---Advertisement---

 
क्रिकेट

Champions Trophy 2025: PAK का सफर खत्म, कप्तान रिजवान ने मानी ये गलती, बोले- हमें अपनी गलतियों से’

Champions Trophy 2025, Mohammad Rizwan: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई है, जिसे लेकर टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने बड़ा बयान दिया.

Mohammad Rizwan
Mohammad Rizwan

Champions Trophy 2025, Mohammad Rizwan: पाकिस्तान को जिस बात का डर था वही हुआ. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मेजबान होने के बाद भी पाकिस्तान क्रिकेट टीम फिसड्डी रही. उसका सफर खत्म हो गया है. ग्रुप स्टेज के पहले दो मैच हारकर पहले ही सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी पाकिस्तान टीम को बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी मुकाबले में जीत से सम्मान बचाने का मौका था, लेकिन यह मैच भी बारिश की भेंट चढ़ गया. इस तरह पाकिस्तान का इस टूर्नामेंट में सफर खत्म हुआ. अब पाकिस्तान टीम के शर्मनाक प्रदर्शन को लेकर कप्तान मोहम्मद रिजवान ने भी प्रतिक्रिया दी है.

दरअसल, 27 फरवरी को रावलपिंडी में होने वाला यह मैच भारी बारिश के कारण रद्द कर दिया गया. बारिश इतनी तेज रही कि टॉस तक नहीं हो सका. इसलिए दोनों टीमों को 1-1 अंक दिया गया है. पाकिस्तान के साथ ही बांग्लादेश को एक भी जीत नसीब नहीं हुई. ग्रुप ए से भारत और न्यूजीलैंड की टीमों ने 2-2 मैच जीतकर सेमीफाइनल में एंट्री मारी है.

कप्तान मोहम्मद रिजवान ने क्या कहा?

मैच रद्द होने के बाद पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टीम के प्रदर्शन पर निराशा जताई. उन्होंने कहा ‘हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, यह निराशाजनक है. हमें अपनी गलतियों से सीखना होगा और अगले टूर्नामेंट में सुधार करना होगा. उन्होंने यह भी कहा, ‘अगर हमें शीर्ष टीमों में जगह बनानी है, तो हमें खेल की जागरूकता और पेशेवर रवैये में सुधार करना होगा.’

कई क्षेत्रों में सुधार की जरूरत है

कप्तान मोहम्मद रिजवान ने भरोसा जताया कि ‘टीम आने वाले टूर्नामेंटों में बेहतर प्रदर्शन करेगी. रिजवान ने माना किदेश और फैंस की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए उन्हें कई क्षेत्रों में सुधार की जरूरत है. बतौर कप्तान आप कुछ नहीं बस आगे की तरफ देख सकते हैं. एक कप्तान के तौर मेरे साथ जब टीम बन रही थी तो अचानक खिलाड़ी इंजर्ड हो गए और सब कुछ बर्बाद हो गया. उम्मीद करता हूं कि जो भी गलतियां हमने इस टूर्नामेंट में की हैं उसमे सुधार करेंगे. न्यूजीलैंड के सामने हमने घर में जो भी गलतियां की अब उसे आगामी न्यूजीलैंड दौरे पर उनकी टीम के सामने नहीं करेंगे और आगे बढ़ने की तरफ देखेंगे. हम अच्छा प्रदर्शन करना चाहते थे,लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं और उम्मीदें बहुत अधिक थी. हमने सबको निराश किया और खुद भी दुखी हैं.’

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान की टीम

मोहम्मद रिजवान (कप्तान) सलमान अली आगा (उपकप्तान) बाबर आजम, सऊद शकील, कामरान गुलाम, तैय्यब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, उस्मान खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी.

ये भी पढ़ें: ENG vs AFG: वो ‘बाजीगर’ जिसने परदे के पीछे से किया इंग्लैंड का ‘खेला’, अफगानिस्तान को दिलाई ऐतिहासिक जीत

ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: इज्जत भी नहीं बचा पाया पाकिस्तान, बारिश की वजह से रद्द हुआ PAK vs BAN मैच

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.