---Advertisement---

क्रिकेट

Champions Trophy 2025, BAN vs NZ: मुकाबले में बने कुल 16 बड़े रिकॉर्ड्स, रचिन रवींद्र ने रावलपिंडी में रचा इतिहास 

Champions Trophy 2025, BAN vs NZ: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के छठे मुकाबले में ही टूर्नामेंट को 2 सेमीफाइनलिस्ट मिल गए हैं, वहीं 2 टीमों को सफर भी अब खत्म हो चुका है. न्यूजीलैंड की टीम ने रावलपिंडी में बांग्लादेश को 5 विकेट से हराकर पाकिस्तान की भी उम्मीद तोड़ दी है.

Champions Trophy 2025 BAN vs NZ A total of 16 big records were made in the match
Champions Trophy 2025 BAN vs NZ A total of 16 big records were made in the match

Champions Trophy 2025, BAN vs NZ: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के छठे मुकाबले में ही टूर्नामेंट को 2 सेमीफाइनलिस्ट मिल गए हैं, वहीं 2 टीमों को सफर भी अब खत्म हो चुका है. न्यूजीलैंड की टीम ने रावलपिंडी में बांग्लादेश को 5 विकेट से हराकर पाकिस्तान की भी उम्मीद तोड़ दी है. न्यूजीलैंड की टीम ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था.  

बांग्लादेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 9 विकेट गंवाकर 236 रन बनाए थे. न्यूजीलैंड की टीम ने आसानी से 237 रनों के लक्ष्य का पीछा कर लिया. इस मुकाबले में कीवी टीम के सबसे बड़े हीरो बल्लेबाजी ऑलराउंडर रचिन रवींद्र बने. 

---Advertisement---

यहां पर देखें मैच में बने सभी बड़े रिकॉर्ड्स 

1.न्यूजीलैंड की टीम ने रावलपिंडी में पहला वनडे मैच जीता है. इससे पहले वो इस मैदान पर लगातार 5 वनडे मैच हारे थे. 

---Advertisement---

2. ICC ODI टूर्नामेंट में 4 विकेट हॉल लेने वाले NZ स्पिनर

5/59 – मिशेल सेंटनर बनाम नीदरलैंड, हैदराबाद, CWC 2023

4/18 – डेनियल विटोरी बनाम अफगानिस्तान, नेपियर, CWC 2015

4/23 – डेनियल विटोरी बनाम आयरलैंड, गुयाना, CWC 2007

4/26 – माइकल ब्रेसवेल बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी, 2025 CT

4/45 – पॉल वाइजमैन जिम्बाब्वे, नैरोबी, 2000 CT

3. न्यूजीलैंड और टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. टीम इंडिया सेमीफाइनल में अपना मैच 4 मार्च को तो वहीं न्यूजीलैंड अपना सेमीफाइनल 5 मार्च को खेलेगी. 

4. चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के स्पिनर द्वारा सबसे ज्यादा डॉट्स

53 – 3/14 (10) – डेनियल विटोरी बनाम यूएसए, द ओवल, 2004

43 – 0/23(10) – डेनियल विटोरी बनाम ऑस्ट्रेलिया, एजबेस्टन, 2013

43 – 4/26(10) – माइकल ब्रेसवेल बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी, 2025

42 – 1/38(10) – माइकल ब्रेसवेल बनाम पाकिस्तान, कराची, 2025

5. रचिन रवींद्र ने वनडे विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी दोनों टूर्नामेंट में ही डेब्यू मुकाबले में शतक जड़ा है. वो ऐसा करने वाले विश्व के पहले खिलाड़ी बने हैं. 

