Champions Trophy 2025: भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है, जबकि मेजबान पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है. कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने दुबई में खेले गए अपने दोनों मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया, पहले बांग्लादेश को हराया और फिर चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पर बड़ी जीत दर्ज की.
अब अगर बाकी नतीजे भारत के पक्ष में रहते हैं, तो रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाला आखिरी ग्रुप मैच महज एक औपचारिकता बन सकता है, जो दोनों टीमों के लिए नॉकआउट स्टेज से पहले अभ्यास मुकाबले जैसा होगा. सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए पाकिस्तान में खेलने से इनकार करने के बाद, भारत हाइब्रिड मॉडल के तहत दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में अपने मैच खेल रहा है, जिसपर अब विवाद शुरू हो गया है. कई लोगों मानना है कि दुबई में खेलने से भारतीय टीम को फायदा होगा.
पैट कमिंस ने उठाया भारत को मिले एडवांटेज का मुद्दा
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस फिलहाल चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी टीम से बाहर हैं. कमिंस ने याहू स्पोर्ट्स ऑस्ट्रेलिया से बातचीत में बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा, “मुझे खुशी है कि टूर्नामेंट अच्छे से चल रहा है, लेकिन भारत को एक ही मैदान पर खेलने का फायदा मिल रहा है. पहले ही टीम इंडिया बेहद मजबूत है और अब उनके सभी मैच एक ही वेन्यू पर होने से उन्हें और भी एडवांटेज मिल रहा है.”
Pat Cummins says India have an advantage over other teams as they will play all their games in Dubai.#ChampionsTrophy #CT25 #TeamIndia pic.twitter.com/wV2LJUwX7V
---Advertisement---— Circle of Cricket (@circleofcricket) February 24, 2025
बता दें कि, कमिंस अगले महीने 22 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की अगुआई करते हुए मैदान पर वापसी करेंगे. कमिंस ने पिछले सीजन में SRH को फाइनल तक पहुंचाया था, जहां वे कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से हार गए थे.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत का शानदार प्रदर्शन
भारतीय टीम ने अब तक टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है. पहले मैच में बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया, जहां शुभमन गिल ने शानदार शतक लगाया था. वहीं, दूसरे मुकाबले में चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को भी 6 विकेट से मात दी. इस मैच में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने नाबाद 100 रनों की शतकीय पारी खेली. भारतीय टीम ने 242 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 42.3 ओवर में 4 विकेट खोकर 244 रन बना लिए.
विराट ने 111 गेंदों में नाबाद 100 रन बनाए, जबकि श्रेयस अय्यर ने 67 गेंदों में 56 रन की पारी खेली. गेंदबाजी में भी टीम इंडिया ने दमदार प्रदर्शन किया. हार्दिक पंड्या ने 2 विकेट चटकाए, जबकि कुलदीप यादव ने 3 विकेट लिए. इस करारी हार के बाद मेजबान पाकिस्तान इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है. पाकिस्तान को पहले मैच में भी न्यूजीलैंड के खिलाफ 60 रनों से हार मिली थी.
ये भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: भारत से करारी हार के बाद पाकिस्तान टीम में हड़कंप, कोच और सपोर्ट स्टाफ पर गिरी गाज!