Champions Trophy 2025 Playing XI: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम किया. भारत ने रोमांचक फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर तीसरी बार खिताब पर कब्जा जमाया और इस टूर्नामेंट का शानदार समापन किया. इस बार पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी कर रहा था, लेकिन उनकी टीम लीग स्टेज में ही बाहर हो गई.
इस शर्मनाक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. अब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की बेस्ट प्लेइंग इलेवन चुनी है. खास बात यह है कि उन्होंने इसमें एक भी पाकिस्तानी खिलाड़ी को जगह नहीं दी और रोहित शर्मा को कप्तान बनाया है.
रोहित शर्मा को चुना कप्तान, पाकिस्तानी खिलाड़ी को नहीं दी जगह
अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए बासित अली ने कहा, ” मैंने यह प्लेइंग इलेवन अपनी पसंद के हिसाब से चुनी है. मैंने टीमों का प्रदर्शन दुबई और गद्दाफी स्टेडियम में देखा और उसी आधार पर यह फैसला लिया.” अली ने ICC द्वारा चुनी गई प्लेइंग XI से अलग न्यूजीलैंड के मिचेल सैंटनर की जगह रोहित शर्मा कप्तान को चुना है.
उन्होंने कहा, “मैं आईसीसी द्वारा बनाई गई टीम पर निर्भर नहीं रहूंगा. मेरे कप्तान रोहित शर्मा हैं. उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया है और फाइनल में उनकी 76 रन की पारी ने मैच को एकतरफा बना दिया.” बता दें कि, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बिना कोई मैच गंवाए चैंपियन बनी थी.
विराट कोहली की जमकर की तारीफ
बासित अली ने टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की जमकर तारीफ करते हुए कहा, “नंबर-3 पर सिर्फ विराट कोहली ही हो सकते हैं. वो एक कलाकार हैं और जिस तरह का क्रिकेट उन्होंने खेला है, उसे सिर्फ एक असली क्रिकेटर ही समझ सकता है.”
कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था और पाकिस्तान के खिलाफ एक शानदार शतक जड़ा था. हालांकि, फाइनल में वह कुछ खास नहीं कर पाए, लेकिन फिर भी नंबर-3 पर उनसे बेहतर बल्लेबाज कोई नहीं है.
बासित अली की चैंपियंस ट्रॉफी XI
रोहित शर्मा (कप्तान), रचिन रवींद्र, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, वरुण चक्रवर्ती, मिचेल सेंटनर, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद शमी, मैट हेनरी.
ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी के बाद कंगाल हुआ पाकिस्तान, खिलाड़ियों की मैच फीस में हो रही बड़ी कटौती