Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच खेला जाएगा. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाला ये फाइनल मैच दोपहर 2:30 बजे से खेला जाएगा. इस महामुकाबले के लिए ब्रॉडकस्टर्स ने कमेंट्री पैनल का ऐलान कर दिया है. इसमें कई भारतीय दिग्गजों का नाम शामिल है.
भारत-न्यूजीलैंड खिताबी मुकाबले में हिंदी कमेंट्री पैनल में नवजोत सिंह सिद्धू, आकाश चोपड़ा, हरभजन सिंह, सुरेश रैना संजय बांगड़, जतिन सप्रू, अनंत त्यागी और वकार युनूस शामिल हैं. वहीं इंग्लिश पैनर में रवि शास्त्री, हर्षा भोगले, इयान स्मिथ, दिनेश कार्तिक, इयान बिशप, सुनील गावस्कर, एरोन फिंच और रमीज़ राजा शामिल हैं.
Two Captains, One Trophy! 🏆🔥#RohitSharma’s flair or #MitchSantner’s craft – Who will come out on top in this unmissable clash? 👀#ChampionsTrophyOnJioStar FINAL 👉 🇮🇳 🆚 🇳🇿 | SUN, 9th MAR, 1:30 PM on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi, Star Sports 2 & Sports18-1!
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 8, 2025
📺📱… pic.twitter.com/w9cdRm6KS3
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इंग्लिश कमेंट्री पैनल
- रवि शास्त्री
- हर्षा भोगले
- इयान स्मिथ
- दिनेश कार्तिक
- इयान बिशप
- सुनील गावस्कर
- एरोन फिंच
- रमीज़ राजा.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हिंदी कमेंट्री पैनल
- नवजोत सिंह सिद्धू
- आकाश चोपड़ा
- जतिन सप्रू
- हरभजन सिंह
- सुनेश रैना
- अंबाती रायडू
- संजय बांगर
- अनंत त्यागी
- वकार यूनुस
खिताबी मुकाबला होगा रोमांचक
भारत और न्यूजीलैंड की टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दूसरी बार आमने-सामने होंगी. इससे पहले ग्रुप स्टेज में 2 मार्च को दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई थी, जिसमें टीम इंडिया ने 44 रनों से शानदार जीत दर्ज की थी. दोनों टीमें एक ही ग्रुप में थीं. अब एक बार फिर से दोनों टीमें खिताबी मुकाबले में आमने-सामने होंगी. मैच काफी रोमांचक होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें:- Champions Trophy 2025: पाकिस्तानी प्लेयर को मांगनी पड़ी मांफी, भारत के खिलाफ मैच में कर दी थी बड़ी ‘गलती’