Champions Trophy 2025: 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होने जा रहा है. 8 टीमों के इस टूर्नामेंट से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार ऑलराउंडर मिचेल मार्श पीठ की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. इस चोट के चलते उनके आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलने पर भी संदेह है. ऑस्ट्रेलिया को चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला मुकाबला 22 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है.
मार्श का बाहर होना कंगारू टीम के लिए किसी दोहरे झटके से कम नहीं हैं, क्योंकि मीडियम पेस गेंदबाजी के साथ तूफानी बल्लेबाजी भी करने में माहिर हैं. अब देखना होगा कि उनकी जगह किसी खिलाड़ी को स्क्वाड में शामिल किया जाता है.
BGT में भी नहीं दिखा था जादू
दरअसल, मिचेल मार्श फिटनेस समस्याओं से जूझ रहे हैं. भारत के खिलाफ एससीजी टेस्ट में उन्होंने अपनी जगह गंवाई थी. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उन्होंने 7 पारियों में केवल 73 रन बनाए और गेंदबाजी में सीमित भूमिका निभाई.
BBL 2025 से भी लिया था आराम
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले मिचेल मार्श ने बिग बैश लीग (बीबीएल) के आखिरी तीन मैचों से भी आराम लिया था, ताकि मानसिक और शारीरिक रूप से तरोताजा हो सकें. हालांकि, उनकी पीठ की समस्या गंभीर बनी रही और चयनकर्ताओं ने उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर दिया.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने क्या कहा?
मिचेल मार्श की चोट को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने कहा, ‘मिचेल मार्श को निचली पीठ में दर्द की वजह से आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर कर दिया गया है. हाल के हफ्तों में उनकी स्थिति बिगड़ गई है, जिससे उन्हें लंबी रिहैब प्रक्रिया से गुजरना होगा.एनएसपी (नेशनल सिलेक्शन पैनल) उनके खेल में वापसी के लिए आगे की योजना बनाएगा.’
Australia's Mitchell Marsh has been ruled out of the Champions Trophy due to a back injury ❌
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) January 31, 2025
He is unlikely to play again this season, with his IPL stint at Lucknow Super Giants also in doubt pic.twitter.com/127Ir46Q4Y
वनडे विश्व कप 2023 में शानदार प्रदर्शन
ये वही मिचेल मार्श हैं, जिन्होंने 2023 वनडे विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाए और टूर्नामेंट में कुल 441 रन बनाए थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 109.13 और औसत 44.54 रहा था. मार्श को मार्च 2023 से वनडे में शीर्ष क्रम में भेजा जा रहा है, जहां उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी की है. हालांकि अब चैंपियंस ट्रॉफी में वो नजर नहीं आएंगे.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम इस तरह है
एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मार्नस लाबुशेन, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीवन स्मिथ, आरोन हार्डी, मिशेल मार्श (चोट के चलतेबाहर हो गए हैं), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा
ये भी पढ़ें: Who is Himanshu Sangwan: कभी Ms Dhoni की तरह रेलवे में बने टिकट कलेक्टर, अब किया Virat Kohli का शिकार