---Advertisement---

क्रिकेट

Champions Trophy 2025, ENG vs AUS: मुकाबले में कुल 20 बड़े रिकॉर्ड, जोश इंग्लिश और बेन डकेट ने रच दिया इतिहास 

Champions Trophy 2025, ENG vs AUS, Stats Report: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के चौथे मुकाबले में स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इंग्लैंड की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 351 रन बनाए.

Champions Trophy 2025 ENG vs AUS stats report A total of 20 big records in the match
Champions Trophy 2025 ENG vs AUS stats report A total of 20 big records in the match

Champions Trophy 2025, ENG vs AUS, Stats Report: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के चौथे मुकाबले में स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इंग्लैंड की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 351 रन बनाए. ऑस्ट्रेलियन टीम ने 352 रनों के लक्ष्य का पीछा बेहद आसानी से करते हुए 5 विकेट से मैच जीत लिया.  

इस मुकाबले में गेंदबाजों के लिए कुछ भी नजर नहीं आया, लेकिन बल्लेबाजों ने रिकॉर्ड बना डाला. इंग्लैंड की ओर ने बेन डकेट का बल्ला गरजा तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश इंग्लिश ने कमाल का प्रदर्शन किया. इन दोनों खिलाड़ियों की वजह से मुकाबले में कुल 16 बड़े रिकॉर्ड्स बने.

---Advertisement---

 यहां पर देखें मैच में बने सभी रिकॉर्ड्स 

1. जो रूट ने वनडे करियर का 41वां अर्धशतक जड़ा है. 

---Advertisement---

2. पाकिस्तान में सबसे ज्यादा व्यक्तिगत वनडे स्कोर

188*गैरी कर्स्टन बनाम यूएई रावलपिंडी 1996

181 विवियन रिचर्ड्स बनाम श्रीलंका कराची 1987

180*फखर जमान बनाम न्यूजीलैंड रावलपिंडी 2023

165 बेन डकेट बनाम ऑस्ट्रेलिया लाहौर 2025

161 एंड्रयू हडसन बनाम नेट रावलपिंडी 1996

3. चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा स्कोर

351/8 इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया लाहौर 2025

347/4 न्यूजीलैंड बनाम अमेरिका द ओवल 2004

338/4 पाकिस्तान बनाम भारत द ओवल 2017

331/7 भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका कार्डिफ़ 2013

323/8 इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका सेंचुरियन 2009

4. मार्क वुड ने स्टीव स्मिथ को 10 वनडे मैच में 4 बार पवेलियन भेजा है.  

5. मैथ्यू शॉर्ट ने अपने वनडे करियर का दूसरा अर्धशतक जड़ा है. 

6. बेन डकेट ने अपने वनडे करियर का तीसरा शतक जड़ा है. 

7. जोश इंग्लिश ने अपने वनडे करियर का पहला शतक जड़ा है. 

8. बेन डकेट चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में एक पारी में सबसे रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. डकेट ने 165 रनों की पारी खेली, उन्होंने नाथन एशले के 145 रनों का रिकॉर्ड तोड़ा है. 

9. एलेक्स कैरी ने अपने वनडे करियर का 11वां पचासा जड़ा है. 

10. बेन डकेट चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में 150 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. 

11. चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ी साझेदारी

252* शेन वॉटसन – रिकी पोंटिंग बनाम इंग्लैंड सेंचुरियन 2009 (दूसरा विकेट)

146 जोश इंग्लिश – एलेक्स कैरी बनाम इंग्लैंड लाहौर 2025 (पांचवां विकेट)

128 शेन वॉटसन – कैमरुन व्हाइट बनाम न्यूजीलैंड सेंचुरियन 2009 (तीसरा विकेट)

12. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अब तक 4 मैच खेले गए हैं, जिसमें 7 शतक लग चुके हैं. 

13. ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनों फॉर्मेट में शतक

शेन वॉटसन

ग्लेन मैक्सवेल

डेविड वार्नर

जोश इंग्लिश

14. चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे तेज शतक (गेंदों के हिसाब से)

77 वीरेंद्र सहवाग बनाम इंग्लैंड कोलंबो आरपीएस 2002

77 जोश इंग्लिश बनाम इंग्लैंड लाहौर 2025 *

80 शिखर धवन बनाम दक्षिण अफ्रीका कार्डिफ 2013

87 तिलकरत्ने दिलशान बनाम दक्षिण अफ्रीका सेंचुरियन 2009

15. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में 2009 के बाद पहली जीत दर्ज की है. 

ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025, PAK vs IND: रोहित या रिजवान किसकी टीम दुबई में मचाएगी घमासान, जानिए दोनों टीमों की ताकत और कमजोरी!

16 TO 20. ऑस्ट्रेलिया ने 352 रनों का पीछा किया

– चैंपियंस ट्रॉफी में पहली और दूसरी पारी में सबसे बड़ा स्कोर

– ICC वनडे इवेंट में सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा

– ऑस्ट्रेलिया द्वारा दूसरा सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा

– इंग्लैंड के खिलाफ सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा 

– पाकिस्तान की धरती पर दूसरा सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा 

ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025, PAK vs IND: Virat Kohli को लगी चोट, जानिए पाकिस्तान के खिलाफ खेलेंगे या नहीं?

HISTORY

Written By

Aditya Tiwari


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Pak Team
क्रिकेट

Champions Trophy के बाद PCB ने बनाया नया एक्शन प्लान

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद खिलाड़ियों की मैच फीस में 90 प्रतिशत की कटौती का निर्णय लिया है. इसके साथ ही बोर्ड ने डोमेस्टिक खिलाड़ियों को मिलने वाली सुविधाओं में भी कमी की है.

View All Shorts