Champions Trophy 2025: सेमीफाइनल में जगह पक्की करने उतरेगी साउथ अफ्रीका की टीम, क्या इज्जत बचा पाएगी इंग्लैंड?
SA vs ENG: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए होने वाले सेमीफाइनल के लिए 4 टीमें लगभग तय हो चुकी हैं. साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ होने वाला मैच महज एक औपचारिकता भर है. इंग्लैंड की टीम इस मैच में जीत हासिल कर टूर्नामेंट को खत्म करना चाहेगी.
Champions Trophy 2025: साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच 1 मार्च को ग्रुप बी का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा. दोनों ही टीमों के लिए ये मैच महज औपचारिकता का काम करेगा. इंग्लैंड इस टूर्नामेंट में दोनों ही मैच हारकर बाहर हो चुकी है. साउथ अफ्रीका की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच मैच रद्द होने की वजह से सेमीफाइनल का टिकट लगभग पक्का हो चुका है. साउथ अफ्रीका अगर इस मैच में जीत हासिल कर लेती है तो सीधे तौर पर सेमीफाइनल में एंट्री कर लेगी. ये मैच बटलर के लिए भी इंग्लैंड के कप्तान के तौर पर आखिरी मैच होगा.
Australia etch their name in the semi-finals of another ICC event 👊 #ChampionsTrophy pic.twitter.com/q5rrn6aX7P
---Advertisement---— ICC (@ICC) February 28, 2025
इज्जत बचाने उतरेगा इंग्लैंड
साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले मैच में इंग्लैंड की टीम अपनी इज्जत बचाने के लिए उतरेगी. इंग्लैंड इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं जीत पाई है. इस मैच में जीत हासिल कर इंग्लैंड अपनी साख बचाने के लिए खेलती हुई नजर आएगी. बटलर के लिए इंग्लैंड के कप्तान के तौर पर ये मैच आखिरी होगा. प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो इंग्लैंड की टीम सबसे आखिरी पायदान पर है.
सेमीफाइनल में अफ्रीका की जगह पक्की
ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच मैच रद्द होने के बाद साउथ अफ्रीका की टीम लगभग सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. साउथ अफ्रीका की टीम अगर इस मैच में जीत हासिल कर लेती है तो पहले पायदान पर प्वाइंट्स टेबल में खत्म करेगी. हार के बाद भी टीम के दूसरे नंबर पर बने रहने की संभावना है. बवुमा की कप्तानी में टीम लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
साउथ अफ्रीका: रेयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), टोनी डी जोरजी, टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, वियान मुल्डर, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी
इंग्लैंड: फिल साल्ट, बेन डकेट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड
ये भी पढ़िए- Champions Trophy 2025: AFG vs AUS मैच में बारिश ने फंसाया पेंच, रद्द हुआ मैच तो कौन खेलेगा सेमीफाइनल?