---Advertisement---

 
क्रिकेट

Rashid Khan: इतिहास रचने से बस 2 कदम दूर हैं राशिद खान, पहली बार होगा ये कमाल

Rashid Khan: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 26 फरवरी को ग्रुप बी में अफगानिस्तान और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने होंगी. इस मैच में  राशिद खान एक बड़ा रिकॉर्ड बना सकते हैं.

Rashid Khan
Rashid Khan

Rashid Khan: राशिद खान किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. इस खिलाड़ी ने पूरी दुनिया में अपनी लेग स्पिन का जलवा बिखेला हुआ है. उन्होंने एक से बढ़कर एक दिग्गजों को आउट किया. अब चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान टीम के लीड स्पिनर हैं. उनकी टीम को 26 फरवरी यानी आज इंग्लैंड के खिलाफ ग्रुप स्टेज का मुकाबला खेलना है. इस मैच में राशिद के बाद पास इतिहास रचने का मौका है. इसके लिए उन्हें सिर्फ 2 विकेट की जरूरत है. अगर राशिद दो विकेट लेने में सफल रहते हैं तो अफगानिस्तान क्रिकेट इतिहास में बड़ा कमाल होगा.

दरअसल, अफगानिस्तान के स्टार गेंदबाज राशिद खान इस मुकाबले में एक बड़ा रिकॉर्ड बना सकते हैं. उनके ननाम वनडे में 198 विकेट हैं. अगर वह इस मैच में 2 विकेट लेते हैं, तो वनडे फॉर्मेट में 200 विकेट लेने वाले अफगानिस्तान के पहले गेंदबाज बन जाएंगे. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर  मोहम्मद नबी का नाम है, जिन्होंने वनडे में 174 विकेट लिए हैं.

अफगानिस्तान के टॉप गेंदबाज (वनडे में)

---Advertisement---
  • राशिद खान- 198 विकेट
  • मोहम्मद नबी- 174 विकेट
  • दवलत जादरान- 115 विकेट
  • मुजीब उर रहमान- 101 विकेट
  • गुलबदीन नईब:- 73 विकेट

दोनों टीमों के लिए करो या मरो का मुकाबला

अफगानिस्तान को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मुकाबले में 107 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं इंग्लैंड भी अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया से हार चुका है. ऐसे में दोनों टीमों के लिए यह करो या मरो का मुकाबला है, क्योंकि जीतने वाली टीम सेमीफाइनल की रेस में बनी रहेगी, जबकि हारने वाली टीम का सफर यहीं खत्म हो जाएगा. साल 2023 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 69 रनों से हराया था. इसलिए यह मैच रोमांचक होने की उम्मीद है, जिसमें राशिद खान पर सबकी नजर रहने वाली है.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

इंग्लैंड- जॉस बटलर (कप्तान), फिल सॉल्ट, बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टन, जोफ्रा आर्चर, रेहान अहमद, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), आदिल रशीद और मार्क वुड।

अफगानिस्तान– हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), गुलबदीन नईब, मोहम्मद नबी, राशिद खान, अजमतुल्लाह उमरजई, फजलहक फारूकी और नूर अहमद.

ये भी पढ़ें: CT 2025: सुनील गावस्कर ने बाबर आजम को दी ये खास सलाह, अगर मान ली तो फिर होगी रनों की बारिश!

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.