---Advertisement---

 
क्रिकेट

Champions Trophy 2025: लगातार 2 जीत के बाद भी टीम इंडिया की सेमीफाइनल में सीट पक्की नहीं! ऐसे बिगड़ सकता है पूरा खेल

Champions Trophy 2025: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने पहले दोनों मुकाबले जीत लिए हैं. अधिकतर फैंस का मानना है कि टीम इंडिया ने अब सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है, लेकिन अभी ऐसा नहीं हुआ है.

Champions Trophy 2025 Even after 2 consecutive wins Team India's place in the semi-finals is not confirmed!
Champions Trophy 2025 Even after 2 consecutive wins Team India's place in the semi-finals is not confirmed!

Champions Trophy 2025: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने पहले दोनों मुकाबले जीत लिए हैं. अधिकतर फैंस का मानना है कि टीम इंडिया ने अब सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है, लेकिन अभी ऐसा नहीं हुआ है. सेमीफाइनल में अभी तक टीम इंडिया की सीट पूरी तरह से पक्की नहीं हुई है.  

ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीमें मौजूद हैं. जहां पर टीम इंडिया फिलहाल पॉइंट्स टेबल में टॉप पर चल रही है. वहीं पाकिस्तान की टीम लगातार 2 मैच हारकर सबसे नीचे नजर आ रही है. न्यूजीलैंड की टीम नंबर 2 पर नजर आ रही है. 

---Advertisement---

टीम इंडिया के लिए सेमीफाइनल की राह नहीं है आसान 

लगातार 2 मैचों में जीत दर्ज करके टीम इंडिया के अब 4 पॉइंट हो गए हैं. बांग्लादेश की टीम ने अगर न्यूजीलैंड को हरा दिया तो उनके 2 पॉइंट हो जाएंगे. इसके साथ ही वो आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर 4 पॉइंट पूरे कर सकते हैं. वहीं न्यूजीलैंड की टीम भी 4 पॉइंट तक पहुंच सकती है. 

---Advertisement---

पाकिस्तान को हरा चुकी न्यूजीलैंड की टीम फिलहाल 2 पॉइंट के साथ नंबर 2 पर मौजूद है. बांग्लादेश के खिलाफ हारने के बाद अगर न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को हरा दिया तो उनके 4 पॉइंट हो जाएंगे. ऐसे में ग्रुप ए में 3 टीमें ऐसी होंगी, जिनके 4-4 पॉइंट होंगे. इस तरह की स्थिति आने के बाद ज्यादा नेट रन रेट वाली 2 टीमें ही सेमीफाइनल में एंट्री करेगी. 

ये भी पढ़ें: PAK vs IND: बीच मैच बदल गए हालात और जज्बात, पाकिस्तान बन गया हिंदुस्तानी! वीडियो ने मचाई सनसनी

इस दिन टीम इंडिया लीग स्टेज में खेलेगी अपना आखिरी मुकाबला 

भारतीय टीम लीग स्टेज में अपना आखिरी मुकाबला 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी. हालांकि इस टूर्नामेंट को मजेदार सिर्फ बांग्लादेश की टीम ही बना सकती है. नजमुल हुसैन शंटो की टीम अगर न्यूजीलैंड को बुरी तरह से हरा देती है, तो आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 भी बेहद रोमांचक बन जाएगा. ग्रुप बी भी मौजूदा समय में बेहद रोमांचक नजर आ रहा है. पाकिस्तान टीम की भी उम्मीदें बांग्लादेश टीम के साथ लगी हुई है. 

ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025 के फाइनल में अभी भी हो सकता है IND vs PAK, बस रोहित की सेना कर दे यह काम!

HISTORY

Written By

Aditya Tiwari


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.