6. ICC ODI टूर्नामेंट में BAN कप्तानों के 50 से ज़्यादा स्कोर

82 – शाकिब अल हसन बनाम श्रीलंका, दिल्ली, CWC 2023

77 – नजमुल हुसैन शंटो बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी, CT 2025

55 – शाकिब अल हसन बनाम भारत, मीरपुर, CWC 2011 

7. चैंपियंस ट्रॉफी में नंबर 7 या उससे नीचे के खिलाड़ी द्वारा कई 40 से अधिक स्कोर

3 – डेनियल विटोरी

2 – एल्टन चिगुंबुरा

2 – जाकेर अली

8. ICC वनडे टूर्नामेंट में 50 से ज़्यादा रन के बिना सबसे ज्यादा स्कोर

259/9 – पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज, ढाका, सीटी 1998

244 – अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका, अहमदाबाद, सीडब्ल्यूसी 2023

243 – इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, चेन्नई, सीडब्ल्यूसी 2011

237 – आयरलैंड बनाम पाकिस्तान, एडिलेड, सीडब्ल्यूसी 2015

236/9 – बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी, सीटी 2025

9. आज बांग्लादेश की पारी में 181 डॉट गेंदें, भारत के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले मैच में 159 डॉट गेंदें, यानी दोनों मैचों में मिलाकर 56.4 ओवर डॉट गेंदें खेली हैं. 

10. न्यूजीलैंड के लिए सबसे तेज 1000 वनडे रन (पारी के हिसाब से)

22 – डेवोन कॉन्वे

24 – ग्लेन टर्नर

24 – डेरिल मिशेल

25 – एंड्रयू जोन्स

26 – रचिन रविंद्र

28 – विल यंग

11. न्यूजीलैंड के लिए वनडे में 100 से ज्यादा का स्ट्राइक रेट (न्यूनतम 1000 रन)

111.66 – ल्यूक रोंची

109.61 – रचिन रवींद्र

108.72 – कोरी एंडरसन

104.69 – कॉलिन मुनरो

12. ICC वनडे इवेंट में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा शतक

4 – रचिन रवींद्र (11 पारी)

3 – केन विलियमसन (34 पारी)

3 – नाथन एस्टल (35 पारी)

13. पाकिस्तान में लगातार सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाली टीमें

7 – भारत (2006-2008)

6 – श्रीलंका (1995-1997)

6* – न्यूजीलैंड (2023-2025)

14. चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के लिए शतक

145* – नाथन एस्टल बनाम यूएसए, द ओवल, 2004

118* – टॉम लाथम बनाम पाकिस्तान, कराची, 2025

112 – रचिन रवींद्र बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी, 2025

107 – विल यंग बनाम पाकिस्तान, कराची, 2025

102* – क्रिस केर्न्स बनाम भारत, नैरोबी, 2000 फाइनल

100 – केन विलियमसन बनाम ऑस्ट्रेलिया, एजबेस्टन, 2017 

15. 2025 में न्यूजीलैंड की वनडे जीत में POTM

मैट हेनरी

रचिन रविंद्र

ग्लेन फिलिप्स

केन विलियमसन

विल ओ’रूर्के

टॉम लाथम

माइकल ब्रेसवेल

ये भी पढ़ें: NZ vs BAN: न्यूजीलैंड की जीत के साथ मेजबान पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर, बांग्लादेश का भी बोरिया-बिस्तर पैक

16. चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप

163 – नाथन एस्टल और स्कॉट स्टायरिस बनाम यूएसए, द ओवल, 2004

136* – नाथन एस्टल और क्रेग मैकमिलन बनाम यूएसए, द ओवल, 2004

135 – नाथन एस्टल और रोजर टूज बनाम पाकिस्तान, नैरोबी, 2000

129 – टॉम लाथम और रचिन रवींद्र बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी, 2025

ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड की सेमीफाइनल में हुई एंट्री, इस दिन खेले जाएंगे मुकाबले 

HISTORY

Written By

Aditya Tiwari


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Avesh Khan
क्रिकेट

RR vs LSG मैच में चोटिल हुए आवेश खान! क्या अगले मैच से होंगे बाहर? खुद दिया अपडेट

RR vs LSG: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर आवेश खान को चोट लग गई थी. मैच के बाद उन्होंने खुद अपनी चोट पर बड़ा अपडेट दिया.

View All Shorts