Champions Trophy 2025: आईसीसी चैपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी को पाकिस्तान के कराची में होना है. जिसके लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. टीम इंडिया ने भी स्क्वाड का ऐलान करने के बाद अब जर्सी लांच करने की भी तैयारी शुरू कर दी है. जिसमें उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को बहुत बड़ा झटका दे दिया है. आईएएनएस की रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई ने टीम इंडिया की जर्सी पर होस्ट देश पाकिस्तान का नाम लिखने से इनकार कर दिया है.
बीसीसीआई ने हालांकि अभी तक जर्सी का आधिकारिक ऐलान नहीं किया है, जिसके कारण पीसीबी भी इसके बारें में कोई टिप्पणी करने से बच रहा है, लेकिन ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि इन रिपोर्ट्स को सुनकर पीसीबी बिल्कुल भी खुश नहीं है. भारतीय टीम एशिया कप 2023 को दोहराने के बारें में सोच रहा है.
आईसीसी के रुल को बदलने वाला है बीसीसीआई
इंटरनेशनल क्रिकेट कांउसिल का नियम है कि हर आईसीसी इवेंट के पहले सभी देशों को नई जर्सी का ऐलान करना होता है. इसके अलावा दूसरा नियम ये है कि सभी टीमों को होस्ट देश का नाम अपने जर्सी पर लिखना होगा. अब बीसीसीआई इस नियम को बदलने जा रहा है. दरअसल टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए जर्सी का लांच तो कर रही है, लेकिन वो उसमें पाकिस्तान का नाम नहीं लिखने वाली है. आईसीसी के इवेंट में ऐसा पहली बार होगा जब किसी टीम ने होस्ट देश का नाम जर्सी पर लिखने से मना किया है. विश्व कप 2023 में पाकिस्तान ने अपनी जर्सी पर भारत का नाम लिखा था.
🚨 BCCI REFUSES TO PRINT PAKISTAN NAME ON INDIA's JERSEY 🚨
– BCCI has refused to print Pakistan's name on Team India's Champions Trophy Jersey. [IANS] pic.twitter.com/q2bRwraZPs---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) January 21, 2025
एशिया कप 2023 में भी टीम इंडिया ने बदला था नियम
यह पहला मौका नहीं होगा, जब टीम इंडिया पाकिस्तान का नाम अपने जर्सी पर नहीं लिखने वाली है. इससे पहले एशिया कप 2023 के दौरान भी बीसीसीआई ने कुछ ऐसे ही नियमों के साथ छेड़छाड़ किया था. दरअसल एशिया कप 2023 भी पाकिस्तान ही होस्ट कर रहा था, जब भारतीय टीम के मैच श्रीलंका में खेले गए थे। उस टूर्नामेंट के दौरान भी टीम इंडिया की जर्सी में पाकिस्तान का नाम गायब था, हालांकि अब आईसीसी के इवेंट में ऐसा करना बड़ा दांव है. पीसीबी इसके बारें में भी आईसीसी से शिकायत कर सकता है. जहाँ पर आईसीसी के चेयनमैन जय शाह इसपर फाइनल फैसला लेंगे.
दुबई में अपने मैच खेलने वाली है टीम इंडिया
भले ही पाकिस्तान की टीम इस इवेंट को होस्ट कर रही हो, लेकिन टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले दुबई के मैदान पर ही खेलने वाली है. जहां पर भारतीय टीम का पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है. जबकि भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला 23 फरवरी को खेला जाएगा. इसके अलावा टीम इंडिया को ग्रुप स्टेज में न्यूजीलैंड के खिलाफ भी खेलना है.
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: भारत-पाकिस्तान के बीच फिर मचा बवाल, PCB ने लगाया बड़ा आरोप, जानें पूरा मामला
ये भी पढ़ें: Ranji Trophy: 10 साल बाद घरेलू क्रिकेट में रोहित शर्मा की एंट्री, रहाणे की कप्तानी में दिखाएंगे जलवा!