीलैंड की टीम ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था.
बांग्लादेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 9 विकेट गंवाकर 236 रन बनाए थे. न्यूजीलैंड की टीम ने आसानी से 237 रनों के लक्ष्य का पीछा कर लिया. इस मुकाबले में कीवी टीम के सबसे बड़े हीरो बल्लेबाजी ऑलराउंडर रचिन रवींद्र बने.
Michael Bracewell spun a web around Bangladesh, claiming a four-for to win the @aramco POTM award 👏#ChampionsTrophy pic.twitter.com/D5uvS6vybv
— ICC (@ICC) February 24, 2025
यहां पर देखें मैच में बने सभी बड़े रिकॉर्ड्स
1.न्यूजीलैंड की टीम ने रावलपिंडी में पहला वनडे मैच जीता है. इससे पहले वो इस मैदान पर लगातार 5 वनडे मैच हारे थे.
2. ICC ODI टूर्नामेंट में 4 विकेट हॉल लेने वाले NZ स्पिनर
5/59 – मिशेल सेंटनर बनाम नीदरलैंड, हैदराबाद, CWC 2023
4/18 – डेनियल विटोरी बनाम अफगानिस्तान, नेपियर, CWC 2015
4/23 – डेनियल विटोरी बनाम आयरलैंड, गुयाना, CWC 2007
4/26 – माइकल ब्रेसवेल बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी, 2025 CT
4/45 – पॉल वाइजमैन जिम्बाब्वे, नैरोबी, 2000 CT
3. न्यूजीलैंड और टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. टीम इंडिया सेमीफाइनल में अपना मैच 4 मार्च को तो वहीं न्यूजीलैंड अपना सेमीफाइनल 5 मार्च को खेलेगी.
4. चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के स्पिनर द्वारा सबसे ज्यादा डॉट्स
53 – 3/14 (10) – डेनियल विटोरी बनाम यूएसए, द ओवल, 2004
43 – 0/23(10) – डेनियल विटोरी बनाम ऑस्ट्रेलिया, एजबेस्टन, 2013
43 – 4/26(10) – माइकल ब्रेसवेल बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी, 2025
42 – 1/38(10) – माइकल ब्रेसवेल बनाम पाकिस्तान, कराची, 2025
Rachin Ravindra slams a brilliant century on his return to international cricket 🤩#BANvNZ #ChampionsTrophy pic.twitter.com/S24U4l1W50
— ICC (@ICC) February 24, 2025
5. रचिन रवींद्र ने वनडे विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी दोनों टूर्नामेंट में ही डेब्यू मुकाबले में शतक जड़ा है. वो ऐसा करने वाले विश्व के पहले खिलाड़ी बने हैं.
6. ICC ODI टूर्नामेंट में BAN कप्तानों के 50 से ज़्यादा स्कोर
82 – शाकिब अल हसन बनाम श्रीलंका, दिल्ली, CWC 2023
77 – नजमुल हुसैन शंटो बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी, CT 2025
55 – शाकिब अल हसन बनाम भारत, मीरपुर, CWC 2011
7. चैंपियंस ट्रॉफी में नंबर 7 या उससे नीचे के खिलाड़ी द्वारा कई 40 से अधिक स्कोर
3 – डेनियल विटोरी
2 – एल्टन चिगुंबुरा
2 – जाकेर अली
8. ICC वनडे टूर्नामेंट में 50 से ज़्यादा रन के बिना सबसे ज्यादा स्कोर
259/9 – पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज, ढाका, सीटी 1998
244 – अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका, अहमदाबाद, सीडब्ल्यूसी 2023
243 – इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, चेन्नई, सीडब्ल्यूसी 2011
237 – आयरलैंड बनाम पाकिस्तान, एडिलेड, सीडब्ल्यूसी 2015
236/9 – बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी, सीटी 2025
9. आज बांग्लादेश की पारी में 181 डॉट गेंदें, भारत के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले मैच में 159 डॉट गेंदें, यानी दोनों मैचों में मिलाकर 56.4 ओवर डॉट गेंदें खेली हैं.
10. न्यूजीलैंड के लिए सबसे तेज 1000 वनडे रन (पारी के हिसाब से)
22 – डेवोन कॉन्वे
24 – ग्लेन टर्नर
24 – डेरिल मिशेल
25 – एंड्रयू जोन्स
26 – रचिन रविंद्र
28 – विल यंग
New Zealand make it two wins in two games, and are into the #ChampionsTrophy 2025 semi-finals 🤩 pic.twitter.com/UwPpYWPfp5
— ICC (@ICC) February 24, 2025
11. न्यूजीलैंड के लिए वनडे में 100 से ज्यादा का स्ट्राइक रेट (न्यूनतम 1000 रन)
111.66 – ल्यूक रोंची
109.61 – रचिन रवींद्र
108.72 – कोरी एंडरसन
104.69 – कॉलिन मुनरो
12. ICC वनडे इवेंट में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा शतक
4 – रचिन रवींद्र (11 पारी)
3 – केन विलियमसन (34 पारी)
3 – नाथन एस्टल (35 पारी)
13. पाकिस्तान में लगातार सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाली टीमें
7 – भारत (2006-2008)
6 – श्रीलंका (1995-1997)
6* – न्यूजीलैंड (2023-2025)
14. चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के लिए शतक
145* – नाथन एस्टल बनाम यूएसए, द ओवल, 2004
118* – टॉम लाथम बनाम पाकिस्तान, कराची, 2025
112 – रचिन रवींद्र बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी, 2025
107 – विल यंग बनाम पाकिस्तान, कराची, 2025
102* – क्रिस केर्न्स बनाम भारत, नैरोबी, 2000 फाइनल
100 – केन विलियमसन बनाम ऑस्ट्रेलिया, एजबेस्टन, 2017
15. 2025 में न्यूजीलैंड की वनडे जीत में POTM
मैट हेनरी
रचिन रविंद्र
ग्लेन फिलिप्स
केन विलियमसन
विल ओ’रूर्के
टॉम लाथम
माइकल ब्रेसवेल
ये भी पढ़ें: NZ vs BAN: न्यूजीलैंड की जीत के साथ मेजबान पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर, बांग्लादेश का भी बोरिया-बिस्तर पैक
16. चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप
163 – नाथन एस्टल और स्कॉट स्टायरिस बनाम यूएसए, द ओवल, 2004
136* – नाथन एस्टल और क्रेग मैकमिलन बनाम यूएसए, द ओवल, 2004
135 – नाथन एस्टल और रोजर टूज बनाम पाकिस्तान, नैरोबी, 2000
129 – टॉम लाथम और रचिन रवींद्र बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी, 2025
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड की सेमीफाइनल में हुई एंट्री, इस दिन खेले जाएंगे मुकाबले