Champions Trophy 2025: पाकिस्तान की टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद बड़ा झटका तब लगा जब मैच विनर खिलाड़ी फखर जमान चोटिल होकर पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए. इस झटके के बाद भी पाकिस्तान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. अब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी होस्ट कर रही पाकिस्तान टीम को एक और बड़ा झटका लगा है.
कप्तान मोहम्मद रिजवान ने पहले मुकाबले में बड़ी गलती कर दी थी. जिसके कारण ही अब पूरी टीम को आईसीसी ने बड़ी सजा सुना दी है. पाकिस्तान की टीम पर अब दबाव और बढ़ गया है. इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान को अपना अगला मुकाबला अब टीम इंडिया के खिलाफ खेलना है.
Pakistan sanctioned after the #ChampionsTrophy opener against New Zealand.
— ICC (@ICC) February 20, 2025
Details ⬇️https://t.co/Smt9hrOZgU
पाकिस्तान टीम पर आईसीसी ने लगाया जुर्माना
न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में पाकिस्तान की टीम को 60 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने स्लो ओवर रेट से गेंदबाजी की थी. जिसके कारण ही अब आईसीसी ने उनकी टीम पर जुर्माना ठोक दिया है. पाकिस्तान की प्लेइंग 11 में शामिल सभी खिलाड़ियों पर 5% मैच फीस का जुर्माना लगा है. आईसीसी के रुल नंबर 2.22 के अनुसार अगर कोई टीम निर्धारित समय में अपने 50 ओवर नहीं पूरा करती तो उसपर हर 1 ओवर की देरी पर 5% का जुर्माना लगेगा. इस नियम के मुताबिक अगर कोई टीम 2 ओवर लेट डालती है, तो उसपर 10% का जुर्माना लगेगा.
टीम इंडिया के खिलाफ पाकिस्तान को दर्ज करनी होगी बड़ी जीत
अब पाकिस्तानी टीम को अगर इस टूर्नामेंट के नॉकआउट स्टेज में एंट्री करनी है, तो उन्हें टीम इंडिया को बड़े अंतर से हराना होगा. भारत के खिलाफ मिली हार से पाकिस्तान टीम का इस टूर्नामेंट में सफर खत्म हो जाएगा. बांग्लादेश के खिलाफ उनके आखिरी मैच को फिर कोई महत्व नहीं रहेगा.
रिजवान की टीम पाकिस्तान ने आखिरी बार टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में ही हराया था. पिछले 8 सालों में पाकिस्तान की टीम ने टीम इंडिया को एक बार भी वनडे मुकाबला नहीं हराया है. इस रिकॉर्ड के कारण भी अब होस्ट पाकिस्तान पर दबाव बढ़ गया है.
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ रचा इतिहास, महेंद्र सिंह धोनी को छोड़ दिया पीछे